डीएनए हिंदी: आचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti ) को विश्व के महानतम गुरुओं में गिना जाता है. उनके द्वारा बनाई गई नीतियों को आज भी बड़ी गहराई से पढ़ा जाता है. कौटिल्य के नाम से प्रख्यात आचार्य चाणक्य की नीतियों कोई व्यक्ति समझ लेता है तो वह जीवन सफल हो जाता है. अर्थशास्त्र, राजनीति कृषि, समाजनीति जैसे विषयों पर आचार्य चाणक्य की पकड़ पड़ी मजबूत थी. चाणक्य नीति में आचार्य ( Acharya Chanakya ) ने इन्हीं नीतियों पर विस्तार से विवरण दिया है. आचार्य ने धन के विषय में भी बहुत सी बातें बताई है. अगर कोई व्यक्ति बातों को समझ लेता है तो वह किसी भी कष्ट को दूर कर सकता है. चाणक्य नीति के इस भाग में आइए जानते हैं कि किन कार्यों को करने से मनुष्य का नाश निकट आ जाता है.

धन जिसे अनैतिक रूप से कमाया गया

चाणक्य के अनुसार दूसरों को हानि देकर या पीड़ा पहुंचा कर जो धन अर्जित किया जाता है वह मनुष्य के लिए बहुत कष्टदायक होता है इसलिए ऐसे धन को नहीं कमाना चाहिए. मनुष्य को जीवन में परिश्रम लगन और बुद्धिमानी से धन कमाना चाहिए.

ज्ञानियों का आदर न करना

चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति मूर्खों की पूजा करता है. वह कभी भी धन अर्जित नहीं कर सकता है. इसलिए आचार्य चाणक्य ने कहा है कि ज्ञानियों का सम्मान करना चाहिए और उनसे ज्ञान लेना चाहिए. वह इसलिए क्योंकि ज्ञान से बड़ा धन और कुछ नहीं है.

Chanakya Niti: शत्रुओं पर इस तरह पा सकते हैं विजय, चाणक्य नीति की इन बातों का रखें ध्यान

धन का सम्मान ना करना 

जो व्यक्ति अन्न की बर्बादी करता है या धन को सम्मान नहीं देता है वह कभी भी सफल नहीं हो पाता है. इसलिए भक्ति को अन्य का अपमान नहीं करना चाहिए इससे सुख समृद्धि आती है.

सही जगह धन ना खर्च करना 

जो व्यक्ति सही जगह धन नहीं खर्च करता है उसके घर में हर समय क्लेश‌ की स्थिति बनी रहती है इसलिए सही कार्यों में धन खर्च करने से सुख और समृद्धि आती है. 

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: विद्यार्थियों के लिए वरदान हैं आचार्य चाणक्य की ये खास बातें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chanakya Niti asks one to avoid these few things to avoid destruction in life
Short Title
Chanakya Niti: न करें ये कुछ काम ताकि ज़िंदगी में न हो कोई गड़बड़
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chanakya, Chanakya niti, Chanakya niti for money, Chanakya quotes, Chanakya sloka, Chanakya neeti, Chanakya thoughts, Chanakya vichar, chanakya vichar, money tips, चाणक्य नीति, chanakya niti about money
Caption

चाणक्य नीति 

Date updated
Date published
Home Title

Chanakya Niti: न करें ये कुछ काम ताकि ज़िंदगी में न हो कोई गड़बड़