डीएनए हिंदीः आज 17 मई बुधवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.

🌹मेष-🌹--आज आपको जितना भी सुख मिले फिर भी कुछ ना कुछ नुक्स जरूर निकालेंगे. घर में सभी मैंबर्स आज ख़ुश रहेगे .इस सप्ताह सामाजिक तौर पर सक्रिय रहने के कारण इसका भरपूर मजा ले सकेंगे. घरेलू स्तर पर कुछ खास आयोजन किए जाने की उम्मीद है. प्रोफेशनल स्तर पर आपके द्वारा पूरा किया गया काम शानदार रहने वाला है. पढ़ाई के स्तर पर सबकुछ योजनानुकूल रहने की उम्मीद है. आप में से कुछ लोगों की आमदनी बढ़ने की संभावना है. लाइफस्टाइल में बदलाव लाने से काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती है.
 शुभ अंक : 5
शुभ रंग : ऑलिव ग्रीन

🌹--वृषभ--🌹-किसी जगह घूमने जाने का सपना पूरा होने वाला है. प्रोफेशनल लाइफ में थोड़ी व्यस्तता बढ़ने की संभावना है, लेकिन आप इसे अच्छे से संभालने में सक्षम साबित होंगे. आर्थिक स्तर पर स्थिरता लाने के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने की इच्छा नहीं रहने के बावजूद मना नहीं कर पाएंगे.
शुभ अंक : 6
शुभ रंग : लेमन

🌹--मिथुन--🌹आज आप परिबार के साथ बाहार जा सकते है.किसी के साथ बढ़ रही नजदीकी प्रेम संबंध में बदल सकती है. बिजनेस के क्षेत्र में आप जितनी यात्राएं कर रहे, सब अवसर में बदल रहा है. हाल ही में खरीदे गए किसी घर के लिए किराएदार मिल जाएगा. आपकी जरूरत में काम आने के लिए परिवार के लोग उत्सुक नजर आएंगे. प्रोफेशनल क्षेत्र में बदलाव के संकेत हैं, तैयार रहें. किसी अन्य जरिये से होने वाली आमदनी आपकी आर्थिक समस्या दूर कर सकती है.

शुभ अंक : 8

शुभ रंग : लाल

-🌹-कर्क--🌹आमदनी बढ़ाने का नया जरिया आपके सामने आने वाला है. प्रोफेशनल स्तर पर मिलने वाला कोई अवसर आपको उत्साहित रखेगा. परिवार के लोगों के साथ रोमांचक वक्त गुजारने का अवसर मिलने वाला है, रिश्ते में मजबूती आएगी. सेहत और फिटनेस के लिए किसी से मिली सलाह आप पर चमत्कारिक असर करने वाली है. सामाजिक क्षेत्र में कोई आपसे ईर्ष्या कर सकता है.
शुभ अंक : 18
शुभ रंग : क्रिमसन

-🌹--सिंह--🌹-जिससे आपकी शादी होने वाली है, उसके संग यादगार समय बिताने का अवसर मिलने वाला है. आप में से कुछ लोग ट्रिप पर जाने का प्लान कर सकते हैं. बोनस या इन्क्रीमेंट मिलने की खबर पूरे सप्ताह आपको उत्साहित रखेगी. शेप में वापस आने का जुनून आपको खेलकूद या फिजिकल एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेगा. किसी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे सकते.
शुभ अंक : 12
शुभ रंग : पिच

🌹--कन्या--🌹-रोमांटिक स्तर पर मिलने वाली कोई खबर आपको पूरे सप्ताह रोमांचित रखने वाली है. किसी के साथ ट्रिप पर जाना बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद नजर आ रही है. बिना वजह किसी पर पैसा बहाने का कोई मतलब नहीं है, इससे बचें. परिवार में किसी आयोजन के लिए आप पर दबाव दिया जा सकता है, तैयार रहें.
शुभ अंक : 7
शुभ रंग : स्काई ब्लू

-🌹-तुला---🌹मार्ग से यात्रा पर जाने वालों का सफर आसान रहने की उम्मीद है. प्रोफेशनल स्तर पर बढ़ी जिम्मेदारी को अपनी क्षमता से निपटाने में सफल रहेंगे. आर्थिक स्तर पर आने वाली समस्याओं से निकलने में सफल हो सकते हैं. लोन चुकाने के लिए आपके पास पैसा उपलब्ध हो जाएगा. सामाजिक क्षेत्र में होने वाले किसी आयोजन को लेकर उत्साहित रहेंगे.
शुभ अंक : 22
शुभ रंग : डार्क ग्रे

🌹--वृश्चिक-🌹-प्रोफेशनल क्षेत्र में किसी की दखलअंदाजी आपकी समस्या बढ़ा सकती है लेकिन अपनी क्षमता से आप उससे निपटाने में कामयाब रहेंगे. जिसे आपने उधार दे रखा है, उससे वापस लेने के लिए याद दिलाना पड़ सकता है. इस सप्ताह परिवार के किसी सदस्य को बेहद समझदारी से संभालने की जरूरत पड़ने वाली है. आपसी संबंध को थोड़ा समय देने की जरूरत महसूस कर सकते हैं.
शुभ अंक : 6
शुभ रंग : फिरोजा

-🌹-धनु--🌹कार्यक्षेत्र के किसी जटिल मामले को सुलझाने के लिए समय और ऊर्जा दोनों की जरूरत होगी. अच्छे मैनेजमेंट के कारण आर्थिक स्तर पर सुरक्षित स्थिति में रहेंगे. बीमार चल रहे लोगों की सेहत में तेजी से सुधार होने की उम्मीद है. रोमांटिक समय बिताने किसी खास डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं. इस सप्ताह आप लॉन्ग ड्राइव का मजा ले सकते हैं. सामाजिक क्षेत्र में कोई आपकी अच्छी छवि को भुनाने का प्रयास कर सकता है.
शुभ अंक : 1
शुभ रंग : सफेद

-🌹-मकर--🌹प्रोफेशनल स्तर पर इस सप्ताह के लिए जो भी प्लान किया है, उसमें सफलता मिलेगी. किसी के प्रेम में पड़ने की संभावना है. पारिवारिक स्तर पर शांति रहने से आपको काफी राहत महसूस होगी. जल्द ही प्रॉपर्टी खरीदने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं, समय अनुकूल है. सेहत संतोषजनक रहने की उम्मीद है.
शुभ अंक : 18
शुभ रंग : ब्राउन

-🌹-कुंभ--🌹- यह सप्ताह आपके लिए हर तरह से संतोषजनक रहने की उम्मीद है. घरेलू स्तर पर किया गया कोई वादा निभाना आपको याद रहेगा, इसे पूरा कर सबको सरप्राइज कर सकते हैं. अकेले यात्रा पर निकलना आपके जीवन में रंग भरने वाला है. सफर में किसी के प्यार में पड़ सकते हैं. लोन मिल जाने से घर खरीदने का सपना पूरा होने वाला है. आप में से कुछ लोग इस सप्ताह कोई लक्जरी सामान खरीद सकते हैं.
शुभ अंक : 4
शुभ रंग : स्लेटी ग्रे

-🌹---मीन---🌹आज् के दिन आपका मन अस्थिर रहने के कारण बनी बनाई योजनाए निरस्त हो जाएगी. हेल्थ फूड और एनर्जी ड्रिंक को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं और इसका लाभ आपको नजर आएगा. वर्दीधारी नौकरी करने वालों को छुट्टी के लिए काफी चक्कर काटना पड़ सकता है और अंतत: सफलता मिलेगी. प्रेम में आप जितना ज्यादा किसी के करीब जाने का प्रयास कर रहे, वो उतना दूर जा रहा, कारण पता करना होगा.

शुभ अंक : 16
शुभ रंग : सुनहरा

Url Title
todays horoscope 18 may 2023 astrological predictions of money luck health for all zodiac sign aaj ka rashifal
Short Title
मेष-कर्क-सिंह और कन्या के लिए सौभाग्यशाली होगा गुरुवार, जानें आपका दिन कैसा होगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

मेष-कर्क-सिंह और कन्या के लिए सौभाग्यशाली होगा गुरुवार, जानिए आपके लिए कैसा होगा दिन