Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 30 जनवरी 2025 गुरुवार का दिन (30 January 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..

🌹-मेष राशि
आज के दिन परिवार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा .आर्थिक रूप से आज आप काफ़ी मजबूत नजर आएंगे .माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें .कार्यस्थल पर सहकर्मियों से तालमेल बना रहेगा .मुमकिन है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े.आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा.क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है .

🌹-वृष राशि
आज के दिन रिश्तेदारों या दोस्तों से अचानक उपहार प्राप्त होगा .जीवनसाथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने से मन उदास रहेगा .आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें. संतान के स्वस्थ के नज़रअंदाज़ न करें .बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे.

🌹-मिथुन राशि
आज किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से आछी ख़बर आ सकती है .आज बिना किसी को बताये घर में छोटी मोटी पार्टी रख सकते है .आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे.विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो.दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुजरेंगे .

🌹-कर्क राशि
आज के दिन आपको पहाड़ों में घूमने जाने की कर सकते है .जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा .परिवार में शुभ कार्य होंगे .आर्थिक स्थिति में सुधार होगा .तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें.सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा.आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे पड़ सकते हैं .आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है. 

🌹-सिंह राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा .धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें. परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा.जो काम आप आज पूरे करने में सक्षम हैं उन्हें कल पर ना ही टालें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.

🌹-कन्या राशि
आज के दिन अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा.दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी.जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे. कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है. 

🌹-तुला राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .वाणी पर संयम रखें .कार्यस्थल पर किसी से मतभेद हो सकते है .आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है.हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए. दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे.कहीं से उधार वापस मिल सकता है जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी.

🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन कोई सहकर्मी आपको सलाह दे सकते है. धन लाभ के योग बन रहे है .साहसिक कार्य में सफलता मिलेगी. सकारात्मक सोच के बेहतर परिणाम मिलेंगे .आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखे .फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा - क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं.

🌹-धनु राशि
आज के दिन ऊर्जा से भरपूर,ज़िंदादिल और गर्म जोशी से भरपूर रहेंगे .पुराने निवेश का फल आछा मिलेगा .संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होगा .प्शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा. आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे. हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे.

🌹-मकर राशि
आज के दिन सितारे इशारा कर रहे है कही यात्रा करने जा सकते है.शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा .प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है. वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं. सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है. 

🌹-कुंभ राशि
आज के दिन शुभ रहेगा .विद्यार्थियों का मन पड़ाई मैं लगेगा .आज आपके दिमाग में कोई रचनात्मक विचार आ सकते है .अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें. शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी.परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी. रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी.उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है. 

🌹-मीन राशि
आज के दिन मुमकिन है के किसी बहतेरीन रेस्टोरा मैं बैठकर परिवार के साथ भोजन का आनंद ले .समाज में मान सम्मान बढ़ेगा .लंबी दूरी के यात्रा के योग बनेंगे आज .आज आप पर आलस हावी हो सकते है .अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा .आज अचानक ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
aaj ka rashifal 30 january 2025 today horoscope thursday rashifal zodiac Libra and Sagittarius sign day prediction
Short Title
तुला और धनु वालों को मिलेगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

तुला और धनु वालों को मिलेगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
1036
Author Type
Author