Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 27 मार्च 2025 गुरुवार का दिन (27 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..

🌹-मेष राशि
आज के दिन आप जीवन में सच्चे प्यार की अनुभव करेंगे .आज आपको अपने जीवनसाथी के साथ कुछ रोमानी दिन व्यतीत कर सकते हैं .जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है.अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें.पारिवारिक वातावरण उत्तम रहेगा .

🌹-वृषभ राशि
आज नई योजनाओं के लिए पिता जी के सलाह जरूर लें .आज आप काम काज के लिए किसी के साथ ज्यादा देर तक दबाव न बनाएं .गृहस्थ मैं सुख समृद्धि रहेगी .शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें. जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है. खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए. ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे. 

🌹-मिथुन राशि
आज के दिन कोई शुभ समाचार ख़बर मिल सकती है. आज रुक रुक कर पैसा आयेगा .लेन देन में सावधानी बरतें .प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है. यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है. आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा. लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी.जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें.

🌹-कर्क राशि 
आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें .निवेश लाभदायक रहेगा .साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाएगा .रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी.आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं. जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं.

🌹-सिंह राशि
आज के दिन ऊर्जा भरा रहेगा .शत्रु परास्त होंगे .स्वस्थ का पाया कमजोर रहेगा .जोखिम उठाने से बचें .आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं. सबको अपनी महफ़िल में दावत दें. क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी.

🌹-कन्या राशि
आज के दिन किसी पुराने मित्र से मिलने की संभावना है .बुद्धि के प्रयोग से लाभ मिलेगा .समाज में आपकी प्रशंसा होगी .इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें. आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ.कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं. 

🌹-तुला राशि
आज के दिन पूजा पाठ में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा .शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है. आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है.तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा. आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे. पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है. कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा. 

🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें. पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे.अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं. जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा. 

🌹-धनु राशि 
आज के दिन अनुकूल रहेगा .अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी. समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें.आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें. बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें. लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल हो सकते हैं .

🌹-मकर राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा.आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है. आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा. जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी. 

🌹-कुम्भ राशि
अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग़ को भी थका देता है. आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है. आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा.

🌹-मीन राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .यात्रा के योग हैं .पूजा पाठ में शामिल होंगे .धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे.घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है. नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
aaj ka rashifal 27 march 2025 today horoscope thursday rashifal zodiac lord vishnu blessings sign day prediction
Short Title
इन राशियों पर होगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

इन राशियों पर होगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
1089
Author Type
Author