Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 25 अगस्त 2024, रविवार का दिन (25 August 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार  (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..

🌹-मेष राशि
उपाय- ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः

आज के दिन आपको प्रतिकूल फल मिलने से मानसिक कष्ट होगा. दिन आपके लिए अधिक परिश्रम वाला रहेगा. कार्यों की असफलता हताशा बढ़ाएगी. वाणी एवं व्यवहार में कटुता आने से घर एवं बाहर व्यर्थ के वाद-विवाद हो सकते हैं. वाणी में मधुरता ना ला सकें तो मौन ही रहें, मान हानि की प्रबल संभावना है. नए कार्यों को आज आरम्भ न करें. यात्रा में चोटादि का भय है, सावधान रहें. किसी विदेशी व्यक्ति से लाभ हो सकता है. आर्थिक उलझनों के कारण चिंताग्रस्त रहेंगे.
   
🌹-वृष राशि
उपाय- ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः

आज आप व्यर्थ के विवादों में ना पड़कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें. हवाई बातों पर यकीन ना करें और अपने बुद्धि बल से योजनाएं बनाएं. सफलता अवश्य मिलेगी, प्रलोभन से बचें. आज परिश्रम के बाद लाभदायक सौदे मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लेकिन खर्च पर नियंत्रण नहीं रहेगा. आप व्यापार विस्तार के कारण लंबी यात्रा कर सकते हैं, जोकि आगे के लिए लाभदायक रहेगी. मनोरंजन के अवसरों को खाली नहीं जाने देंगे. मित्र परिचितों के साथ आनंद के क्षण बिताएंगे. सेहत सामान्य रहेगी.

🌹-मिथुन राशि
उपाय- ॐ श्री हनुमंते नमः

आज का दिन मिलाजुला रहेगा. दिन के पूर्वार्ध में सेहत सम्बंधित समस्या रहने से कार्यों में आलस करेंगे. घरेलू कार्यों की व्यस्तता के कारण कार्य क्षेत्र पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. वाणी पर नियंत्रण रख़ें. कार्य व्यवसाय थोड़े इंतजार के बाद गति आ जाएगी. लेकिन आर्थिक मंदी रहने से धन सम्बंधित आयोजनो में आर्थिक एवं पारिवारिक कारणों से मन भारी रहेगा, किसी अन्य की खीज कहीं और उतारेंगे. यंत्रों की सार-संभाल एवं परिजनों पर खर्च करना पड़ेगा. भागीदारी के कार्यों में लाभ हो सकता है. खान-पान एवं असंयमित दिनचर्या के कारण उदर शूल अथवा कब्ज सम्बंधित परेशानियां बनेंगी.

🌹-कर्क राशि
उपाय- ॐ क्लीम विष्णवे नमः

आपका आज का दिन प्रायः सामान्य ही रहेगा. लेन-देन में सावधानी रख़ें. आज के दिन आप भावनाओं में बहकर अनुचित कदम उठा सकते हैं. लोगो के बहकावे में ना आएं, अन्यथा मान हानि कोर्ट-कचहरी की नौबत आ सकती है. प्रेम प्रसंगों से आज दूर रहना ही बेहतर रहेगा. विलासी प्रवृति का लाभ शत्रु उठा सकते है, सावधान रहें. परिवार के सदस्यों की मांगें एवं मनोरंजन के पीछे आज अधिक खर्च होगा. कार्य क्षेत्र पर भी आज परिश्रम अधिक रहेगा. यात्रा के भी योग बन रहे हैं. घर में स्त्री वर्ग से अनबन हो सकती है.

 

🌹-सिंह राशि
उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः

आज का दिन अशुभ फलदायक रहेगा. दिनभर विविध कष्ट रहने से मानसिक एवं आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. कार्यों में बार-बार प्रयत्न करने पर भी विलम्ब, असफलता मिलने से गुस्सा बढेगा. क्रोध की अधिकता एवं वाकपटुता आज बनते कामो को बिगाड़ेगी. परिवार में फिजूल खर्ची बढ़ने से धन सम्बंधित उलझने बढ़ेंगी. व्यवहार शून्यता के कारण प्रियजनों से मन-मुटाव होगा, अशांति भी रहेगी. कार्य व्यवसाय मध्यम चलेगा. सेहत अकस्मात ख़राब हो सकती है, सावधान रहें. सरकार विरोधी वर्जित कार्यों में समय एवं धन बर्बाद हो सकता है. 

🌹-कन्या राशि
उपाय-ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः

आज के दिन भी आपके लिए लाभदायक स्थिति बनेगी. दिन व्यस्तता से भरा एवं खर्चीला रहेगा. आज आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़-चढ़ कर रहेगा. शारीरिक रूप से भी चुस्त रहेंगे. शेयर प्रोपर्टी में निवेश निकट भविष्य में लाभ कराएगा. निर्माण के क्षेत्र से जुड़े जातको को नए अनुबंध मिलेंगे. दैनिक उपभोग की वस्तुओं के व्यापार से अधिक लाभ होगा. वैसे तो सभी आवश्यक कार्य मध्यान से पहले पूर्ण करेंगे परंतु धन लाभ के लिए संध्या तक इंतजार करना पड़ेगा. अन्य महिलाओं से निकटता परेशानी कर सकती है. परिवार में सुख के साधनो पर अधिक खर्च करने पर भी शांति का अभाव रहेगा. सर्दी-जुखाम की समस्या हो सकती है.

