डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में(Rashifal) राशिफल से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 07 जनवरी 2024 रविवार का दिन (07 January Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का (Today Horoscope) का दिन कैसा रहेगा..

🌹-मेष राशि -उपाय--"ॐ ह्रीं सूर्य नारायणय नमः""
आज कोर्ट व कचहरी में लाभ की स्थिति बनेगी.भूमि व भवन संबंधित कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं .निवेश में जल्दबाजी न करें. बढ़ने से काफी परेशानी अनुभव करेंगे फिर भी आपको व्यर्थ की दौड़-धुप करनी पड़ेगी. कार्य क्षेत्र पर आज दिन भर का परिश्रम बेकार जाएगा प्रतिस्पर्धी आज आपको प्रलोभन में डालेंगे. हानि ना हो जाए. इसका भी विशेष ध्यान रखें. अव्यवस्था को सुधारने मे दिन का अधिकांश समय ख़राब होगा. लाभ और खर्च बराबर रहेंगे. परिवार में संपत्ति सम्बंधित विवाद बन सकता है जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें अन्यथा धन एवं सम्मान दोनों की हानि हो सकती है.व्यवसाय की खीज घर मे उतारने से मतभेद ज्यादा गहरायेंगे. नए कार्यो की शुरुरात अथवा निवेश से आज दूर रहें. संध्या बाद से स्थिति सुधरने लगेगी.

🌹-वृषभ राशि -उपाय--"ॐ चं चन्द्रमसे नमः""
आज शेयर मार्केट से लाभ होगा.थकान महसूस हो सकती है. दिन कार्य क्षेत्र पर भी अनुकूलता से भरा रहेगा पूर्व में किये परिश्रम का फल मिलने लगेगा. आज सभी कार्यो में आपके लिये प्रवेश द्वार खुले नजर आएंगे. वरिष्ठ जनों से सरलता से अपनी बात मनवा लेंगे. अपने विचार खुल कर प्रकट करने में सफल रहेंगे अधिकारी वर्ग आप पर भरोसा दिखाएँगे. व्यावसायिक कारणों से यात्रा भी करनी पड़ सकती है जो की लाभदायक रहेगी. सरकारी कार्यो को मध्यान से पहले करे अन्यथा विलम्ब हो सकता है. स्त्री वर्ग से आज लाभ होगा साथ-साथ माथा पच्ची भी करनी पड़ेगी. गृहस्थ सुख का आनंद अधिक व्यस्तता के चलते कम ही ले पाएंगे. सेहत भी आज उत्तम रहेगी. संगीत अभिनय में रूचि बढ़ेगी.कानूनी सहयोग मिलेगा.

🌹-मिथुन राशि -उपाय-"ॐ श्री हनुमते रामदूताएं नमः""
आज आपकी महात्त्वकांक्षाओ की पूर्ती होने से दिन भर आनंदित रहेंगे. बस सेहत को लेकर आज थोड़ा आशंकित रहेंगे सर्दी लगने का भय है सावधान रहें. नौकरी पेशा एवं व्यापारियों को अनुकूल वातावरण मिलने से निसंकोच होकर निर्णय ले पाएंगे जिसका फल शीघ्र ही देखने को मिलेगा. मध्यान के बाद का समय आमदनी में बढ़ोतरी कराएगा. सामाजिक सम्मान बढेगा. परिजनों एवं मित्रो के प्रति अत्यधिक दयालुता परेशानी में डाल सकती है सोच समझ कर ही कोई निर्णय लें. धन लाभ के अवसर रुक रुक कर मिलते रहेंगे इनको हाथ से ना जाने दें. संध्या के बाद मौज-शौक में वृद्धि होगी.

🌹-कर्क राशि -उपाय--"ॐ कलीं रामाय नमः""
आज शारीरिक स्फूर्ति रहने से कार्यो में उत्साह रहेगा. रुके हुए कार्य थोड़े से प्रयास से पूर्ण होंगे. आज बनाई नई योजनाएं संध्या के समय अधिक फलीभूत होंगी. सामाजिक कारणों के लिए भी समय निकालना पड़ेगा. सरकारी कार्य आज करना ठीक रहेगा निश्चित सफलता मिलेगी. संध्या के समय धन की आमद होने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी. व्यवहार कुशलता से बिगड़े काम बना लेंगे. आप में थोड़ी स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी. मित्र रिश्तेदारो के साथ लंबी यात्रा की योजना बनेगी घर मे किसी की जिद पूरी करने के कारण छोटा मोटा खर्च भी लगा रहेगा. संध्या बाद सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा. 

