Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 23 सितंबर 2024, सोमवार का दिन (23 September 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष
मेष राशि के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. घर के सुख-साधनों में वृद्धि होगी. घर परिवार में खुशी का माहोल रहेगा. व्यवसाय की स्थिति दोपहर तक धीमी रहेगी, पर इसके बाद उछाल आने की संभावना है. आज पुराना उधार चुकने से राहत मिलेगी. थोक और जमीन व्यापार से जुड़े लोगों को आज अधिक लाभ मिलेगा. महिलाएं परिवार के लिए भाग्यशाली रहेंगी.
वृष
वृष राशि के लोगों की वैचारिक और कल्पना शक्ति में आज वृद्धि होगी. किसी भी कार्य में पूर्वानुमान लगाने की खूबी सभी जगह से सम्मान दिलाएगी. काम-धंधा आज सामान्य रहेगा लेकिन खर्च निकालने लायक धन आसानी से मिल जाएगा. महिलाएं आज अपने ऊपर खर्च करेंगी.
मिथुन
मिथुन राशि का दिन आज अशांति से भरा रह सकता है. घर के सदस्य आपसे किसी न किसी कारण असंतुष्ट रहेंगे. वाणी पर कंट्रोल रखें. भाई बंधुओं या पड़ोसियों से हुई मामूली नोकझोंक बड़े झगड़े का रूप ले सकती है. वाणी और व्यवहार में नरमी रखें वर्ना परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी. नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे.
कर्क
कर्क राशि को आज दैनिक कार्यों के अतिरिक्त अन्य अधूरे कार्यों के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी. सेहत में भी उतार चढ़ाव लगा रहेगा. आर्थिक मामलों में केवल आश्वासन से काम चलाना पड़ेगा. घरेलू खरीदारी पर खर्च होगा. घरेलू वातावरण शांत रहेगा लेकिन बीच में कोई गलतफहमी होने से पारिवारिक सदस्य आपस मे भिड़ सकते हैं. ऐसे में धैर्य का परिचय दें.
सिंह
सिंह राशि के लोगों का मन आज परिश्रम में नहीं लगेगा. काम के समय भी ध्यान मनोरंजन और आराम की ओर भटकेगा. फिर भी आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ रहेगा. कार्य व्यवसाय से आशाजनक धन की आमद होने से मनचाही वस्तु पर खर्च कर सकेंगे. व्यवसायियों की पुरानी योजना पूर्ण होगी. नई योजना पर कार्य आज शुरू न करें.
कन्या
कन्या राशि के जातक सुबह से ही यात्रा की योजना बनाएंगे लेकिन घर में मेहमानों के अचानक आने से थोड़ी असुविधा होगी. घरेलू कार्य आज अधिक रहने से महिलाएं को थकान और शिथिलता की शिकायत रहेगी. मित्रों को छोड़ कर शेष सभी से आज उदासीन व्यवहार करेंगे. धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी.
तुला
तुला राशि को आज कुछ न कुछ हानि हो सकती है. कोई भी काम बहुत सतर्कता से करें. सेहत भी आज नरम रहने की आशंका है जिससे बनी बनाई योजना लटकी रहेगी. स्वभाव में झुंझलाहट रहने के कारण लोग आपसे मन की बात साझा करने से बचेंगे. काम-धंधे की गति भी मंद रहेगी धन लाभ के लिए आज किसी की खुशामद करनी पड़ेगी. धन संबंधी कार्यों में ज्यादा सावधानी बरतें, क्योंकि धोखे की आशंका है.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन सम्मानजनक परिस्थितियां बनाएगा. धार्मिक यात्रा का प्लान बनेगा. धन की आमद आशाजनक रहेगी. दोपहर के आसपास किसी से आर्थिक मामलों को लेकर नोकझोंक हो सकती है. गुस्सा करने से बचें वर्ना नुकसान होगा. आज मनपसंद भोजन, वस्त्र, गहने और वाहन सुख मिलने से रोमांचित रहेंगे.
धनु
धनु राशि के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आज अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण कर लेंगे. तुरंत फल देने वाले कार्यों में निवेश करना शुभ रहेगा. नौकरी वाले लोग आज एकांत में रहना चाहेंगे. महिलाएं आज मनोकामना पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगी. सेहत सामान्य ही रहेगी.
मकर
मकर राशि के जातकों की दिनचर्या आज अस्त-व्यस्त रहेगी. लेकिन धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. धार्मिक स्थानों की यात्रा और दान पुण्य के अवसर मिलेंगे. महिलाएं आज भावनाओं में जल्दी बह जाएंगी. किसी की भी बातों का विश्वास जल्दी कर लेंगी. व्यवसायी वर्ग आवश्यक कार्यों में भी लापरवाही दिखाएंगे. बुजुर्ग अपने मन की कुछ बातें कहना चाहेंगे पर संकोचवश कह नहीं सकेंगे, उसका ध्यान रखें.
कुंभ
कुंभ राशि के लोग आज मानसिक उलझनों में फंसे रहेंगे. वे आज दिखावे पर अधिक खर्च करेंगे. बाद में इसका पछतावा भी होगा. कार्य व्यवसाय में पिछले दिन की अपेक्षा आज थोड़ी सुस्ती रहेगी फिर भी निर्वाह योग्य आय के साधन सुलभ होंगे. सहयोगी आज सहयोग करने में आनाकानी करेंगे.
मीन
मीन राशि के लिए आज का दिन सुख-शांति वाला रहेगा. पर मन चंचल रहने से कारोबारी अनिर्णय की स्थिति में रहेंगे और किसी भी कार्य को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाएंगे. लाभ पाने के लिए आज गंभीर होना अतिआवश्यक है. धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार लेकिन अकस्मात ही होगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कर्क वालों के लिए भागदौड़ भरा रहेगा दिन, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल