रमजान का पाक महीना पूरा होने को है. इस पाक महीने में मुस्लिम लोग 30 दिनों तक साफ मन से रोजा रखते हैं और अल्लाह ताला की इबादत करते हैं. रमजान (Ramadan) के आखिरी दिन चांद दिखने के साथ ही ईद की तारीख तय की जाती है. ईद (Eid) अल्लाह की इबादत का सबसे बड़ा दिन जिसे मुस्लिम लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. ईद की तैयारियां लोग कुछ समय पहले से ही शुरू कर देते हैं. ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं. भारत में 3 मई को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. इस खास दिन आप इन खूबसूरत तस्वीरों और संदेशों के जरिए अपनों को ईद की मुबारकबाद और बधाई दे सकते हैं.


अच्छा करना चाहता हूं, दूसरों का भला करना चाहता हूं,

इस ईद पर आपसे मिलकर, ईद मुबारक कहना चाहता हूं.

Eid wishing card

 

रात को नया चांद मुबारक, 
चांद को चांदनी मुबारक, 
फलक को सितारे मुबारक, 
सितारों को बुलन्दी मुबारक, 
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक. 

Eid wishing card

 

ईद मुबारक हो आपको ,
ढ़ेर सारी खुशियां और दौलत मिले आपको.

Eid wishing card

 

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक.

Eid wishing card

 

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक.

Eid wishing card

 

खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चहरे से मुस्कान,
हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.
चांद रात मुबारक !

Eid wishing card

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
हमने आपको ये पैगाम भेजा है.

Eid wishing card

 

हर खुशी आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी,
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए. 
ईद मुबारक !

Eid wishing card

Url Title
best eid mubarak wishes greetings card messages quotes share with your friend and family
Short Title
इन बेहतरीन संदेशों से अपनों को करें ईद मुबारक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Eid al-Fitr
Date updated
Date published