डीएनए हिंदीः आज 26 जून सोमवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.

🌹--मेष-- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)--आज का कल्याणकारी उपाय --जपें "ॐ कलीं कृष्णाय नमः ".
आपके लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. व्यवसाय के साथ ही आज मित्र संबंधियों से भी लाभ होगा. कार्य क्षेत्र पर आप आज उदासीनता दिखाएंगे लेकिन व्यवहारिकता आज आपमे भरी रहेगी. आपके संपर्क में आने वाले लोग प्रसन्न होकर ही जायेंगे. घरेलू कार्य आज एकदम से सर आने पर असहज होने टालमटोल करने पर परिजन नाराज होने का भय रहेगा फिर भी कुछ ना कुछ युक्ति लगाकर इनसे निजात पा लेंगे. अतिआवश्यक कार्यो को आज लापरवाही छोड़ पहले पूर्ण करले संध्या बाद से परिस्थिति विघ्न-बाधाओं वाली आने से बनते काम रुकने लगेंगे. रात्रि के समय आनंद के पल अचानक गरमा-गर्मी में बदल सकते है.

🌹--वृष- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)-आज का कल्याणकारी उपाय -जपें "ॐ मधुसुदनाय नमः ".
आज के दिन आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. व्यवसाय में आज बने बनाये सौदे हाथ से निकलने पर दुख होगा साथ ही घर मे भी कुछ ना कुछ नुकसान होने की संभावना है.   किसी पुराने विवाद के फिर से उभरने के कारण मानसिक अशांति बढ़ेगी मन किसी गुप्त भय से व्याकुल रहेगा. महिला वर्ग प्रयास करने पर भी घरेलू स्थिति को संभलने से असफल रहेंगी. अतिआवश्यक एवं धन संबंधित कार्यो को आज ना करें यात्रा अथवा गहन चिकित्सा से जुड़े कार्य भी अतिआवश्यक होने पर ही करें. आज ना चाहकर भी परिजनों पर खर्च करना पड़ेगा. संध्या इसके बाद स्थिति सुधरने लगेगी.

-🌹-मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)-आज का कल्याणकारी उपाय -जापे""ॐ पद्माणवय नमः".
आज के दिन आप सार्वजनिक कार्यो में ज्यादा रुचि लेंगे इस कारण स्वयं के कार्य विलम्ब से होंगे. दो पक्षो के बीच मध्यस्थता अथवा किसी की जमानत लेनी पड़ सकती है. सामाजिक क्षेत्र पर आज आपकी छवि प्रतिष्ठित लोगो जैसी रहेगी. सरकारी कार्य आज लंबित रहेंगे लेकिन सरकारी क्षेत्र से शीघ्र ही सहायता की उम्मीद भी जागेगी. धार्मिक कार्यो में रुचि कम रहेगी इसके विपरीत मौज-शौक मनोरंजन पर अधिक ध्यान देंगे. व्यवसायी वर्ग के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य ही रहेगा आय व्यय बराबर रहेंगे. सुख के साधनों पर खर्च तो होगा ही साथ मे व्यर्थ के ख़र्च भी अधिक लगे रहेंगे.

🌹--कर्क-- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)-आज का कल्याणकारी उपाय -"जपें "ॐ केशवाय नमः ".
आज का दिन आपको सुख-संतोष की अनुभूति कराएगा. दिनचार्य आज व्यवस्थित नही रहेगी फिर भी दैनिक एवं सरकारी कार्यो को छोड़ शेष सभी कार्य निर्विघ्न पूर्ण होंगे. व्यवसाय में परिश्रम एवं व्यस्तता का फल धन लाभ बनकर मिलेगा. मध्यान तक व्यवसाय मंदा रहेगा लेकिन इसके बाद आकस्मिक उछाल आने से आर्थिक लाभ होगा. पुरानी उधारी भी आज मिलने की संभावना है. सार्वजनिक क्षेत्र पर लोगो का सहयोग एवं धार्मिक कार्यो में दान पुण्य करने का अवसर मीलेगा. रात्रि के समय सुखद समाचार मन हर्षित करेंगे. महिलाये आज पारिवारिक कलह से बचने में मदद करेंगी. कारण भी महिला ही हो सकती है.

🌹--सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-आज का कल्याणकारी उपाय -"ॐ गोविंदाय नमः ".
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. आज आप अन्य कार्यो को छोड़ धार्मिक गतिविधियों में ज्यादा संलग्न रहेंगे. जारी व्यवसाय में परिश्रम साध्य लाभ तो होगा लेकिन आज खर्च भी बढ़ चढ़ कर रहने से संचित धन में भी कमी आएगी प्रयास करते रहें आज नए अनुबंद मिलने की संभावना भी है. नौकरी पेशा जातक आज आराम के मूड में रहेंगे लेकिन आकस्मिक कार्य आने से आज भी मुश्किल से ही आराम मिलेगा. महिलाये दिखावे पर अधिक खर्च करेंगी ईर्ष्यालु प्रवृति रहने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र पर आलोचना भी होगी. आज आपको जितना भी सुख मिले फिर भी कुछ ना कुछ नुक्स अवश्य निकालेंगे. घर मे स्वार्थ साधने पर ही सुख मिलेगा. 

-🌹-कन्या-- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)--आज का कल्याणकारी उपाय -"ॐ माधवाय नमः".
आज के दिन आप सेहत को लेकर अधिक संवेदन शील एवं चिंतित रहेंगे परिवार में आज किसी ना किसी के ऊपर दवाओं का खर्च लगा रहेगा. किसी ना किसी पारिवारिक कारण से दौड़ धूप लगी रहेगी शांति से दिन व्यतीत करने की चाह आज मन मे ही रह जायेगी. कार्य व्यवसाय पर समुचित ध्यान ना देने पर सीमित लाभ से संतोष करना पड़ेगा. आज किसी से उधार लेने अथवा मजबूरी में देने की नौबत भी आएगी. विशेषकर आज अनैतिक साधनों से धन कमाने के विचार त्याग दे अन्यथा मुश्किल में पड़ सकते है. कार्य क्षेत्र पर अधीनस्थों की गतिविधियों पर नजर रखें आपकी लापरवाही का गलत फायदा उठाएंगे. घर मे नीरसता अनुभव होगी.

-🌹-तुला-- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)-आज का कल्याणकारी उपाय -"ॐ गोविंदाय नमः".
आज के दिन आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी दिन के आरंभ में मन मे आध्यात्मिक भाव रहेगा भजन पूजन में समय देंगे. इसके बाद घरेलू कार्यो के साथ ही व्यावसायिक कार्यो की भी समीक्षा करेंगे. परिजनों के साथ महत्त्वपूर्ण विषयो पर बात होगी. कार्य व्यवसाय से भी आज बेहतर परिणाम मिलेंगे लेकिन भागीदारी के कार्यो में झंझट बढ़ने के कारण भागीदारों से मतभेद गंभीर हो सकते है. आय आज मध्यान तक स्थिर रहेगी इसके बाद अचानक कही से धन लाभ होगा. संध्या का अधिकांश समय आनंद मनोरंजन में बिताएंगे घर मे सुख सुविधा पर खर्च होगा. महिलाये आज कामना सिद्धि कर लें बाद में मुश्किल होगी.

🌹--वृश्चिक-- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)-आज का कल्याणकारी उपाय -"ॐ श्री गणेशाय नमः ".
आज का दिन आपको मध्यम फलदायी रहेगा. सेहत में आज उतार चढ़ाव लगा रहेगा. प्रातः काल से ही शरीर मे शिथिलता अनुभव होगी. पेट संबंधित व्याधियां परेशान करेंगी. बाहर के खान-पान से परहेज करें अन्यथा स्थिति गंभीर भी हो सकती है. आर्थिक रूप से भी आज का दिन सामान्य रहेगा. आय अल्प मात्रा में होगी खर्च अधिक रहेंगे. पूजा पाठ दान पुण्य आदि कार्यो पर भी खर्च होगा. टोन टोटको के प्रयोग भी आजमाएंगे. आज लगभग सभी सुख सुविधा मिलने के बाद भी मन मे कोई कसर अवश्य रहेगी. कार्य व्यवसाय की गति धीमी रहेगी. महिलाये आज परिजनों की प्रसन्नता के लिए कुछ विशेष करेंगी.

-🌹-धनु-- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)-आज का कल्याणकारी उपाय -जपें "ॐ सों सोमाय नमः".
आज दिन का आरंभ आलस्य प्रमाद से होगा दैनिक कार्य भी विलम्ब से करेंगे. व्यावसायिक कार्यो में भी मध्यान तक अरुचि रहेगी परन्तु इसके बाद का समय आमदनी बढ़ाने वाला रहेगा. पुराने अधूरे कार्य आज भी लटके रहेंगे. लेकिन फिर भी नए कार्य हाथ से ना जाने दें शीघ्र ही स्थिति सुधरने पर सभी कार्य स्वतः ही बनते चले जायेंगे. प्रतिस्पर्धा कम रहने से संध्या के समय आय की संभावना ज्यादा रहेगी. महिलाएं आज अधिक खर्चीली साबित होंगी. लेकिन आज पसंद ना पसंद का निर्णय नही कर पाने से हानि में ही रहेंगी. मित्र एवं परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन में समय बिताएंगे.

-🌹-मकर-- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)-आज का कल्याणकारी उपाय -जपें "ॐ चं चंद्रमसे नमः ".
आज का दिन आपके लिए कलहकारी बन रहा है. आपसी व्यवहारों में थोड़ी सी चूक अशांति फैलाएंगी. अनर्गल बयानबाजी से बचकर रहें. परिवार अथवा आसपड़ोस की महिलाये भी आज कई दिनों की भड़ास एकसाथ निकालने को आतुर रहेंगी सतर्क रहें. कार्य व्यवसाय की गति धीमी रहेगी फिर भी आज आकस्मिक धन लाभ अवश्य होगा. आज पूंजी निवेश एवं उधार देने से बचे वापसी में परेशानी आएगी. संध्या बाद का समय दिन की अपेक्षा शांत रहेगा फिर भी परिजनों से मन मुटाव खत्म होने में समय लग सकता है. यात्रा पर्यटन की योजना अधूरी रहने की संभावना है. आज व्यावसायिक यात्रा भी टालना बेहतर रहेगा.

-🌹-कुंभ-- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)--आज का कल्याणकारी उपाय -जपें "ॐ बुं बुधाय नमः ".
आज के दिन आपका मन अस्थिर रहने के कारण बनी बनाई योजनाए निरस्त हो जाएगी. बुद्धि का विवेक भी आज कम ही काम आएगा. परिजन अथवा अन्य लोग वादा पूरा ना करने पर क्रोधित होंगे. कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी मनमानी करेंगे जिससे कार्य विलम्ब के साथ अव्यवस्था अधिक रहेगी मध्यान तक संभावनाओं पर आश्रित रहना पड़ेगा इसके बाद थोड़ा बहुत धन लाभ होने से काम चलते रहेंगें. नौकरी पेशा लोग एव महिलाये आज यात्रा पर्यटन के मूड में रहेंगे घरेलू विघ्नों के बाद ही कामना पूर्ति हो सकेगी. सामाजिक कार्यो की अनदेखी करेंगे. दाम्पत्य जीवन उत्तम रहेगा. मनपसंद भोजन वाहन सुख मिलेगा.

-🌹-मीन-- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)-आज का कलयाणकारी  उपाय-जपे "ॐ ह्रीं सूर्याय नमः "-  आज प्रयास सफल रहेगें .सामाजिक प्रतिष्ठा में  बृद्धि होगी.
आज के दिन आपमे संतोष की भावना अधिक रहेगी जितना मिल जाए उसी में आनंद से रह लेंगे लेकिन इसके विपरीत स्त्री वर्ग के मन मे किसी ना किसी कारण से उधेड़ बुन लगी रहेगी. मन की बात का इजहार ना कर पाने से बाद में दुख भी होगा. व्यवसायी वर्ग कुछ बड़ा करने की योजना बनाएंगे परन्तु आज इसे प्रयोग में.नही ला सकेंगे अधिक व्यस्तता एवं धन संबंधित परेशानी रहने के कारण आज मनोकामना पूर्ति नही कर सकेंगे. आपके विरोधी भी आज आपका नरम व्यवहार देखकर हल्के पड़ेंगे. संध्या के आस-पास आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है परन्तु इसके लिए लापरवाही और मनमानी त्यागनी पड़ेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
today Horoscope aaj-ka-rashifal25-june-2023-lucky-zodiac-signs-rashi-today-bhavishyafal
Short Title
आज इन राशियों के जातकों के लिए अशांति और परेशानियों से भरा रहेगा दिन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

आज इन राशियों के जातकों के लिए अशांति और परेशानियों से भरा रहेगा दिन, यहां पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल