डीएनए हिंदी: ज्योतिष (Astrology) में सभी राशि के लोगों के लिए स्वभाव और भविष्य निर्धारित है. किसी व्यक्ति के सितारों के आधार पर उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य का आंकलन किया जाता है. हमारा स्वभाव हमारे जीवन में मुख्य किरदार निभाता है. किसी का स्वभाव कोमल होता है तो किसी का गुस्सैल. हमारे स्वभाव का असर हमारे निजी जीवन पर भी पड़ता है. आज हम कुछ ऐसे राशि (Zodiac Sign) के लोगों की बात करेंगे, जो स्वभाव से थोड़ा गुस्सैल या घमंडी (Attitude problem) होते हैं इसी वजह से अपने ही पैर कुल्हाड़ी मार बैठते हैं. 

सिंह राशि (Leo)

ज्योतिष शस्त्र में यह बताया गया है कि सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. इस राशि के जातकों को कम समय में बहुत कुछ मिल जाता है. जिस वजह से इनमें अहंकार की भावना उत्पन्न होने लगती है. ऐसे में जब राहु और केतु जिन्हें पाप ग्रह भी कहा जाता है, की नजर इन जातकों पर पड़ती है तो व्यक्ति अपने गुस्से पर काबू रखने में सक्षम नहीं हो पाता है. ऐसी स्थिति में वह गुस्से में कुछ ऐसे कदम उठा लेता है, जिससे वह खुद का ही नुकसान कर बैठता है. सिंह राशि (Leo) के व्यक्ति को जितना हो सके उतना अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए, नहीं तो वे खुद ही मुसीबत को न्यौता दे देंगे.

उपाय: ऐसे लोग रविवार के दिन सूर्य भगवान की पूजा जरूर करें.

यह भी पढ़ें: Mesh Sankranti 2022: पंजाब में बैसाखी तो असम में Bihu, जानिए इस पर्व का महत्व और पूजा विधि

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों को भी गुस्सा बहुत जल्दी आता है. साथ ही इनके गुस्से को शांत करना बहुत मुश्किल होता है. बात दें कि इस राशि (Scorpio) का स्वामी ग्रह मंगल है और मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सेनापति बताया गया है. इस राशि के लोगों को दूसरों को निर्देश या आदेश देना पसंद होता है. ऐसे में अशुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ने से ये गुस्से में अपने लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेते हैं. लोग इसी कारण से इनसे दूर रहते हैं. यही कारण है कि इन राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर चलने की आवश्यकता है. 

उपाय: वाणी में मधुरता और स्वभाव में विनम्रता लाएं. 

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के स्वामी शनि देव (Shani Dev) हैं. ज्योतिष के अनुसार इस राशि वाले लोगों की कुंडली में शनि देव के अशुभ प्रभाव पड़ने से व्यक्ति का क्रोध लगातार बढ़ता जाता है. साथ ही इस राशि के लोगों की वाणी में कड़वाहट आने लगती है और यही कारण है कि ये खुद की वजह से मुसीबत में पड़ जाते हैं.

उपाय: शनिवार के दिन शनि देव से जुड़ी चीजों को दान करें, दूसरों की निंदा से जरूर बचें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
astrology tips People of this zodiac cause their own loss know remedies
Short Title
Astro Tips: अपना ही नुक़सान करवाते हैं इस राशि वाले, बचाव के ये हैं उपाय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Astrology, Zodiac Sign, Attitude problem, Leo, Scorpio, Capricorn, which zodiac sign have attitude problem, attitude problem in which zodiac sign
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Astro Tips: अपना ही नुक़सान करवाते हैं इस राशि वाले, बचाव के ये हैं उपाय