डीएनए हिंदीः 3 मार्च शुक्रवार ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानते हैं, आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.

🌷🔸मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शुं शुक्राय नम:.' का जप करें.

आज का भविष्य : खुशखबरी मिलेगी. कार्यशैली में परिवर्तन करना पड़ सकता है, जिसका तत्काल लाभ नहीं मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड मनोनुकूल लाभ देंगे. संतान पक्ष से स्वास्थ्‍य तथा अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी. 
 
🌷🔸वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:.' का जप करें.

आज का भविष्य : भाइयों का सहयोग मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. आज के काम कल पर नहीं टालें. विवेक का प्रयोग करें. लाभ होगा. दुष्टजनों से सावधान रहें, हानि पहुंचा सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. कहीं से बुरी खबर मिल सकती है. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. 
 
🌷🔸मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ रां राहवे नम:.' का जप करें.

आज का भविष्य : नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. अपनों का सहयोग मिलेगा. सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें. जल्दबाजी में कोई भी लेन-देन न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रेमी साथी पर खर्च होगा. 
 
🌷🔸कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- ' ॐ सों सोमाय नम:.'का जप करें.

आज का भविष्य : भाग्य का साथ मिलेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बिताएंगे. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. चिंता तथा तनाव में वृद्धि होगी. किसी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें. समय नेष्ट है. नकारात्मकता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी.
 
🌷🔸सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ रां राहवे नम:.'का जप करें.

आज का भविष्य : शत्रु शांत रहेंगे. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. भाग्य का साथ रहेगा.

🌷🔸कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- ' ॐ बृं बृहस्पतये नम:.'का जप करें.
आज का भविष्य : कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. मित्रों की सहायता कर पाएंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार लाभदायक रहेगा. शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें. कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है. कुसगंति से हानि होगी.

 🌷🔸तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ कें केतवे नम:.'का जप करें.

आज का भविष्य : थकान व कमजोरी रह सकती है. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. सुख के साधनों की प्राप्ति हो सकती है. धन प्राप्ति सुगम होगी.
 
🌷🔸वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:.'का जप करें.

आज का भविष्य : सामाजिक प्रसंग में हड़बड़ी से बचें, वर्ना विवाद हो सकता है. नकारात्मकता दूर होगी. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. प्रेमी युवक व युवती विशेष सावधानी बरतें. विवाद को बढ़ावा न दें. स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. आय में निश्चितता रहेगी.
 
🌷🔸धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ ह्रीं सूर्याय नम:.'का जप करें.

आज का भविष्य : कानूनी बाधा संभव है. हल्की हंसी-मजाक करने से बचें. विरोधी सक्रिय रहेंगे. धनहानि किसी भी तरह हो सकती है. अपनों से सहयोग प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ में वृद्धि होगी.
 
🌷🔸मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- ' ॐ ह्रीं सूर्याय नम:.'का जप करें.
आज का भविष्य : सुख के साधनों पर व्यय होगा. स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. प्रॉपर्टी के काम बड़ा लाभ दे सकते हैं. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. नौकरी में सुख-शांति रहेंगे. निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे अपमान हो. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. चिंता तथा तनाव रहेंगे.
 
🌷🔸कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:.'का जप करें.
 

आज का भविष्य : आज भाग्य का साथ मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. भागदौड़ रहेगी. जोखिम न लें. कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. वाणी पर नियंत्रण रखें. दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें. दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है. अपेक्षित कार्यों में विलंब होने से खिन्नता रहेगी. 

🔸🌷मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:.'का जप करें.

आज का भविष्य : मनोरंजक यात्रा की आयोजना हो सकती है. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. रिश्तेदारों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. जोखिम न लें. आंखों को रोग व चोट से बचाएं. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aaj ka rashifal 3 march daily horoscope todays horoscope astrology predictions Cancer Aquarius Aries
Short Title
Today Horoscope 3 March: कर्क-कुंभ को मिलेगा भाग्य का साथ, मेष की बढ़ेंगी स्वास्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyotishacharya Pritika Majumdar
Date updated
Date published
Home Title

कर्क-कुंभ को मिलेगा भाग्य का साथ, मेष की बढ़ेंगी स्वास्थ्य चिंता, जानिए अपनी राशि का हाल