डीएनए हिंदी: Chanakya Niti for Youth- युवाओं को देश का धन माना जाता है. युवाओं के कारण कि देश प्रगति और सफलता के मार्ग पर निरंतर बढ़ते रहता है. जिस देश में शिक्षित, व्यवहार में निपुण और अनुशासित युवा रहते हैं वह देश कभी असफलता का मुंह नहीं देखता है. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति के माध्यम से इसी बात को समझाने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया है कि युवा कैसे देश को गौरवान्वित कर सकते हैं. भारत में ऐसे कई युवाओं (International Youth Day 2022) ने जन्म लिया जिनके कारण आज विश्व पटल पर देश गौरवान्वित महसूस करता है. चाणक्य नीति के इस भाग में आइए जानते हैं किस प्रकार के युवा देश के लिए महत्वपूर्ण होता है और राष्ट्र की उन्नति के लिए काम करते हैं.

युवा अवस्था में मेहनत से नहींं भागना चाहिए (Chanakya Niti Motivation)

चाणक्य नीति के अनुसार युवा ही बदलाव और उन्नति रास्ता बनाते हैं. आलसी, चिंतन हीन, अशिक्षित, अनुशासन हीन युवा राज्य, देश और परिवार को अंधकार में झोंक देता है. युवाओं को हमेशा आलस्य का त्याग करना चाहिए और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी साधना करनी चाहिए. समाज व परिवार के लोगों को गौरवान्वित महसूस करवाना चाहिए और इस देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए. जो युवा किसी कारणवश भटक चुके हैं उन्हें भी मार्ग पर लाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: अच्छा खाना होता है ज़हर की तरह, ऐसा क्यों कह दिया आचार्य चाणक्य ने?

युवाओं को त्याग देनी चाहिए यह आदतें (Chanakya Niti in Hindi)

चाणक्य नीति के अनुसार झूठ घोर पाप के बराबर है. इसलिए युवाओं को झूठ बोलना त्याग देना चाहिए. ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता हासिल करते हैं और परिवार व समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं. इसके साथ युवाओं को अपने कर्तव्यों का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे वह अपने लक्ष्य पर निरंतर आगे बढ़ सकता है और सफलता हासिल कर सकता है. जो व्यक्ति पत-भ्रष्ट हो जाता है उसे ना तो समाज में और ना ही परिवार में सम्मान प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: दुश्मन से दूर रहें न रहें पर स्वार्थियों से ज़रूर दूर रहें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chanakya niti know on International Youth Day 2022 how youth should work to be successful
Short Title
चाणक्य के अनुसार युवाओं को ज़रूर फॉलो करनी चाहिए ये कुछ बातें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chanakya Niti, Chanakya Niti motivation in Hindi, Chanakya Niti for Youth, International Youth Day 2022, Success gyan By Chanakya, Chanakya Niti in Hindi, चाणक्य नीति, हिंदी में चाणक्य नीति प्रेरणा, युवाओं के लिए चाणक्य नीति, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2022
Caption

Chanakya Niti, Chanakya Niti motivation in Hindi, Chanakya Niti for Youth, चाणक्य नीति

Date updated
Date published
Home Title

International Youth Day 2022: चाणक्य के अनुसार युवाओं को ज़रूर फॉलो करनी चाहिए ये कुछ बातें