डीएनए हिंदी: जीवन में हर दिन एक समान नहीं होता है. कभी धन की बौछार हो जाती है तो कभी कुछ समस्याओं के कारण इसकी कमी का भी सामना करना पड़ता है. इस बीच धन के अभाव के कारण कर्ज या Loan लेना पड़ जाता है. आज के आधुनिक समय में कर्ज लेना भी आसान हो गया है. इसलिए ईएमआई का जाल भी हर जगह बिछा होता है. इससे बचने का प्रयास सभी करते हैं, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के कारण या अध्यात्म ( Astrological Remedies ) में कमी की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों को बताया गया जिसको आप पूरी आस्था से करने से कर्ज के झंझट से टेंशन फ्री हो सकते हैं. आइए जानते हैं-
कर्ज से मुक्ति के लिए उपाय
-
कर्ज की पहली किश्त मंगलवार के दिन दें.
-
प्रथम किश्त देने से पहले हनुमान जी को प्रसाद, चमेली तेल का दीपक, चंदन की अगरबत्ती, गुग्गुल धूप और पीले पुष्प की माला अर्पित करें. इसके साथ कर्ज की मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.
-
कर्ज के पैसों को लेकर आने के बाद सबसे पहले उस पैसों से भगवान को प्रसाद अर्पित करें तथा इससे जल्द मुक्ति पाने की प्रार्थना करें.
-
जब तक आप पर से कर्ज का बोझ हट न जाए तब तक रोजाना श्रीगणेश स्तोत्र, ऋणमोचक मंगल स्तोत्र व कवच का पाठ करते रहें.
इन कामों से भी होगा फायदा
-
अगर आप मकान बनाने के लिए कर्ज ले रहे हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें. ज्योतिष में बताया गया है कि मकान के निर्माण के समय अभिमंत्रित ‘श्रीयंत्र’, ‘वास्तुदोष निवारक यंत्र’ तथा ‘श्री मंगल यंत्र’ को विधिवत रूप से घर पर रखें. यह सभी यंत्र शुभता के प्रतीक हैं.
-
जिस दिन आपने किसी भी प्रकार के कर्ज की प्रथम किश्त का भुगतान किया है तो उस दिन हनुमान जी का ध्यान करके कुछ जरूरतमंदों को भोजन जरूर कराएं.
-
पहली किश्त के भुगतान वाले दिन सवा मीटर लाल कपड़े में 900 ग्राम लाल मसूर बांधकर किसी को दान करें. ऐसा तीन मंगलवार तक लगातार करें.
Guruvar Puja Importance : भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है यह दिन, जानिए क्यों पहनते हैं पीला?
सप्ताह में इस दिन कर्ज लेना होगा आपके फायदेमंद
सोमवार- सोमवार के दिन कर्ज लेने और देने के लिए अच्छा दिन माना गया है.
मंगलवार- मंगलवार के दिन कर्ज लेना आपके लिए भारी पड़ सकता है.
बुधवार- बुधवार को कर्ज लेना व देना शुभ नहीं माना गया है.
गुरुवार- गुरुवार के दिन कर्ज लेना लाभदायक हो सकता है लेकिन किसी को कर्ज देना नहीं चाहिए.
शुक्रवार- शुक्रवार का दिन कर्ज लेने और देने के लिए शुभ माना गया है.
शनिवार - शनिवार के दिन लिया गया कर्ज भुगतान होने में लंबा समय लेता है.
रविवार- रविवार के दिन भी कर्ज लेना शुभ नहीं माना गया है.
Shadi Muhurt 2022 : मई, जून और जुलाई में कर रहे हैं शादी प्लान तो ये दिन रहेंगे बेस्ट
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Astrology Tips : इन उपायों से नहीं रहेगा सिर पर कर्ज