डीएनए हिंदी: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. राशिफल से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 07 अक्टूबर दिन शनिवार (07 October Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि (Aaj Ka Rashifal) के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है इसके बारे में जानते हैं. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन (Today Horoscope) कैसा रहेगा.

🌹-मेष राशि--उपाय--"ॐ नमः शिवाय नमः""  
आज आपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आज यात्रा के योग है .शुभ समाचार मिलेगा.आज का दिन ठीक है आप अपने कार्यस्थल पर काफी एक्टिव रहेगे और आपका ध्यान किसी विपरीत लिंगी की तरफ ज्यदा आकर्षित रहेगा  सुबह सवेरे भी घर में कुछ अच्छे पल बितेगे और मूड बहुत अच्छा रहेगा  प्रेम प्यार बढेगा.

🌹-वृषभ राशि--उपाय--"ॐ श्री गणेशाय नमः"" 
आज किसी आपने ही फ्रेंड्स के साथ कहसुनी हो सकती है. आज का दिन आपके लिए मध्यम है अगर कोई आपको आज किसी नए काम का ऑफर दे तो स्वीकारने से पहले सोच समझ ले और किसी की सलाह भी ले ले नहीं तो आगे चलकर फस सकते है अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे आलस से भी बचे.

🌹-मिथुन राशि--उपाय--"ॐ कलीं गोविन्दाय नमः"" 
आज का दिन अच्छा है शांति और सकुन से भरा दिन है सुबह सवेरे ही कोई शुभ समाचार आपको मिलेगे और आगे की कार्य योजना भी अच्छे से बना सकते है बैंक में भी आज धन जमा होने के योग है  आज किसी कार्य के लिए यात्रा कर सकते है.

🌹-कर्क राशि--उपाय--"ॐ कलीं केशवाय नमः"" 
आज का दिन ठीक ही है लेकिन आप कभी कभी बहुत जल्दबाजी भी कर जाते है या कभी कभी बहुत लेट हो जाते है आज आपको अलर्ट रहना है और जो भी काम सामने हो उसको बड़ी ही मुस्तेदी से करने से लाभ भी आपको मील जायेगा.

🌹-सिंह राशि--उपाय--"ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः""
आज का दिन अच्छा है आपके लिए आज निश्चित ही कोई अच्छा या लाभकारी सन्देश आ सकता है खोयी हुई वस्तु भी थोड़े से प्रयास से आपको मिल जाएगी अपने पिता से सलाहकार के काम करने से सफलता निश्चित मिलेगी ही.

🌹-कन्या राशि--उपाय--"ॐ श्री रामाय नमः""
आज का दिन ठीक ही है सभी निजी हित के काम करने में आनंद आएगा और सफलता भी मिलेगी  पारिवारिक माहोल आपके पक्ष में और पूरा अनुकूल ही रहेगा कुछ छोटे मौटे घरेलु काम में भी मन लगाए धन की प्राप्ति के योग भी है.

🌹-तुला राशि--उपाय--"ॐ सूर्य नारायणाय नमः""
आज का दिन अच्छा है सभी काम आराम से बनते चले जायेगे परिवार का मह्लोल खुशनुमा ही रहेगा सफलता के संदेस भी प्राप्त होने के योग है बड़े काम को आज के दिन पूरा करने का प्रयास करे जल्दी ही बना लेगे धन मिलने के योग है.

🌹-वृश्चिक राशि--उपाय--"ॐ ह्रिं सूर्याय नमः"" 
आज भी समय विपरीत ही है इसलिए सभी काम सोच समझकर करे धन खर्च होगा लेकिन अपने परिवार पर ही खर्च होगा  किसी को झूठा आश्वासन न दे और न ही किसी के साथ कोई वादा करे नहीं तो शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है.

🌹-धनु राशि--उपाय--"ॐ श्री गणेशाय नमः"" 
आज का दिन बहुत ही अच्छा है काम काज में तेज़ी रहेगी और कोई बड़ा सौदा भी हाथ में आ सकता है आपको आज अपने व्यापार व्यवसाय के विस्तार पर ध्यान देना चाहिए और कार्य करना शुरू कर देना चाहिए आगे लाभ प्राप्त हो जायेगा.

🌹-मकर राशि--उपाय--"ॐ कलीं रामाय नमः"" 
आज के दिन आपके लिए घन लाभ कराएगा.आज का दिन शुभफल प्रदान करने वाला है अगर आपक आज मकान या स्थान आदि बदलना हो तो बदल सकते है आज आपको अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से उठानी पड़ेगी अब आगे बढ़ने के रस्ते भी आपके लिए आज खुलते हुए लगेगे.

🌹-कुम्भ राशि--उपाय--"ॐ कलीं केशवाय नमः""
आज परिवार में प्रसन्ननाता रहेगी. का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है बशर्ते आप सबके साथ मिलकर काम करे आपको पार्टी आदि में भी शामिल होने का मौका मिल सकता है आपके विचार आज सबको पसंद आयेगे और प्रशंसा भी होंगी आय बढ़ने के मोके है.

🌹-मीन राशि--उपाय--"ॐ कलीं कृष्णाय नमः ""
आज कीमती वस्तुएं संभालकर राखें . का दिन विपरीत फल देने वाला दिन है हो सकता है धन मिल जाये लेकिन बाकी समय में कुछ चिंता रहेगी और कुछ आपका मन भी उदास और उखड़ा उखड़ा सा ही रहेगा लोगो से मिलने में सावधानी रखे और झूठ न बोले.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
aaj ka rashifal 7 october 2023 todays horoscope leo and libra to pisces zodiac sign day prediction
Short Title
सिंह और तुला वालों को मिलेगी सफलता, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

सिंह और तुला वालों को मिलेगी सफलता, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
767