वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है और ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशियों के जातक के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जाना जा सकता है. आज 9 फरवरी 2024, शुक्रवार का दिन (9 February) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का (Today Horoscope) का दिन कैसा रहेगा.

🌹-मेष राशि -उपाय-"ॐ नमो सूर्य नारायणाय नमः""
आज आप योगा, प्राणायाम अवश्य करें. आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे. ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे. वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है. जीवनसाथी की सलाह आवश्यक व लाभकारी रहेगी. उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है.

🌹-वृषभ राशि-उपाय-"ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः""
आज आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें. अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें. आज के दिन घर का माहौल बढ़िया बना रहेगा. शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी.

🌹-मिथुन राशि-उपाय- " ॐ श्री गणधीपतये नमः""
आज पुराने मित्र परिजनों के आने से घर परिवार में अनंद का माहोल रहेगा.आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों. आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी. अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे. हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है. स्वास्थ्य सही रहेगा.

🌹-कर्क राशि-उपाय- "ॐ सों सोमाय नमः""
आज घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है.  आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है. इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें. समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें. अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें.

🌹-सिंह राशि-उपाय-"" ॐ सूर्य नारायणाय नमः ""
आज अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है. ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. परिवार के साथ समय बिताने का समय है. इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है. स्वास्थ्य सही रहेगा.

🌹-कन्या राशि-उपाय-""ॐ श्री गणधीपतये नमः""
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा. शारीरिक लाभ मिलेगा. अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें. स्वास्थ्य लाभ होगा.

🌹तुला  राशि--उपाय-"ॐ ह्रीं सूर्याय नमः""
आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे. धार्मिक रूचि बढेगी. जीवनसाथी के साथ मधुर सम्बंध बनाए रखें लक्ष्मी वास होगा. आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा. दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ समय बिताएँ व घर का खाना ही खाएँ . अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.

🌹वृश्चिक राशि-उपाय -"ॐ कलीं केशवाय नमः ""
आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा. आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं. अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों. व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे. स्वास्थ्य लाभ होगा . योग प्राणायाम के लिए अवश्य समय निकालें.

🌹-धनु राशि -उपाय-"ॐ श्री गणधीपतये नमः""
आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है. जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है. मित्र मण्डली का सकारात्मक सहयोग रहेगा. ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे. आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे. सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे. यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा. 

🌹-मकर राशि -उपाय-"ॐ कलीं कृष्णाय नमः""
आज आपके लिए मिला जुला रहेगा. अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें . खुद के लिए समय निकालें. बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है. लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी. घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं. स्वास्थ्य सही रहेगा.

🌹-कुंभ राशि-उपाय-"ॐ अं अंगारकाय नमः"
आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे.  नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में समय कम दे पाएँगे. परिवार को समय दें तो मधुर सम्बंध स्थापित होंगे. स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर के खाने से बचें .

🌹-मीन राशि -उपाय-"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ""
आज अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती  बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं. इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है. ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों. अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें. आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aaj ka rashifal 9 january 2024 today horoscope friday rashifal virgo and libra zodiac sign day prediction
Short Title
कन्या और तुला वालों को होगा स्वास्थ लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

कन्या और तुला वालों को होगा स्वास्थ लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
1137
Author Type
Author