डीएनए हिंदीः आज 10 मई बुधवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.

🌹--मेष :🌹-भुमि व भवन संबंधि परेशानी दूर होगी. आय में  बृद्धि होगी.नीवेश शुभ रहेगा.
कॉन्फिडेंस और सेंस ऑफ ह्यूमर के जरिये पहचान बना सकते हैं. सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी रहेगी. लगातार देर तक काम करना ठीक नहीं, रूटीन पर ध्यान दें. बिजनेस पर्सन इंटरनेशनल ट्रेड पर फोकस कर सकते हैं. करियर में आगे बढ़ने के लिए अपनी राय या विचार खुलकर सामने रखना होगा. जिसे प्यार करते हैं, उसे प्रपोज करने का साहस जुटा पाएंगे. असाइनमेंट के बहाने बच्चों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा.
शुभ अंक : 22
शुभ रंग : नीला

🌹-वृषभ :🌹आज आपने हैल्थ का धयान दीजिये .आज किसी बस्तु की खरीदारी होगी.
वर्कप्लेस में सहज रहने के लिए व्यवहार में लचीलापन जरूरी होगा. इम्प्लॉयी की राय पर ध्यान देना बिजनेस के लिए अच्छा साबित होगा. बच्चों की जरूरत पूरी करके खुशी मिलेगी. सपोर्टिव फैमिली और फ्रेंड आपकी पर्सनेलिटी बदल सकते हैं. ड्रीम डेस्टिनेशन के लिए ट्रिप प्लान करने वाले हैं. बिजनेस पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रख पाएंगे. सोशल और प्रोफेशनल नेटवर्क की अहमियत को समझना होगा.
शुभ अंक : 3
शुभ रंग : ब्राउन

🌹-मिथुन : 🌹-आज कार्य में प्रगति होगी.पुराना रोग उभर सकता है.आज आपने सेहत का ख्याल रखियेगा.इस सप्ताह बहुत कुछ अच्छा होने वाला है. करियर में बड़ा अवसर मिल सकता है. जिस किसी क्षेत्र में जाएंगे, अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे. किसी योजना को आगे बढ़ाने से पहले सही प्लानिंग जरूरी होगी. अचानक होने वाले खर्चे के लिए तैयार रहें. प्यार में पड़ने के संकेत हैं, रोमांचित रहेंगे. दोस्तों से मिलने की चाह में गेट-टु-गेदर रख सकते हैं.
शुभ अंक : 11
शुभ रंग : हल्का पीला

🌹-कर्क :🌹-आज मन्-सम्मन के योग बनेगे. उत्साह और जोश कारोबारी लाभ में बृद्धि होगी.  से भरे दिन गुजरने वाले हैं. पैरेंट्स के साथ करियर प्लान डिस्कस करने का साहस जुटा पाएंगे. सपनों को पूरा करने में फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलने वाला है. अच्छे परफॉर्मेंस का रिवॉर्ड मिल सकता है. अनावश्यक नुकसान से बचने के लिए अपने सेविंग पोर्टफोलियो का रिव्यू करते रहें. डेली एक्सरसाइज की आदत डाल सकते हैं. कोई आपका फायदा उठाने का प्रयास कर सकता है, सतर्क रहें. आपके जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है.
शुभ अंक : 18
शुभ रंग : पिंक

🌹--सिंह :🌹आज वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
-आपके सामने सभी विकल्प खुले हैं और आप अपने दिल की सुनें. पॉजिटिविटी आपके जीवन को खूबसूरती और उत्साह से भरा रखेगी. इंटरटेंन्मेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले कुछ बड़ा कर सकते हैं. तत्काल लाभ का लालच देने वाली स्कीम के झांसे में न आएं. हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं तो डेली एक्सरसाइज करना ही होगा. रिलेशनशिप बेहतर करने के लिए एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएंगे. प्रॉपर्टी के मामले में कोई निर्णय लेने से फिलहाल बचें. बिना सोच-विचार के किसी से कुछ कमिटमेंट करना ठीक नहीं.
शुभ अंक : 17
शुभ रंग : सफेद

-🌹-कन्या -🌹
-पॉजिटिव रहकर ही आप अपना लक्ष्य पूरा कर पाएंगे. सपनों को पूरा करने के लिए सही प्लानिंग और कड़ी मेहनत जरूरी है. बजट मेंटेंन रखने के लिए फालतू खर्च कम करना पड़ेगा. यदि किसी के साथ पार्टनरशिप का विचार चल रहा है तो इसे अमल में लाएं, सफल रहेंगे. किसी रिश्तेदार से मिलने पर पुराने जख्म ताजा हो जाने की संभावना है. जजमेंट पास करना सही नहीं होगा. ओवरइटिंग से परेशानी हो सकती है, ध्यान रखें.
शुभ अंक : 1
शुभ रंग : नारंगी