🌹-तुला राशि-
उपाय-ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः

आज का दिन सफल रहेगा, परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी. दिन के पहले भाग में किसी बहुप्रतीक्षित कार्य के बनने से प्रसन्नता बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र पर धन लाभ के साथ-साथ मान-सम्मान भी बढ़ेगा. नौकरी पेशा जातक विशेष कार्य के लिए नियुक्त किए जा सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने से थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है. दाम्पत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा. व्यावसायिक यात्रा से लाभ होगा. सामाजिक क्षेत्र में आज चाह कर भी योगदान नहीं कर पाएंगे. अधिक व्यस्तता के कारण थकान का अनुभव होगा.

🌹-वृश्चिक राशि
उपाय-ओम् नमः शिवाय नमः

आज का दिन उन्नति कारक रहेगा. आज पारिवारिक प्रतिष्ठा भाग्योन्नति में सहायक बनेगी. सेहत भी साथ देने से लाभ के अवसर हाथ से निकलने नहीं देंगे. घर के बुजुर्गों की कृपा दृष्टि आप पर रहने से आसानी से अपनी बातों को मनवा लेंगे. लेकिन घर के वातावरण की अनदेखी के कारण आपकी आलोचना भी हो सकती है. आज आप किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे. कार्य क्षेत्र पर आशा के अनुरूप व्यवसाय नहीं हो पाने से थोड़े हताश भी रहेंगे. परंतु प्रयास जारी रखें, धन लाभ अवश्य होगा. दूर रहने वाले जानकारों से शुभ समाचार मिलेंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है.
   
🌹-धनु राशि
उपाय- ॐ क्लीम कृष्णाये नमः

आज आपको अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की जरूरत है, मौसमी बीमारियों के कारण शरीर एवं दिमाग कम सक्रीय रहेंगे. आज के दिन परिश्रम से बचें. कार्य क्षेत्र पर गलत निर्णय के कारण हानि हो सकती है. लेकिन संध्या के आस पास थोडी मेहनत से संतोषजनक लाभ कमा लेंगे. परन्तु खर्च भी बराबर बने रहने से बचत मुश्किल से होगी. परिजनों से सम्बन्ध असामान्य रहेंगे. प्रियजनों के स्वभाव में स्वार्थ छलकेगा. आज आप मानसिक शान्ति पाने के लिए आध्यात्म का सहारा ले सकते हैं. काम के बोझ से दूर रहकर धर्म के रहस्यों को जानने का प्रयास करेंगे. स्त्री से अनबन रहेगी परन्तु सहयोग भी मिलेगा. दान-पुण्य के अवसर हाथ से ना जाने दें.

🌹-मकर राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः 

आज का दिन मिश्रित रहेगा. कार्य क्षेत्र का वातावरण सामान्य रहने से रोजगार सही दिशा में चलेगा. दिन नविन व्यापारिक अनुबंधों को क्रिया में लाने के लिए शुभ रहेगा. नौकरी पेशा जातक भी आज कार्य क्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं. किसी खोई वस्तु के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक संबंधो से आज लाभ के साथ मान बढ़ने की अधिक सम्भावना रहेगी. सेहत का भी ध्यान रखें, सर्दी के कारण परेशानी हो सकती है. मां अथवा किसी स्त्री के सहयोग से दोपहर के बाद आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. गृहस्थ जीवन में प्रेम बना रहेगा. ससुराल पक्ष से लाभ की संभावना है. 

🌹-कुंभ राशि
उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः

आज सेहत में सुधार आने से काफी राहत अनुभव करेंगे. रुके हुए कार्यों में गति आएगी फिर भी सरकारी कार्य आज ना करें तो बेहतर रहेगा. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए आप पूरी तरह से तैयार रहेंगे. परिजनों का सहयोग मिलने से आत्मविश्वाश में बढ़ोतरी होगी. धन सम्बंधित लेन-देन थोड़े विघ्न के बाद पूर्ण होंगे. भागीदारी के कार्य में नुक्सान हो सकता है. मध्यान बाद परिस्थितियां पूर्ण रूप से आपके पक्ष में रहेगी. समाज के वरिष्ठ व्यक्ति की सहायता से भाग्योदय के अवसर मिलेंगे. घर में धार्मिक पूजा पाठ होने से मांगलिक वातावरण बनेगा. धन लाभ के लिए थोड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. जायदाद सम्बंधित कार्यों में आंशिक सफलता मिलेगी, कामुकता भी अधिक रहेगी. अनैतिक कार्यों से दूर रहें. 

🌹-मीन राशि
उपाय- ॐ क्लीम केशवाय नमः

आज का दिन भी आपके पक्ष में रहेगा. दिन के आरम्भ थोड़ी परेशानियों के बाद कार्य में गति आने लगेगी. निवेश के लिए दिन शुभ है. मध्यान के बाद का समय कई सुनहरे अवसर लाएगा. थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव भी देखना पड़ सकता है. परंतु आज धन एवं परिवार को लेकर संतोषजनक स्थिति बनेगी. कंजूसी से खर्च पर नियंत्रण कर लेंगे. परिजनों अथवा रिश्तेदारों विशेष कर स्त्री पक्ष के सहयोग से लाभ अथवा कोई महत्तवपूर्ण काम बनेगा. सुख के साधनों पर खर्च करेंगे. लघु व्यावसायिक यात्रा करनी पड़ेगी, मध्यान बाद अत्यधिक थकान रहेगी.
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aaj ka rashifal 25 august 2024 today horoscope sunday rashifal sagittarius to aquarius sign day prediction
Short Title
मेष से मीन तक वालों का कैसा बीतेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

मिथुन और धनु वाले स्वास्थ्य का रखें ध्यान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
1393
Author Type
Author