डीएनए हिंदीः आज 21 अप्रैल शुक्रवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियरए स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन...

👉🌷मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷आज लाभ होगा. सूर्य देव की कृपा प्राप्ति क लिए रोज सूर्य देव के मंत्र जाप कीजिये. प्रसन्नता रहेगी. संतान के संबंध में संतोष रहेगा. व्यावसायिक अथवा आजीविका संबंधी समस्या का समाधान हो सकेगा. पुरुषार्थ का पूर्ण फल मिलेगा. सामाजिक प्रसंग में सफलता मिलेगी. बाहर सहायता से काम होंगे. थकान रहेगी. शत्रु भय रहेगा.
 
👉🌷वृष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ ह्रीं सूर्याय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷 रोज सूर्य देव की पूजा करे जल चाराये .जोखिम व जमानत के कार्य टालें. खर्च का बोझ बढ़ेगा. किसी पर अत्यधिक भरोसा न करें. व्यापार, नौकरी में अड़चनें आने से मनोबल में कमी आ सकती है. संतान पक्ष की चिंता रहेगी. चोट व दुर्घटना से बचें. लेन-देन में सावधानी रखें. 

👉🌹 मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ रां राहवे नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷संतान की प्रगति होगी. व्यापार-व्यवसाय में प्रगतिकारक वातावरण का सृजन होगा. सुख के साधन जुटेंगे. भूमि व भवन की योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. पारिवारिक स्थिति आनंददायक रहेगी. मन प्रफुल्लित रहेगा. 
 
👉🌷कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बुं बुधाय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷 बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें. अधूरे काम समय से पूरे होने के योग हैं. नए कार्यों से लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे. धन का संग्रह होगा. विवाद व जल्दबाजी से बचें. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. 
 
👉🌷सिंघ् राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ सों सोमाय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷 दौड़धूप अधिक होगी. वाणी पर संयम रखें. विरोधियों से सावधान रहें. परिवार की परेशानी का हल संभव है. भागीदारी के कामों में सफलता मिलेगी. यात्रा में सावधानी रखें. विवाद को बढ़ावा न दें. दु:खद समाचार मिल सकता है. 
 
👉🌷कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷मान-सम्मान मिलेगा. धनार्जन होगा. प्रसन्नता रहेगी. पारिवारिक सुख एवं पत्नी के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. किसी से बहस न करें. काम-धंधे में सफलता के शुभ संकेत हैं. प्रेम में सफलता मिलेगी. प्रयास सफल रहेंगे. रुके कार्यों में गति आएगी. 
 
👉🌹तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. सोच-समझकर कार्य करना लाभप्रद रहेगा. पुरुषार्थ सफल होगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखना चाहिए. व्यापार में नवीन प्रस्ताव मिलेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जोखिम उठाएं. यात्रा मनोरंजक रहेगी. 
 
👉🌹वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷आत्मसम्मान बना रहेगा. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे. पारिवारिक सुख-शांति बरकरार रहेगी. जोखिम के कार्यों से दूर रहें. यात्रा होगी. अतिथियों का आवागमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. 
 
👉🌷धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें. संतान की गतिविधियों पर नजर रखना होगी. कामकाज का बोझ बढ़ने से व्यापार पर विपरीत असर हो सकता है. वाद-विवाद से दूर रहें. कुसंगति से बचें. फालतू खर्च होंगे. लेन-देन में  रखें. 
 
👉🌷मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ कें केतवे नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष लाभ का योग है. आर्थिक उन्नति होगी. सामाजिक उत्तरदायित्व की पूर्ति करेंगे. ईश्वर के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी. लेनदारी वसूल होगी. यात्रा मनोरंजक रहेगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. 
 
👉🌷कुम्भ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ कें केतवे नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷वरिष्‍ठजनों का सहयोग मिलेगा. नवीन योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए दिन अच्छा होने की संभावना है. सामाजिक प्रसंग में सफलता मिलेगी. परिवार में मेल-मिलाप बढ़ेगा. अधिकारी वर्ग में महत्व बढ़ेगा. तीर्थयात्रा हो सकती है. सत्संग का लाभ मिलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. 
 
👉🌹मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ रां राहवे नम:' का जप करें.

आज का भविष्य 🌷नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. रुके कार्यों में गति आएगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. माता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना आवश्यक. पुराने रुके कामों, लेनदेन में सफलता की संभावना है. रोमांस में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को शिक्षा में उपलब्धि हासिल होने के योग हैं.आपने सेहत का धयान रखना.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aaj ka rashifal 21 april 2023 daily horoscope astrological future predictions all zodiac signs kaisa hoga din
Short Title
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की इन राशियों पर होगी कृपा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की इन राशियों पर होगी कृपा, यहां पढ़ें आज का अपना राशिफल