डीएनए हिंदीः सोमवार 6 मार्च से रविवार 12 जनवरी तक सभी राशियों के सितारे उन्हें क्या-क्या रंग दिखाएंगे, चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें.
मेष-
काम में मन नहीं लगेगा एवं नकारात्मकता हावी हो सकती है. अपनों से ही धोखा मिल सकता है. आय भी प्रभावित रहेगी. कार्य में अनावश्यक बाधाएं आ सकती हैं. सोम मंगल एवं बुधवार चंद्र की अनुकूलता से धन की आवक भी बढ़ेगी. सहयोग की प्राप्ति भी होगी. कार्यक्षेत्र में स्वयं को आगे रख पाएंगे. व्यापार में कार्य की अधिकता होगी एवं नौकरी में अच्छा समय रहेंगा. दंत में तकलीफ होगी एवं कमर में भी दर्द होंगा. प्रेमी साथी से विवाद समाप्त होंगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेंगा.
क्या करें-शिवजी को शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ सुनाएं.
वृषभ-
पराक्रम श्रेष्ठ रहेगा एवं भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा. लक्ष्य को समय पर साधने में सफल होंगे. मंगल एवं बुधवार को आय स्थिर रहेगी एवं मन खिन्न रह सकता है. कार्य में रुकावट आएंगी. योजनाएं उलझ सकती हैं. मदद की अपेक्षा बेकार जाएगी. गुरुवार को समय अच्छा व्यतीत होगा. संतान से सुख मिलेंगा. शुक्र एवं शनिवार को प्रसन्नता रहेगी एवं समय अच्छा व्यतीत होगा. व्यापार का विस्तार होगा एवं नौकरी में स्थिरता रहेंगी. नसों एवं कान की समस्या हो सकती है. कमर में दर्द होगा. वैवाहिक जीवन में माधुर्य रहेगा.
क्या करें- शिवजी को मिश्री और मक्खन का भोग लगाएं.
मिथुन-
आरंभ में कार्य की अधिकता रहेगी. योजनाओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे एवं आय वृद्धि होंगा. सहयोग की अपेक्षा पूर्ण होंगी. आवश्यक धन समय पर उपलब्ध हो जाएगा. मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा. गुरु एवं शुक्रवार को पराक्रम श्रेष्ठ रहेगा. शनिवार को अनावश्यक खर्च होगा. आसपास के लोगों से विवाद हो सकता है. व्यापार में तनाव कायम रहेगा एवं नौकरी में अधिक मेहनत करनी होगी. सर्दी, जुकाम आदि रोग हो सकते हैं. त्वचा में समस्या होगी. प्रेमी साथी से सहयोग मिलेगा एवं कुंवारों को विवाह प्रस्ताव मिलेंगे.
क्या करें-शिवजी को कच्चा दूध अर्पण करें.
कर्क-
चंद्र का गोचर रहेगा. यह समय आय प्राप्ति के बेहतर अवसर प्रदान करेगा एवं कार्यों में भी सफलता दिलाएगा. जिम्मेदारी में वृद्धि होगी. धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बनेगा तथा मांगलिक उत्सवों में शामिल होने का मौका मिलेगा. भाग्य अनुकूल रहेगा. मंगल एवं बुधवार को शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. व्यापार में लक्ष्य प्राप्ति होगी एवं नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. कान एवं गर्दन में दर्द हो सकता है. चोट से भी संभलें. प्रेमी साथी की अनुकूलता रहेंगी. जीवन साथी सहयोग देगा.
क्या करें-शिवजी को बिल्व पत्र एवं आक पुष्प अर्पण करें.
सिंह-
आर्थिक परेशानियों के साथ अन्य समस्याएं भी रह सकती हैं. कार्य में बाधा आएंगी एवं सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा. उसके पश्चात से समय हर प्रकार से अनुकूल हो जाएंगा. आर्थिक सुधार के साथ कार्यो में गति आएगी एवं सहयोग भी मिलेगा. गुरुवार को सबसे अच्छा दिन रहेगा. अच्छी खबरों की प्राप्ति होगी एवं मित्रों का मिलना होगा. व्यापारिक योजनाएं सफल होंगी एवं नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ेंगी. त्वचा में समस्याएं एवं पैरों में दर्द हो सकता है. गर्दन एवं कंधों में दर्द होगा. प्रेमी साथी का व्यवहार दुखी कर सकता है. कुंवारों को वैवाहिक मामलों में विलंब होगा.
क्या करें-शिवजी को श्वेत पुष्प अर्पण करें.
कन्या-
रविवार की शाम तक आय में वृद्धि एवं हर काम में सफलता की प्राप्ति होगी. सहयोग की प्राप्ति के साथ मन प्रसन्न रहेगा. सोम एवं मंगलवार इसके विपरीत दिन रह सकते हैं. क्रोध एवं झल्लाहट में नुकसान भी हो सकता है. संयम से कार्य करना बेहतर होगा. अनावश्यक व्यय हो सकता है. बुध एवं गुरुवार से स्थितियों पुन: पक्ष की हो जाएंगी. व्यापारिक साथियों से आगे रहेंगे एवं नौकरी में अधिकारी संतुष्ट होंगे. ज्वर, सर्दी आदि रोग हो सकते हैं. ठंडे पानी से बचें. प्रेमी साथी से सहयोग मिलेगा एवं वैवाहिक जीवन सुखमय रहेंगा.
क्या करें-शिवलिंग पर केसर मिश्रित दूध अर्पण करें.
