Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 5 दिसंबर 2024 गुरुवार का दिन (5 December 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज के दिन आपके लिए प्रतिकूल रहने वाला है .सेहत मैं आज कुछ ना कुछ विकार रहने से कार्य करने का मन नहीं करेगा .यात्रा ना करें .काम में मन नहीं लगेगा आज .नौकरी में कार्यभार रहेगा. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. आय में निश्चितता रहेगी. जोखिम न लें. एकाएक स्वास्थ्य खराब हो सकता है, लापरवाही न करें. दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है. व्यर्थ दौड़धूप होगी. विवाद से स्वाभिमान को चोट पहूंच सकती है.
वृष राशि
आज के दिन आपकी आशा के अनुकूल रहेगा लेकिन आज आप लाभ पाने के लिए ग़लत हथकंडे आपनाएँगे जिससे सामाजिक क्षेत्र पर आलोचना हो सकती है .व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा.लाभ देगा. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा. प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी. प्रयास सफल रहेंगे.नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि में जल्दबाजी न करें. लाभ होगा.
मिथुन राशि
आज के दिन से आपको ज़्यादा लाभ की उम्मीद नहीं रहेगी .दिन के आरम्भ से ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप कार्य करने का उत्साह ख़त्म करेगा.दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नए काम करने का मन बनेगा. फिजूलखर्ची ज्यादा होगी. शत्रु भय रहेगा. शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी. दूर यात्रा की योजना बनेगी. व्यापार से लाभ होगा. नौकरी में चैन रहेगा. जोखिम न लें.
कर्क राशि
आज के दिन आप अपने मन की ही सुनेंगे और करेंगे .कार्य व्यवसाय में आज बुद्धि और धन दोनों लगाने पर भी कमाया जा सकता है .व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकार बढ़ने के योग हैं.कोई बड़ी समस्या का अंत हो सकता है.जोखिम व जमानत के कार्य टालें.लेन-देन में सावधानी रखें. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.
सिंह राशि
आज के दिन लोहे के उपकरण से सावधान रखें .आज खर्च करते समय सोच विचार आवश्य करें ठगे जाने अथवा अन्य कारणों से हानि हो सकती हैं .स्वयं के काम पर ध्यान दें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यापार ठीक चलेगा. कार्यकुशलता कम होगी. कोई बड़ा खर्च एकाएक सामने आएगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. कुसंगति से बचें. किसी व्यक्ति के काम की जवाबदारी न लें.
कन्या राशि
आज व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. व्यापार मनोनुकूल रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. जल्दबाजी न करें. घर के छोटे सदस्यों संबंधी चिंता रहेगी.वाहन चलाते समय सतर्क रहें .घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा .
तुला राशि
आज के दिन आपको घर और कारोबार में तालमेल बैठाने में परेशानी आएगी .दोपहर बाद भागदौड़ से निजात मिलेगी लेकिन व्यवसाहिक करोनों से व्यस्तता बढ़ेगी कार्य क्षेत्र का माहौल अकस्मात बदलने से थोड़ी परेशानी होगी लेकिन फिर से ठीक हो जाएँगे .सुख के साधन जुटेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे.सावधानी आवश्यक है. थकान महसूस होगी.
वृश्चिक राशि
आज के दिन अनुकूल परिणाम मिलेंगे .घर के बुजुर्गों का सेहत का ध्यान रखें .तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी. किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. शारीरिक कष्ट संभव है. अज्ञात भय सताएगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे.
धनु राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .यात्रा के योजना बनेगी .भागदौड़ होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. लाभ के लिए प्रयास करें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद से क्लेश हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. पार्टनरों से कहासुनी हो सकती है.
मकर राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि अपमान हो. व्यापार-व्यवसाय अनुकूल रहेगा. निवेश सोच-समझकर करें. नौकरी में चैन रहेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी.
कुंभ राशि
आज के दिन आपकी आशा अनुकूल रहेगी .भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी. आशंका व कुशंका रहेगी. कार्य में बाधा संभव है. उत्साह बना रहेगा. नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं. सुख के साधन जुटेंगे.
मीन राशि
आज के दिन संतोषी वृत्ति अपनाये सुखी रहेंगे .यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. विवेक का प्रयोग करें. समस्याएं कम होंगी. शारीरिक कष्ट संभव है. अज्ञात भय रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
धनु राशि वालों के बन रहे हैं यात्रा के योग, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल