Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 04 अप्रैल 2025 शुक्रवार का दिन (04 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन घर बाहर प्रसन्नता रहेगा. प्रभाव शाली व्यक्तियों से सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा .सट्टे व लाटरी से दूर रहें. लाभ के अवसर हाथ आएंगे .व्यवसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. मेहनत का फल मिलेगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. संतान से कष्ट रहेगा.
🌹-वृष राशि
आज के दिन धन प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त होंगे .रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे .जल्दबाजी न करें .भूमि व भवन संबंधी खरीद फरोख्त की योजना बनेगी .निजीजनों से संतोष प्राप्त होगा .समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी.व्यवसाय ठीक चलेगा. अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे. विकास की योजनाएं बनेंगी.व्यापार में इच्छित लाभ होगा.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है .जोखिम व जमानत के कार्य टालें .कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा .ज्ञान मैं वृद्धि होगी .भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. जोखिम न लें. व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी. स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएंगे.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें .पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी .स्त्रियां घर परिवार में सहयोग करेंगे .यश मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी .कुसंगति से बचें .आपत्यासित खर्च बढ़ेंगे .वाणी पर नियंत्रण रखें .वस्तुएं संभालकर रखें.स्वास्थ्य पर व्यय होगा.यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें. कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें. अधीनस्थों की ओर ध्यान दें. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
🌹- सिंह राशि
आज के दिन किसको उधार न दें .बेवजह किसी के बहकावे न आए .स्वस्थ का पाया कमजोर रहेगा .सोचे हुए कार्य सफल होंगे .बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी .व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.आय बढ़ेगी.अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए. व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें. आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन मनोरंजनों के साधनों पर खर्च बढ़ेगा .पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी .नए नए विचार मन में आएंगे .जीवनसाथी का स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.अध्यन में मन लगेगा.नए अनुबंध होंगे. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. उत्साह मैं वृद्धि होगी .झंझटों में न पड़ें.कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है. व्यापार में नई योजनाओं पर कार्य नहीं होंगे.
🌹-तुला राशि
आज के दिन प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा.सट्टे व लाटरी से दूर रहें .घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी .व्यापार अच्छा चलेगा.धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. राजकीय बाधा दूर होगी.वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है. अतः उसका परित्याग करें.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको नए अवसर प्राप्त होंगे .मित्रों से मुलाक़ात होगी .भूमि भवन संबंधी ख़रीद-फ़रोख़ की योजना बनेगी .नौकरी में पदोन्नति होगी.वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. लेन-देन में सावधानी रखें. विवाद न करें.दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे. कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाए रखें.भाग्य का साथ मिलेगा .
🌹-धनु राशि
आज के दिन विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा .सुखद समाचार प्राप्त होंगे .स्वस्थ का पाया कमजोर रहेगा.भागदौड़ अधिक रहेगी .किसी के बहकावे न आए.प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. राजकीय काम बनेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. चिंता रहेगी.संतान से मदद मिलेगी.आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है. अचानक धन की प्राप्ति के योग हैं. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें.जोखिम लेने से बचें .
🌹-मकर राशि
आज के दिन बुद्धि-विवेक से सफलता प्राप्त होगी.वाणी पर नियंत्रण रखें .आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.काम काज में अधिक रुचि बढ़ेगी.आजीविका में सुधार आएगा .संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी. परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा .किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी. योजनाएं फलीभूत होंगी. मित्रों में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें.
🌹-मीन राशि
आज के दिन स्वस्थ का पाया कमजोर रहेगा .जोखिम व जमानत के कार्य टालें .लेन देन में लापरवाही न करें .दूसरों से अपेक्षा न करें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. थकान रहेगी.विवाद से बचें. राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे. विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार अच्छा चलेगा.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
धनु और कुंभ वालों की बढ़ेगी चिंता, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल