डीएनए हिंदी : आज यानि 25 मई 2022 के दिन अपरा एकादशी ( Apara Ekadashi 2022 ) पर्व मनाया जा रहा है. ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं. भगवान श्री हरी और मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से व्यक्ति के जीवन में धन, ऐश्वर्य का आगमन होता है. एकादशी तिथि 25 मई 2022, को सुबह 10 बजकर 32 मिनट से शुरू होगी और 26 मई 2022 को सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी. किन्तु एकादशी व्रत की शुरुआत गुरुवार के दिन होगा और शुक्रवार के दिन समापन किया जाएगा. इस दिन कुछ नियमों का पालन करने से घर पर धन और वृद्धि का आगमन होगा. 

Apara Ekadashi 2022 पर करें ये काम

  • सर्वप्रथम एकादशी व्रत का प्रारंभ करने से पहले नहा धोकर अपने घर की कुल देवी देवता या इष्ट का ध्यान करें. 

  • मां लक्ष्मी और विष्णु की एक साथ पूजा करें. साथ ही 'ॐ श्रीम हरीम श्रीम कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद।।' मंत्र का जाप करें. 

  • शास्त्रों में बताया गया है कि आज के दिन गौ सेवा करने से और गाय को घर का भोजन खिलाने से सभी कष्ट और रुकावटों का नाश होता है और धन-वैभव की प्राप्ति होती है. 

Apara Ekadashi Katha : प्रेत योनि से मुक्ति के लिए रखा जाता है यह व्रत, जानिए पूजा का समय भी

Apara Ekadashi 2022 व्रत का महत्व

अपरा एकादशी के दिन व्रत रखने से प्रेतयोनि से मुक्ति मिलती है. इस एकादशी को मोक्षदायनी भी कहा जाता है जिसका मतलब है कि व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को लाभ मिलता है. इसके साथ जीवन में मान-सम्मान की वृद्धि होती है. साथ ही धन, वैभव और ऐश्वर्य का आशीर्वाद मिलता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: विद्यार्थियों के लिए वरदान हैं आचार्य चाणक्य की ये खास बातें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Apara Ekadashi 2022 Lord Shri Hari and Mata Lakshmi gets pleased with these things
Short Title
करें ये कुछ काम, इससे होते हैं भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता प्रसन्न
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Apara Ekadashi,  Apara Ekadashi 2022,  Apara Ekadashi vrat,  Apara Ekadashi katha,  Apara Ekadashi katha in Hindi,  Apara Ekadashi significance,  Apara Ekadashi kab hai,  Apara Ekadashi 2022 date,  Apara Ekadashi reason,  Raja Mahidhwaj,  King Mahidhwaj, , Apara Ekadashi, Apara Ekadashi 2022, Apara Ekadashi Vrat, Apara Ekadashi katha, Apara Ekadashi katha in Hindi, Apara Ekadashi significance, Apara Ekadashi kab hai, Apara Ekadashi 2022 date, Apara Ekadashi reason
Caption

अपरा एकादशी 

Date updated
Date published
Home Title

अपरा एकादशी पर ज़रूर करें ये काम, होंगे विष्णु भगवान और लक्ष्मी माता ख़ुश