डीएनए हिंदीः आज 2 जून शुक्रवार के दिन ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.

🌹--मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)🌹आज के दिन कुछ भी करने के लिये आपने जीवन साथी पर कोई भी दबब ना डालिये नहीं तोह कुछ विपरीत परिस्तिति उत्पन्न हो सकते हैं .आज आप तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें. जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है. यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको भारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है. अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं. हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा. अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा. 

-🌹-वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो) 🌹-आज आपके जीवन साथी आपके ऊपर कुछ ज्यादा  धयान दे सकतें हैं .घर में आज पूजा पाठ हवन आदि का अयोजन हो सकते हैं .आज आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है. ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें. धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं. अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है . लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे.  

🌹--मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)🌹-आज दिन मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा सकतें हैं .आज आप ओर आपके जीवनसाथी एक्- दूसरे से आपने खूबसूरत भावनाओ का इज़हार कर सकतें हैं .आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे. बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा. अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें. आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा. आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं. मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं.          

🌹--कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो) 🌹
आज आप ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे. सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं. आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं. आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा. वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है.

🌹-सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे) 🌹
अभी तक आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली रही है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें. आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है. पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा. प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा. आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे. नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त. आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे. 
 
🌹--कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो) 🌹
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे. किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है. यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है. घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं. आपको उनसे बात करने की जरुरत है. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे. कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं. खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं. जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है.

-🌹-तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते) 🌹
आज के दिन आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा. आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं. इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए. व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं. गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है. आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी. ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है.

🌹--वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू) 🌹
आज आपके लिए बाहरी गतिविधियां फ़ायदेमंद रहेंगी. क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे. यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी. सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा. आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है. वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे. ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा. जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है.

🌹--धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)🌹 
आज आप उम्मीदों की दुनिया में हैं. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं. घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें. आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें. आज कार्यक्षेत्र में आपकी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी. इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है.

🌹-मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी) 🌹
आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं. आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा. किसी के साथ अनपेक्षित आकर्षण की संभावना है. बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे. अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं. आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है.

-🌹-कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)🌹     
आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे. स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा. प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है. दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है.   
 
-🌹-मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)🌹-आज आपके जीवनसाथी आपके लिये कोई गिफ्ट ले कर आ सकते हैं .  प्रेम के दृस्टि कोण से आज के दिन उत्तम दिन हैं . आज आप किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा. आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. आपको आश्चर्य में डालते हुए आपके बचाव में आपका भाई आगे आएगा. आपको एक-दूसरे की ख़ुशी के लिए आपसी सहयोग और साथ में मिलकर काम करने की ज़रूरत है. याद रखें कि सहयोग जीवन का केंद्र-बिंदु है. शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है. बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा. जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
today horoscope 2 june 2023 astrological predictions for aries to pisces zodiac sign aaj ka rashifal
Short Title
मेष-मिथुन और कर्क वालों को होगा धन लाभ, तुला व कुंभ वालों के अटक सकते हैं काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal.

Date updated
Date published
Home Title

मेष-मिथुन और कर्क वालों को होगा धन लाभ, तुला व कुंभ के अटक सकते हैं काम, यहां पढ़ें अपना राशिफल