डीएनए हिन्दी: आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) के नीतियों को आज भी बड़ी गंभीरता से पढ़ा जाता है. उनके द्वारा रचित चाणक्य नीति को जीवन के कई गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए जाना जाता है. आचार्य चाणक्य ने गुस्से पर भी कई नीतियों का निर्माण किया है. उनके अनुसार गुस्सा कई प्रकार के नकारात्मक शक्तियों को लाता है.

माना ये जाता है कि गुस्से में व्यक्ति के बने-बनाएं काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए इसपर काबू रखना बहुत जरूरी होता है. चाणक्य नीति के इस भाग में आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने किन 4 लोगों से विवाद करने से मना किया है. 

'मतिमत्सु मूर्ख मित्र गुरुवल्लभेषु विवादो न कर्तव्य:'

परिजन से न करें विवाद

अच्छे-बुरे वक्त में परिजन ही काम आते हैं. आचार्य ने परिजनों से विवाद करने को बहुत बुरा बताया है. ऐसे में व्यक्ति को जीवनभर पछतावा हो सकता है. इसलिए व्यक्ति को परिजनों का हमेशा आदर करना चाहिए. 

Chanakya Niti: मूर्ख व्यक्ति से विवाद पड़ेगा आप पर ही भारी

मूर्ख व्यक्ति से विवाद करना खुदके पैर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. आचार्य चाणक्य के अनुसार मूर्ख व्यक्ति से विवाद या बहस करना समय की बर्बादी है. वह इसलिए क्योंकि मूर्ख व्यक्ति अपने बातों को मनवाने के लिए किसी भी हद तक झूठ या भ्रम का सहारा ले सकता है. इससे वे अपने आपको तो मूर्ख साबित करते ही हैं इसके साथ आपकी छवि पर बुरा असर पड़ता है. 

Chanakya Niti: ऑफिस में आचार्य चाणक्य की इन बातों का करें पालन, लोग फ़ैन हो जाएंगे

मित्र से विवाद बढ़ा सकता है मुश्किल

मित्र ही एक ऐसा व्यक्ति है जिसके साथ आप अपने सभी विचार साझा करते हैं. ऐसे में उनसे विवाद करना या झगड़ा मोल लेना आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है. इसके साथ आप अपना वह साथी भी खो सकते हैं जिसके साथ आपने हर पर हसते-खेलते एक साथ बिताए हैं. 

Chanakya Niti: गुरु से विवाद है अज्ञानता की निशानी

गुरु का स्थान व्यक्ति के जीवन में सबसे ऊंचा होना चाहिए. यह वही हैं जो एक व्यक्ति को अज्ञानता से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं. उनसे विवाद करना आपके जीवन पर काले दाग के समान होगा. 

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के इन श्लोकों में छिपे हैं जीवन में सफलता के रहस्य

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chanakya Niti Controversy with these 4 people can be heavy on you
Short Title
Chanakya Niti: इन 4 लोगों से विवाद पड़ सकता है आप पर ही भारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chanakya niti, Chanakya Niti Quotes, चाणक्य नीति, चार लोगों ने विवाद न करें, किन लोगों से ना करें झगड़ा, chanakya niti hindi, acharya chankya ki niti, chanakya ji ki niti
Caption

चाणक्य नीति

Date updated
Date published
Home Title

Chanakya Niti: इन 4 लोगों से विवाद पड़ सकता है आप पर ही भारी