डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 21 जनवरी 2024, रविवार का दिन (21 January Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का (Today Horoscope) का दिन कैसा रहेगा..
🌹-- मेष राशि--उपाय-"" ॐ कलीं रामाय नमः ""
आज प्रयास अधिक करना पड़ेंगे .फालतू बातों पर ध्यान न दें.लाभ में वृद्धि होगी .नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी. पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. आय से अधिक व्यय न करें. परोपकार में रुचि बढ़ेगी.
🌹-वृष राशि--उपाय-"" ॐ श्री हनुमते रामदूताएं नमः ""-
आज किसी प्रभावशली ब्यक्ति के मार्ग-दर्शन होगा.शत्रु सक्रिय रहेंगे. कुसंगति से हानि होगी. व्यय वृद्धि होगी. लेन-देन में सावधानी रखें, जोखिम न लें. किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा. संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा. लापरवाही से काम न करें.वाणी पर नियंत्रण रखें.
🌹-मिथुन राशि--उपाय-""ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः ""-
आज तीर्थ यात्रा की योजना बनाएंगे.आज का दिन आप थोड़ा धैर्य धारण करें .सेहत ठीक रहेगा. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. डूबी हुई रकम प्राप्त होगी. आय में वृद्धि होगी. प्रमाद न करें. आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नाता रहेगी. परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएँगे. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें.
🌹कर्क राशि--उपाय-"" ॐ नमः शिवाय नमः ""-
आज सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे .मान -प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा. योजना फलीभूत होगी. नए अनुबंध होंगे. कष्ट होगा. पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी. कार्य में नवीनता के भी योग हैं. संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
🌹 -सिंह राशि-- उपाय-"ॐ सों सोमाय नमः ""-
आज लंबि यात्रा की योजना बानेगी.परिवार में तालमेल की कमी रहेगी.विवेक से कार्य करें.कानूनी अड़चन दूर होगी. अध्यात्म में रुचि रहेगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें. कार्य का विस्तार होगा. दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. विलासिता के प्रति रुझान बढ़ेगा.
🌹-कन्या राशि --उपाय --"ॐ नमः सूर्य नारायणाय नमः ""-
आज का दिन आमदनी में बढ़ोतरी कराएगा. समाज में सम्मान बढेगा. धन लाभ के अवसर रुक रुक कर मिलते रहेंगे इनको हाथ से जाने न दें .चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा. प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है. कार्य में विलंब के भी योग हैं. आर्थिक हानि हो सकती है. पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा.
🌹-तुला राशि--उपाय-""ॐ सों सोमाय नमः ""-
आज सभी कार्य क्षेत्र पर अनुकूलता से भरा रहेगा .सेहत भी आज ठीक रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. बेचैनी रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे. विवादों से दूर रहना चाहिए. पिता से व्यापार में सहयोग मिल सकेगा. सरकारी मसले सुलझेंगे. सकारात्मक सोच बनेगी.
🌹- वृश्चिक राशि--"ॐ कलीं रामाय नमः ""-
आज जल्द बाजी में संपति सम्बंधित विवाद बन सकता है. बेरोजगारी दूर होगी. विवाद न करें. संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है. आय बढ़ेगी. मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा. मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे. अनायास धन लाभ के योग हैं. व्यापार में वांछित उन्नति होगी.आज निवेश से दूर रहें. .
🌹-धनु राशि -उपाय-"ॐ सों सोमाय नमः ""-
आज सुख-सुविधा बढ़ेगी.रुका धन मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी. नए कार्यों से जुड़ने का योग बनेगा.घर मे मामूली बहस के बाद स्टिति ठीक हो जाएगा . पारिवारिक जीवन सुखद नहीं रहेगा. पूजा-पाठ में मन लगेगा. इच्छित लाभ होगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा हो सकती है.
🌹- मकर राशि--उपाय--" ॐ शं शनैश्चराय नमः.
आज आर्थिक करणों से स्थिति सुखद नहीं रहेगा संध्या तक.किसी पुराने मित्रों से आपकी मुलाकात होगी. कही से बुरी खबर मिल सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. भागदौड़ रहेगी. आय में कमी होगी. किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी. राज्यपक्ष से लाभ होगा. अपने काम से काम रखें. दांपत्य सुख प्राप्त होगा.
🌹 कुंभ राशि--उपाय-"" ॐ नमः सूर्य नारायणाय नमः.""-
आज जीवन-साथी से मामूली बात पर विवाद हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा. दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है. नई योजनाओं का सूत्रपात होने के योग हैं. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. व्यर्थ संदेह न करें.
🌹-मीन राशि--उपाय-"ॐ कलीं केशवाय नमः ""
आज धार्मिक कार्यों में रुचि रहने. से मानसिक शांति मिलेगी. आक्स्मात यात्रा के प्रसंग बन सकते है . मेहमानों का आवागमन होगा. व्यय होगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे. बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. व्यर्थ समय नष्ट न करें. रुका पैसा मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
कर्क और वृश्चिक वालों का बढ़ेगा मान सम्मान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल