डीएनए हिंदीः आज 5 मई शुक्रवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.

🌹👉मेष राशि 🌹-के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शुं शुक्राय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹आज घरवालों के साथ समय बिताना खुश नुमा  अनुभव रहेगा.आज आपने ऊपर से फिटकरी का टुकड़ा उतार कर जल मै प्रभाहित  कीजिये. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. करवा माता की कृपा व्यापार में अच्छा धर्नाजन होगा, जोखिम न लें. प्रयत्न एवं दूरदर्शिता से सहयोग एवं समर्थन मिलेगा. पारिवारिक सुख प्राप्त होगा. जोखिम के कार्यों में सावधानी रखें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. 
 
🌹👉वृषभ राशि -🌹के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें. 

आज का भविष्य 🌹 विवाद से क्लेश होगा. आज आपने उपर  से   सेंधा नमक उतारकर जल मै प्रबहित कीजिये.दु:खद समाचार मिल सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. वस्तुएं संभालकर रखें. सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. कहासुनी, बहस हो सकती है. विवाद समाप्त होने से शांति एवं संतोष मिलेगा. संतान के प्रति झुकाव बढ़ेगा.
 
🌹👉मिथुन राशि -🌹के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹 प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा.  आज आप हरे मुंग का दान किजिये .मनोरंजक यात्रा होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. करवा माता की कृपा से परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी. उच्च और बौद्धिक वर्ग में विशेष सम्मान मिलने की संभावना है. भूमि संबंधी लेन-देन में रुचि बढ़ेगी. दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें.

🌹👉कर्क राशि -🌹के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बुं बुधाय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹आज आप दही या चावल  का दान कीजिये किसी जरूरतमंदों को.अतिथियों का आवागमन होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. व्यापारिक उन्नति होगी. अनायास किसी समस्या का समाधान हो सकता है. अपना व्यवहार संयमित रखकर काम करना जरूरी है. 
 
🌹👉सिंह राशि-🌹 के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बुं बुधाय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹- यात्रा मनोरंजक रहेगी. आज आप गेहू या गेहूं से बनी कुछ खाने क बस्तु गारीबो को दान कीजिए .वरिष्‍ठ जन सहयोग करेंगे. आज पति से अच्छी भेंट व उपहार की प्रा‍प्ति होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. धनलाभ के अवसर आएँगे. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी. अहम का भाव मन में न पनपने दें. पूंजी निवेश लाभकारी रहेगा. 
 
🌹👉कन्या राशि -🌹के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ सों सोमाय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹-करवा माता की कृपा से घर में सुख-शांति रह सकती है.आज आप हारा पालक गौमातको खिला दीजिये. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. जल्दबाजी में पैसा का अपव्यय न करें. नौकरी, व्यवसाय में इच्छित वातावरण तैयार होगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों में सफलता की संभावना है.

🌹👉तुला राशि -🌹के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बुं बुधाय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹वाणी पर नियंत्रण रखें. आज आप जल्दबाजी न करें. बकाया वसूली दही का य सफ़ेद बर्फी का दान कीजिये.होगी. यात्रा मनोरंजक रहेगी. धनार्जन होगा. आलस्य को त्यागकर प्रत्येक काम समय पर करें. व्यापार अच्छा चलेगा. परोपकारी स्वभाव होने के कारण दूसरों की मदद करके सुख अर्जित करेंगे.
 
🌹👉वृश्चिक राशि -🌹के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बुं बुधाय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. आज आप गुर का दान कीजिये या कुछ फ़्रूट्स का दान कीजिये किसी मंदिर या मंदिर के बाहर लोगो को.घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. पिता का स्वास्थ्य संतोष देगा. आजीविका में प्रगति होगी. समय का दुरुपयोग न करें. अधिकारी कामकाज में सहयोग करेंगे. शत्रु भय रहेगा.

🌹👉धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹देव दर्शन हो सकता है. आज आप सब्ज़ी ओर मिठा का दान कीजिये.सत्संग का लाभ मिलेगा. बाहरी सहायता मिलेगी. करवा माता की कृपा से रुके कार्य बनेंगे. सुखद यात्रा के योग बनेंगे. सोच-समझकर व्यय करें. पारिवारिक समस्याओं का हल सूझ-बूझ से करेंगे. व्यापार लाभप्रद रहेगा. 
 
🌹👉मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹कष्ट, भय, तनाव का माहौल बनेगा.आज आप रोटी ओर आलू क सब्ज़ी का दान कीजिये. चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. शत्रु पक्ष से सतर्क रहें. आपके कार्यों की परिवार एवं समाज में प्रशंसा होगी. संतान की मदद से आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यापार में नए अनुबंधों से लाभ होगा.
 
🌹👉कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹-वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. आज आप घर मै कुछ मिठा बनाकर साथ मै पुरी का दान कीजिये.या हालुया -पुरी  की दान कर सकते है .करवा माता की कृपा से नौकरीपेशा लोगों को शुभ समाचार मिलेंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी. अपनी स्थिति, योग्यता के अनुरूप कार्य कर पाएँगे. अनसोचे काम होंगे. संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें. व्यापार अच्छा चलेगा. कुसंगति से बचें. व्यापारिक प्रस्ताव मिल सकता है. 
 
🌹👉मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ रां राहवे नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌹घर-परिवार की चिंता रहेगी.आज आप किसी नदी मै छोटे छोटे आठा की गोली बनाकर मछलीओको खिला दीजिये. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. बाहरी सहायता प्राप्त होगी. परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा. अनायास समस्या सुलझेगी. व्यापार-व्यवसाय में आशानुकूल स्थिति बनेगी. संत-समागम होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
today horoscope 5 may 2023 astrological predictions of aries taurus gemini cancer leo aaj ka rashifal
Short Title
आज इन राशियों को मिलेगा मान सम्मान, निवेश करने पर लाभ, जानिए आपकी राशि के लिए कै
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

आज इन राशियों को मिलेगा मान सम्मान, निवेश करने पर लाभ, जानिए आपकी राशि के लिए कैसा होगा दिन