डीएनए हिंदी: ज्योतिष(Astrology) शास्त्र के अनुसार राशि परिवर्तन से व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जिसका असर जातक के मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक जीवन पर पड़ता है. सभी ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर करता है, वहीं 29 अप्रैल को शनि देव(Shani Dev) कुंभ राशि में गोचर(Shani Transit) करने वाले हैं. यदि हम गति की बात करें तो शनि देव सबसे धीमी गति से गोचर करते हैं और इसलिए यह गोचर(Transit) ढाई साल में पूर्ण होगा. यही कारण है कि शनि देव कुंभ में 30 साल बाद गोचर करेंगे. इस गोचर से इन 3 राशि के जातकों की किस्मत बदल जाएगी. जानते हैं आगे:

मेष राशि(Aries)

शनि गोचर से मेष राशि के जातकों के लिए 29 अप्रैल से अच्छे दिनों की शुरुआत होने जा रही है. 11 भागों में शनि देव गोचर करेंगे जिससे आपको स्थान लाभ और अच्छी आमदनी का योग बन रहा है. यही कारण है कि इस गोचर से आपको व्यापर में धन लाभ होने कि संभावनाएं बढ़ जाएंगी. साथ ही नई बिजनेस डील्स आपके द्वार पर दस्तक दे सकती है. मेष राशि के दशम भाव के स्वामी हैं शनि देव, इसलिए तरक्की मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. यात्रा से भी धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, इसलिए निवेश करने के लिए यह अच्छा समय होगा.

यह भी पढ़ें: Daily Horoscope: अत्यंत शुभ है आज का दिन, मन में चाहा तो बन जाएगा हर काम, पढ़ें अपना राशिफल

वृषभ राशि(Taurus)

ज्योतिष विद्वानों के अनुसार शनि देव वृषभ राशि के दशम भाव में गोचर करेंगे, जिससे जातक को धन लाभ, करियर में उन्नति और जॉब का स्थान बदलने का योग बन रहा है, जो आपके लिए लाभदायक होगा. नया व्यापार आरम्भ करने के लिए यह समय बिल्कुल अनुकूल है. साथ ही आपको कार्यस्थल पर आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यह गोचर जातकों के लिए कई मायने में शुभ है. 

यह भी पढ़ें: Gem Stone: पहन रहे हैं हीरा या नीलम तो जरूर फ़ॉलो करें ये नियम

धनु राशि(Sagittarius)

शनि गोचर धनु राशि के जातकों के लिए एक वरदान के समान है. वह इसलिए क्योंकि इस गोचर से आपको साढ़ेसाती से मुक्ति प्राप्त होगी. साथ ही तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे. इस गोचर से आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा में बढ़त होगी. यदि आप किसी पुराने रोग से जूझ रहे हैं तो उससे भी आपको मुक्ति मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
astrology zodiac signs luck will be change due to the transit of Shani know
Short Title
शनि गोचर के प्रभाव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शनि गोचर के प्रभाव
Caption
शनि गोचर
Date updated
Date published