डीएनए हिंदी: आज 17 मार्च 2023 का दिन सिंह के लिए कुछ खास होगा. जिनका नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरू होता है, वह सिंह राशि (Leo Horoscope Today) के होते हैं, तो चलिए जानें की आपके लिए आज का दिन कैसा होने वाला है.
आज के दिन अपने काम से काम रखें. दूसरों के काम में हस्तक्षेप करने से बचाव करें. इसे आपको ही नुकसान होने की संभावना है. घर और बाहर कहासुनी हो सकती है. ऐसे में क्रोध और जवाब देने से मामला उलझ सकता है. ऐसे में बचाव करना ज्यादा सही है.
आज के दिन आय बनी रहेगी, लेकिन पिछले कुछ समय से आपका काम बिगाड़ने में जुटे दुष्टजन हानि पहुंचाने में कामयाब हो सकते हैं. इसे परेशानी होगी, लेकिन शांत रहने के साथ किसी नए काम में हाथ न डालें तो ज्यादा अच्छा होगा.
दिन के दूसरे पहर में दोस्त या रिश्तेदार के यहां शोक समाचार मिल सकता है. इसे मन दुखी रहेगा. मन ही मन व्यथा में पड़े रहेंगे. ज्यादा सोच विचार करने से सेहत भी बिगड़ सकती है. ऐसे में सतर्कता बरतना जरूरी है.
व्यवसाय के लिहाज से भी आजका दिन अच्छा नहीं रहेगा. इसमें बाधा उत्पन्न होगी. व्यवसाय की गति भी धीमी रहेगी. पार्टनरों से मतभेद होने की संभावना है. इसे बचने के लिए शांत रहना ज्यादा फायदेमंद होगा. अन्यथा इसे परेशानी बढ़ सकती है. नए कामों में बाधा उत्पन्न हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिंह राशि के जातकों को हो सकता है भारी नुकसान, शोक समाचार मिलने से दुखी रहेगा मन