डीएनए हिंदीः नया साल विभिन्न राशियों के लिए अलग-अलग होगा. आज पहली कड़ी में जानते हैं कि मेष राशि के लिए साल 2023 क्या सौगात लाएगा और पिछले साल से नया साल बेहतर होगा या संघर्ष भरा होगा. 
नए साल में मेष राशि के करियर से लेकर कारोबार, नौकरी, शादी-ब्याह या प्रेम से लेकर नौकरी, तरक्की और आर्थिक स्थिति कैसी होगी, इन सब के बारे में आप जान लें. साथ ही जानें स्वास्थ्य और तरक्की यानी धन का हाल कैसा होगा.

Financial Horoscope 2023: नए साल में इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के दरवाजे, नौकरी-तरक्की से आकस्मिक धन तक का मिलेगा लाभ 

नया साल कैसा होगा
पिछले साल के मुकाबले नया साल मेष राशि के लिए ज्यादा बेहतर अवसर और किस्मत खोलने वाला साबित होगा. बहुत सी समस्याएं इस साल दूर होंगी और आपकी इच्छाएं भी पूरी होंगी. सभी कारोबार व आर्थिक लाभ में एक बात याद रखनी होगी कि मेहनत करने पर ही आपको लाभ की प्राप्ति होगी.

धन- संपत्ति का हाल
नए साल में मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और इस साल नई प्रॉपर्टी और  वाहन खरीदने का प्रबल योग बनेगा. तरक्की और आर्थिक स्थिति बेहतर होने के कई अवसर मिलेंगे. सितंबर और अक्टूबर का महीना मेष राशि के लोगों के लिए व्यापार में तेजी लेकर आएगा.

शेयर-सट्टे से रहना होगा दूर
मेष राशि के जातकों को नए साल में में शेयर और सट्टे में पैसा लगाने से बचना होगा. ये साल आपके लिए शेयर या सट्टे का नहीं है. इसमें भारी धन हानि का योग है. बिना लिखा पढ़ी के किसी काम में पैसा लगाना आपके लिए खतरा साबित होगा. दूसरों का लाभ देखकर व्यापार में बदलाव न करें.

मित्र-रिश्तेदार से रहें सतर्क
किसी पर अंधविश्वास न करें. दोस्त से लेकर सगे संबंधियों तक पर आंख बंद कर भरोसा करने से इस साल आपको बचना होगा. अगस्त से अक्टूबर व्यापार से जुड़े कानूनी मामलों में विजय मिलेगी. 

December Horoscope 2022: दिसंबर कुछ राशियों का करेगा भाग्योदय तो कुछ के लिए होगा बेहद भारी, ये रहा मासिक राशिफल

प्रेम जीवन
प्रेम जीवन के लिहाज से साल का मध्य भाग अनुकूल होगा. आप अपने लव-पार्टनर को सही तरह से समझेंगे. अप्रैल में गुरु आपकी राशि में विराजमान होकर आपके विवाह भाव में रहेंगे.  प्रेम विवाह के भी योग हैं.  वैवाहिक जीवन शुरुआती समय कुछ परेशानियों भरा रहेगा जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर भी नोकझोंक हो सकती है, हालांकि अप्रैल के बाद से वैवाहिक जीवन में सुख का आगमन होगा


कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से नया साल मिलाजुला होगा. साल के पहले 6 महीनों में मानसिक समस्याएं हो सकती हैं. योग, व्यायाम से इसे काबू में करना होगा.  अंतिम 4 महीने आपकी सेहत में सुधार लाने वाले साबित हो सकते हैं.

  • पूरे साल करें ये उपाय
  • शनिदेव की उपासना करनी होगी. शनि से जुड़ी चीजें दान देनी होंगी. सूर्यदेव को तांबे में गुड़ डालकर अर्घ्य दें, ओम आदित्यायः नमः का जाप करें. पूरे साल आपको बस पूजा करते रहना होगा.
  • गुड़ और पालक का दान गौशाला में गाय को खिालएं
  • काला या भूरे रंग की मिठाई जैसे गुलाब जामुन, काला चना, उरद दाल दान शनि मंदिर में दान करें. 

Shani Prakop: 2023 जनवरी से शनि की साढ़े-साती और ढैय्या होगी शुरू, इन 5 राशियों के लिए होगा भारी

इन बातों का भी रखें विशेष ख्याल
वाणी को नियंत्रण में रखना होगा. साल के मध्य में आलस्य करने से आपका कार्य बिगड़ेग सकता है. अहंकार को खुद से दूर रखना होगा क्योंकि यह व्यापार को कमजोर कर सकता है.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
News Year Mesh rashifal Aries yearly Horoscope 2023 Career, business and family love life future prediction
Short Title
करियर-कारोबार से प्यार और परिवार तक, कैसा रहेगा मेष राशि के लिए नया साल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aries Horoscope 2023: करियर-कारोबार से प्यार और पारिवार तक, कैसा रहेगा मेष राशि के लिए नया साल
Caption

Aries Horoscope 2023: करियर-कारोबार से प्यार और पारिवार तक, कैसा रहेगा मेष राशि के लिए नया साल

Date updated
Date published
Home Title

Aries Horoscope 2023:करियर-कारोबार से प्यार और परिवार तक, जानिए कैसा रहेगा मेष राशि के लिए नया साल