तुला-
आरंभ का समय सब प्रकार से मंगलकारी है. विदेश जाने की इच्छा वालों को सफलता प्राप्त होगी. शुभ सूचनाएं भी मिलेगी एवं कार्य समय पर संपन्न होंगे. सप्ताह का मध्य आर्थिक मामलों के लिए सबसे अच्छा रहेंगा. अटके धन की प्राप्ति होंगी. योजनाएं सफल होंगी. धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. गुरु एवं शुक्रवार में सतर्क रहना होंगा. जिम्मेदारी वाले कार्य को सावधानी से करें एवं विवादों से बचें. व्यापार में कुछ शासकीय व्यवधान आएंगे. नौकरी में पद वृद्धि का योग है. पैर एवं कमर में दर्द के साथ मुंह में छाले हो सकते हैं. प्रेमी साथी के साथ बेहतर समय व्यतीत होगा. वैवाहिक जीवन में माधुर्य रहेगा.
क्या करें-शिवजी को चावल, एवं चंदन समर्पित करें.
वृश्चिक-
भाग्य एवं पिता का साथ मिलेगा. कार्य निर्बाध गति से चलते रहेंगे. आश्चर्यजनक सुखद सूचनाएं मिलेंगी. यात्रा पर जाने का योग भी बनेंगा. बुध एवं गुरुवार को कार्य की अधिकता रहेंगी. शत्रु को परास्त करने में सफल होंगे एवं किसी बड़े सरकारी कार्य के बनने के आसार है. संतान से सहयोग प्राप्त होंगा. गुरु एवं शुक्रवार को आय में वृद्धि होने के साथ सहयोग की प्राप्ति होगी एवं परिवार का साथ मिलेगा. व्यापार में वृद्धि रहेगी एवं नौकरी में विवाद हो सकता है. जु़काम हो सकता है. खांसी एवं सिर दर्द भी रहेगा. प्रेमी साथी से मुलाकात होगी एवं वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे.
क्या करें-शिवजी को आक का पुष्प अर्पण करें.
धनु-
परिवार का सहयोग बना रहेंगा. सोम एवं मंगलवार नए व्यावसायिक संबंध बन सकते हैं. कार्य में विविधता आएगी. मन अनुसार कार्य करने को मिलेगा. बुध एवं गुरुवार को आय वृद्धि होगी. अटके धन की प्राप्ति होगी एवं विवादों में विजय की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा. लेन-देन संभलकर करें तथा नौकरी में बदलाव का मन हो तो विचार त्याग दें. आंख, कंधे एवं कमर में दर्द हो सकता है. चोट का भय भी है.
क्या करें-शिवजी को दूध मिश्रित जल अर्पण करें.
मकर-
पारिवारिक खुशियों की प्राप्ति होगी. आय बेहतर बनी रहेगी. कुशलता से अपना कार्य बनाने में सफल होंगे. सोम एवं मंगलवार को अत्यधिक बेचैनी को महसूस करेगे. भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतित हो सकते हैं. आय इन दिनों में कम, एवं खर्च अधिक होंगे. बुध-गुरुवार को संभलने का मौका प्राप्त होगा एवं कार्य में सुधार होंगा. आय में वृद्धि होंगी. नवीन कार्य प्राप्त होंगे. शुक्र एवं शनिवार को मन प्रसन्न रहेगा एवं सहयोग की प्राप्ति भी होंगी. कारोबार में आ रही समस्याएं समाप्त होंगी एवं नौकरी में प्रमोशन के मौके बनेंगे. प्रेमी साथी से संयमित व्यवहार करें एवं वैवाहिक जीवन में सुख रहेगा.
क्या करें-शिवलिंग पर ३ बिल्वपत्र अर्पण करें.
कुंभ-
बेकार की बातों में समय बर्बाद होंगा. चिंताएं हावी रहेगी एवं इसकी वजह से कुछ गलत निर्णय हो सकते है. विरोधी सक्रिय रहेंगे. सोम एवं मंगलवार को समय पक्ष का रहेगा. कार्य में सफलता प्राप्त होंगी एवं घर में सहयोग प्राप्त होंगा. व्यापारिक यात्रा का योग है एवं नौकरी में बदलाव हो सकता है. वायरल से पीड़ित हो सकते है. वाहन प्रयोग में सावधानी रखें. प्रेमी साथी से तनाव समाप्त होगा एवं विवाह प्रस्ताव मिलेंगे.
क्या करें-शिवजी को चंदन एवं अक्षत अर्पण करें.
मीन-
कार्य में तेजी रहेगी एवं संतान से सुख प्राप्त होगा. सोम एवं मंगलवार को अज्ञात चिंता रह सकती है. विवाद हो सकता है एवं वर्चस्व की लड़ाई भी होंगी. नए कार्य भी मिलेंगे एवं संपर्क का लाभ भी प्राप्त होंगा. शुक्रवार को सुख की प्राप्ति होंगी. योजनाएं सफल होंगी एवं धन की आवक भी अच्छी बनीं रहेंगी. शनिवार को सतर्क रहना होंगा. कार्य में विघ्न आ सकते है. व्यापार में नए संपर्क होंगे एवं नौकरी में वर्चस्व बढ़ेंगा. साथी से दूरी बन सकती है. वैवाहिक जीवन में भी सूनापन रहेगा.
क्या करें-शिवजी को शाम को घी का दीपक लगाएं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह, जानिए सभी 12 राशियों के क्या कहते हैं सितारे