🌹-सिंह राशि -उपाय--"ॐ कलीं गोविन्दाय नमः""
आज आपके गलत व्यवहार के कारण स्वयं एवं परिजनों को परेशानी में डाल सकते है. सेहत भी साथ नहीं देने से वाणी में तीखापन आएगा प्रियजनों से दूरी बढ़ेगी. आज आप हर मामले में लापरवाह रहेंगे जिस कारण सामाजिक स्तर गिर सकता है. मध्यान तक का समय उदासीनता से भरा रहेगा किसी गुप्त कारण से मन में दुविधा बनेगी. कार्य व्यवसाय भी मंद रहने से आर्थिक लाभ के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. खर्च बने रहने से संचित धन में कमी आएगी. शेयर के कार्य में निवेश से लाभ की सम्भवना अधिक है. परिवार में तालमेल की कमी रहेगी फिर भी स्त्री से भावनात्मक सम्बन्ध रहेंगे. लघु यात्रा होगी. दुर्व्यसनों में धन व्यर्थ होने से बचें. विवेक से कार्य करें.

🌹-कन्या राशि-उपाय-"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः""
आज व्यवसाय में वृद्धि होने से आय बढ़ेगी नविन स्त्रोत्रों से भी धन लाभ होगा निवेश के लिए दिन अत्यन्त शुभ है. आर्थिक प्रयोजन पूर्ण होने से सुख के साधनो में वृद्धि करेंगे इन पर खर्च भी अधिक रहेगा. सामाजिक अथवा धार्मिक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे सामाजिक मेलजोल बढेगा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मध्यान बाद विरोधियो से थोड़ा संभल कर चलें आपका हंसना भी किसी के दिल को अखरेगा परिवारिक वातावरण में स्वार्थ सिद्धि अधिक रहेगी परिजन कामना पूर्ति के लिये मीठा व्यवहार करेंगे अन्यथा नाराज होंगे. पर्यटन अथवा तीर्थ यात्रा की योजना बनाएंगे. सेहत छूट पुट बातो को छोड़ ठीक रहेगी.

🌹-तुला राशि -उपाय--"ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः""
आज व्यापारी वर्ग आज प्रातः काल से ही कार्य में लग जाएंगे लेकिन कार्य क्षेत्र पर मंदी के चलते आज आपका ध्यान भटक सकता है. मध्यान के बाद नरम सेहत भी कार्यो में थोड़ा व्यवधान डाल सकती है परन्तु जिस कार्य को हाथ में लेंगे उसे पूरा ही करके छोड़ेंगे. पूर्व में लिए निर्णय से थोड़ा बहुत धन लाभ होगा संध्या के समय आकस्मिक धन मिलने से दिन भर की कसर पूरी कर लेंगे सरकारी अथवा कमीशन के कार्य में अधिक लाभ की सम्भवना है. धर्म-कर्म में भी रूचि दिखाएँगे धार्मिक अनुष्ठान अथवा यात्रा का आयोजन कर सकते है. परिजनों के साथ मनोरंजन के अवसर भी मिलेंगे घर में खर्च लगे रहेंगे.

🌹-वृश्चिक राशि -उपाय--"ॐ कलीं केशवाय नमः""
आज आपको सुख शांति प्रदान करेगा. दिन के आरम्भ में खालीपन अनुभव करेंगे. समय व्यतीत करने के लिए मनोरंजन के साधन तलाशेंगे इसमें मित्रो का सहयोग मिलेगा. परंतु मध्यान के बाद कार्यो में व्यस्तता रहने से मनोरंजन के कार्यक्रम रद्द करने पड़ेंगे. कुछ दिनों से चल रही खींच तान कम होने से राहत अनुभव होगी. कार्य क्षेत्र पर केवल धन लाभ पाने के उद्देश्य से कार्य ना करे व्यवहार में कुशलता एवं मिठास रखने से अप्राप्त लक्ष्मी भी प्राप्त कर सकते है. परिजनों के साथ संबंधो में थोड़ी खटास रहने से मन भारी होगा फिर भी शांत ही रहेगी. संध्या बाद पर्यटन मनोरंजन की योजना बनाएंगे.

🌹-धनु राशि --उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नमः 
आज सेहत असामान्य होने से शारीरिक दुर्बलता अनुभव होगी. कार्यो को आज बेमन से करना पड़ेगा. जिस कार्य को करने के लिये सब मना करेंगे उन्ही को करने में.आंनद आएगा लेकिन परिश्रम आकस्मिक धन लाभ के रूप में मिल जाएगा फिर भी जोखिम के कार्यो में निवेश से बचें. भागीदारी के कार्यो में भी हानि की सम्भवना है. नए कार्यो में निवेश अनुभवी की सलाह लेकर करे भविष्य में लाभ मिलेगा. आर्थिक कारणों से अथवा घर मे कोई नुकसान होने से किसी परिजन से बहस भी हो सकती है. भीड़ भाड़ वाली जगह चोरी होने का डर है सावधान रहें.

🌹-मकर राशि--उपाय--"ॐ श्री गणधीपतये नमः""
आज कार्यो के प्रति लापरवाही अधिक करेंगे जिससे बनते काम बिगड़ भी सकते है. आर्थिक प्रयोजन सरलता से बनेंगे. आज आप भागीदारी के कार्यो पर भी विचार करेंगे. संध्या बाद परिस्थितियां बदलने के कारण महत्त्वपूर्ण कार्य पहले ही निपटा लें. इसके बाद बनते कार्यो में व्यवधान आने लगेगा. मन दुविधा में फंसने के कारण निर्णय क्षमता गवां देंगे. मेहनत का सार्थक फल नहीं मिलने से निराशा होगी. कोई भी अनैतिक कार्य करने से पहले परिणाम ध्यान में रखें. धार्मिक अथवा ऐतिहासिक पर्यटन की इच्छा व्यस्तता के चलते निरस्त करनी पड़ सकती है. गृहस्थ जीवन में भावनात्मक सम्बन्ध बनेंगे.

🌹-कुंभ राशि -उपाय--"ॐ ह्रीं सूर्याय नमः""
आज काल्पनिक दुनिया को छोडे लाभ-हानि आपकी मानसिकता के ऊपर निर्भर करेंगे. संकीर्णता त्याग दिल खोल जिम्मेदारी के साथ कार्य करें बेझिझक आर्थिक व्यवहार करें आगे के लिए फायदेमंद साबित होगा. बड़े बुजुर्गों अथवा अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलने से इच्छित सफलता पा लेंगे. मित्र परिचितों से नए सुझाव मिलेंगे.खान-पान में भी संयम बरते पेट सम्बंधित समस्या हो सकती है. प्रेम प्रसंगों को लेकर असमंजस रहेगा स्त्री वर्ग से आकर्षण बढेगा परंतु ज्यादा खुलापन मान हानि करा सकता है सतर्क रहें.

🌹-मीन राशि -उपाय--"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः""
आज परिश्रम की अधिकता रहने से थकान अनुभव करेंगे. सरकारी कार्यो में भाग-दौड़ के बाद सफलता मिल ही जायेगी. व्यापारिक गतिविधियों की व्यस्तता के चलते परिवार की अनदेखी करनी पड़ेगी. कार्यो में थोड़े परिश्रम से अधिक सफलता पा लेंगे. आत्मविश्वाश कल की तुलना में बढ़ा हुआ रहेगा. परंतु आपको कोई ना कोई कमी भी अनुभव होगी. बड़बोले पन के कारण मुसीबत में फस सकते है सतर्क रहें. मध्यान के बाद स्थिति में सुधार आने से आर्थिक आयोजन कर पाएंगे धन का आगमन होने से थकान भूल जाएंगे. मित्र परिजनों के साथ सामाजिक अथवा धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के अवसर टालेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aaj ka rashifal 7 january 2024 today horoscope sunday rashifal cancer to aquarius zodiac sign day prediction
Short Title
आज रविवार के दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

आज रविवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, यहां पढ़ें मेष से मीन तक वालों का भाग्यफल

Word Count
1477
Author Type
Author