डीएनए हिंदीः आज 22 फरवरी 2023 का दिन वॄषभ, मिथुन और कर्क के लिए कुछ खास होगा. कई समस्याओं से मुक्ति मिलेगी तो कुछ सावधानी भी बरतनी होगी. चलिए इन दो राशियों का विस्तार से आज के दिन का हाल जानें.
वॄषभ | Taurus (जिनका नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरू होता है)
आज का दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आप किसी कार्य को करने में व्यस्त रहेंगे. संतान के द्वारा सुख समाचार की प्राप्ति होगी. आज आपको किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं लेकिन आपको अपने कीमती सामान की सुरक्षा करनी होगी.
बिजनेस कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा. कोई भी जोखिम ना उठाएं नहीं तो नुकसान हो सकता है. आज आप पूरा दिन परिवार के साथ बिताएंगे.
बुजुर्गों की सलाह काम आएगी. जॉब में रुके धन का आगमन हो सकता है. अध्यात्म की ओर अग्रसर होंगे. राजनीति कार्यों में सफलता मिलेगी. मित्र की सहायता से रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
ससुराल पक्ष से धन लाभ होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को परिवार वालो से मिलवाएंगे. जो लोग कुंवारे हैं, उनके लिए अच्छा रिश्ता आएगा, जैसा वह चाहते थे.
मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना है. सभी लोगों से बात करते समय शब्दों को बहुत ही तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा.
आज आपको आस-पड़ोस में हो रहे वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा. विद्यार्थी कंपटीशन में सफलता हासिल करेंगे. माताजी का सानिध्य मिलेगा. आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे.
मिथुन | Gemini (जिनका नाम क, छ, घ से शुरू होता है)
आज का दिन शुभ है. छात्रों को सफलता प्राप्त होगी. किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिलेगा. विदेशों से भी शिक्षा के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा लेकिन किसी बाहर के व्यक्ति के कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है. आप परिवार के साथ पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी मुलाकात किसी रसूखदार व्यक्ति से हो होगी, जिसकी वजह से आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी. आज व्यवसाय के लिए समय अनुकूल है.
यात्रा पर जाने की संकेत है लेकिन बहुत सोच समझकर यात्रा करें. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. स्वास्थ्य में गिरावट को नजरअंदाज ना करें, अच्छे डॉक्टर से परामर्श करें. योग, ध्यान को शामिल करें. व्यवसाय कर रहे जातक पुराने व्यवसाय के साथ किसी नए व्यवसाय की तरफ बढ़ सकते हैं.
भाई आपके व्यवसाय में धन खर्च करेंगे. माताजी के द्वारा आज आपको कोई कार्य सौंपा जाएगा, जो आपको अवश्य पूरा करना होगा. आपके विवाह की बात चल सकती है.
जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें अच्छा रोजगार मिलेगा. आप अपने मन की शांति के लिए कुछ समय धार्मिक कार्यक्रम में भी व्यतीत करेंगे. विद्यार्थी कुछ विषयों को लेकर परेशान दिखेंगे, जिसमें गुरुजन उनकी सहायता करेंगे. सीनियरों का सहयोग मिलेगा.
कर्क | Cancer (जिनका नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरू होता है)
आज का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातकों की बात करें तो आज का दिन कुछ खास नहीं रहने वाला है. आज आप व्यापार से संबंधित फैसलों को लेने में असमंजस रहेंगे. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे.
अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. उच्च अधिकारियों द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे मन प्रसन्न होगा. आज का दिन परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा लेकिन किसी बात को लेकर बहस हो सकती है, आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना है.
अपने गुस्से पर काबू रखें. पैतृक संपत्ति को लेकर भी विवाद उत्पन्न हो सकता है. सेहत का ख्याल रखें. संतान को किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं तो बेहतर रहेगा. आज आपको अचानक से किसी कार्य को करना पड़ सकता है जो आप को ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा.
आप परिवार वालों को लेकर शॉपिंग व पिकनिक पर भी जा सकते हैं. नौकरी कर रहे जातक आय को बढ़ाने के लिए कोई साइट काम भी कर सकते हैं, जिसमें उनके जीवनसाथी पूरा साथ देंगे. ऑनलाइन कार्य कर रहे जातको को आज लाभ प्राप्त होगा. मित्रों की मुलाकात आपके दिन को बढ़िया करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rashifal 22 February: वृषभ, मिथुन, कर्क के लिए आज का दिन कैसा होगा, पढ़ें इन तीनों राशियों का Horoscope