डीएनए हिंदी: विश्व-प्रसिद्ध शिक्षक आचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti ) ने कई लोगों का मार्ग दर्शन किया था. मौर्य वंश की स्थापना में आचार्य चाणक्य का बहुत बड़ा योगदान दिया था. आज भी उन्हें श्रेष्टतम विद्वानों में गिना जाता है. आचार्य चाणक्य द्वारा रचित चाणक्य नीति में भी कई ऐसी बातों को बताया गया है जिनसे व्यक्ति जीवन में सफलता को हासिल कर सकता है. आचार्य चाणक्य की इन नीतियों का अध्ययन केवल देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी किया जाता है. राजनीति और रणनीति के लिए आचार्य की नीतियों को आज भी बहुत फायदेमंद बताया गया है. आज चाणक्य नीति ( Chanakya Niti on Friendship ) के इस भाग में आइए जानते हैं किन लोगों के साथ रहने से हो सकता है आपका जीवन बर्बाद.
दुर्जन से दूर रहें
आचार्य चाणक्य के अनुसार एक दुर्जन और एक सांप मे यहीं अंतर है कि सांप किसी व्यक्ति को तभी डसता है जब उसे अपनी जान का खतरा महसूस होता है लेकिन दुर्जन व्यक्ति पग-पग पर हानि पहुंचाने की कोशिश करता है.
बुरे स्थान में रहने वालों से न करें दोस्ती- Chanakya Niti
आचार्य चाणक्य के अनुसार मनुष्य को ऐसे व्यक्ति से मित्रता नहीं करनी चाहिए जो बुरे स्थान पर रहता है. वह इसलिए क्योंकि वह खुद भी उस बुराइयों से दूर नहीं रह पाता है. इसका असर आपके जीवन पर भी पड़ता है.इसलिए सलाह यह दी जाती है कि अच्छे स्थान पर रहने वाले लोगों के साथ ही दोस्ती करें. उनका प्रभाव आप पर भी पड़ेगा.
Chanakya Niti: छात्रों के लिए ये सभी आदतें बन सकती है पतन का कारण, रहें दूर
जिनका व्यवहार बड़ों से अच्छा न हो
जिनका स्वभाव अच्छा न हो वह हर समय तिरस्कार ही झेलते हैं. इसलिए आचार्य चाणक्य ने बताया है कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करता हो और बड़े-बुजुर्गों की आदर ना करता हो ऐसे लोगों के साथ रहना आप पर भी प्रभाव डालेगा.
जो लोग देखते हैं सिर्फ अपना स्वार्थ- Chanakya Niti
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि अपना स्वार्थ देखने वाले लोग कभी भी अच्छे मित्र बनने योग्य नहीं होते हैं. बल्कि ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए और अगर ऐसा कोई जो आपके संपर्क में है तो उससे हमेशा सतर्क रहना चाहिए.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की इन नीतियों से नहीं होगी धन की हानि
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Chanakya Niti: ऐसे लोगों का साथ कर सकता है आपका जीवन बर्बाद