🌹--तुला --🌹-
कोई भी प्रोफेशनल या फाइनेंशियल निर्णय जल्दबाजी में न लें. बड़ी खरीददारी या निवेश करने से पहले ठीक से रिसर्च कर लेना चाहिए. नया काम शुरू करने की इच्छा रखने वाले थोड़ा धैर्य रखें. रिलेशनशिप में गेप ज्यादा बढ़ने देना ठीक नहीं होगा. प्यार के साथ खूबसूरत पल बिता सकेंगे. मकान या जमीन खरीदने वाले हैं. फैमिली ट्रिप का प्लान बन सकता है. भाई-बहन के साथ मनमुटाव कम करने का प्रयास करेंगे.
शुभ अंक : 15
शुभ रंग : गहरा हरा

🌹-वृश्चिक -🌹
-अपनी प्रतिभा को सीमित दायरे से बाहर निकलने दें. अपनी मैग्नैटिक पर्सनैलिटी की वजह से बड़े से बड़ा काम आसान कर लेंगे. मेहनत के बल पर शानदार करियर बना सकते हैं. प्रेमी जोड़े शादी करने का फैसला कर सकते हैं. लगातार एक्सरसाइज करने से बचें, मसल्स को थोड़ा रिलेक्स होने का मौका दें. फैमिली में कम्युनिकेशन का रास्ता खुला रखें, माहौल अच्छा रहेगा.
शुभ अंक : 6
शुभ रंग : पिच

-🌹-धनु -🌹
इन दिनों बेहद खूबसूरत और यादगार दिन गुजार सकेंगे. प्रोफेशनल लाइफ में बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है. टफ असाइनमेंट पूरा कर पाएंगे. लॉन्ग टर्म स्कीम में पैसा लगाना अच्छा मुनाफा दे सकता है. नई सर्विस या प्रॉडक्ट लांच करने के लिए सही समय है. मानसिक रूप से दृढ़ रहें, असफलता ज्यादा परेशान नहीं कर पाएगी. रिलेशनशिप से खुश रहेंगे. दुबारा हनीमून प्लान कर सकते हैं. समाज में आपके योगदान की प्रशंसा होने वाली है. रूटीन लाइफ बोर कर रही है तो कुछ दिनों का ब्रेक ले सकते हैं.
शुभ अंक : 3
शुभ रंग : क्रीम

🌹-मकर-🌹
-कंपनी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आगे बढ़कर असाइनमेंट या प्रोजेक्ट संभालें. अतीत की परेशानियों को खुद पर हावी न होने दें. सफलता और खुशी आपका इंतजार कर रही है, धैर्य रखें. स्लिम ट्रिम बनने के लिए स्पोर्ट्स का सहारा ले सकते हैं. किसी आयोजन में रंग जमाने के लिए दोस्तों को बुला सकते हैं. आप लोगों के लिए मार्गदर्शक बनने वाले हैं. इस सप्ताह कोई फन एक्टिविटी कर सकते हैं.
शुभ अंक : 6
शुभ रंग : लाल

🌹--कुंभ -🌹
-यह सप्ताह आपके लिए काफी खुशी और संतोष से भरा रहने वाला है. परिवार में कोई नया सदस्य जुड़ सकता है. जीवन की उलझनों से निकलने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें. अचानक काम का प्रेशर बढ़ने वाला है, ओवरटाइम के लिए तैयार रहें. एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने से मुश्किल आसान हो सकती है. बच्चे के करियर की चिंता से मुक्त हो जाएंगे, खुशखबरी मिलने वाली है. कोई बड़ा फैसला लेने के लिए अपने अंतरमन की सुनें.
शुभ अंक : 18
शुभ रंग : मेजेंटा

-🌹मीन : 🌹-आज धानर्जन होगा.धनर्जन होगा.
सुनहरे भविष्य का रास्ता खुलने वाला है. सैलरी या इनकम में ग्रोथ हो सकती है. दोस्तों का सपोर्ट कठिन समय में भी मॉरल डाउन नहीं होने देगा. बच्चों के साथ ट्रिप पर जाना बेहद रोमांचक रहने वाला है. साथी की व्यस्तता आपके रोमांटिक मूड पर पानी फेर सकती है. प्रोफेशनल क्षेत्र में थोड़ा स्ट्रैटजी बनाकर चलने की जरूरत होगी. रिलेशनशिप की समस्या हो या कुछ और, पॉजिटिव रहकर ही सुलझाई जा सकती है.
शुभ अंक : 5
शुभ रंग : परपल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Today horoscope 10 May 2023 Astrological predictions of Scorpio Sagittarius Capricorn Aaj ka rashifal
Short Title
बुधवार का दिन इन राशियों पर होगा भारी, थोड़ी सी चूक से बिगड़ेगी बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

बुधवार का दिन इन राशियों पर होगा भारी, थोड़ी सी चूक से बिगड़ेगी बात, यहां पढ़ें अपना राशिफल