Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 20 जून 2024, गुरुवार का दिन (20 June 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

🌹मेष राशि- उपाय-"ॐ नमों भगवते वासुदेवाय नमः"
आज का दिन आपके लिये समृद्धिकारक रहेगा. सेहत में थोड़े बहुत उतार- चड़ाव लगे रहेंगे. व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक धीमी रहेगी इसके बाद उछाल आने से धन की आमद होने लगेगी आज  पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेगी. महिलाये परिवार के लिये भाग्यशाली रहेंगी गृहस्थी की सभी उलझनों को सुलझाने में बराबर सहयोग करेगी. आज आप खर्च करने से पीछे नही हटेंगे फिर भी भाई बंधु आपसे  ईर्ष्या भाव रखेंगे. सेहत बनी रहेगी. आनंद मनोरंजन के प्रसंग बनेंगे. ज़मीन के कार्य में सफलता प्राप्त होगा.

🌹वृषभ राशि- उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आज दिन मिश्रित रहेगा.आपकी वैचारिक एवं कल्पना शक्ति में वृद्धि होगी किसी भी कार्य मे पूर्वानुमान लगाने की खूबी सभी जगह से सम्मान दिलायेगी. आज आपको किसी विशेष प्रयोजन में निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है दो पक्षो के झगड़े में भी सुलह करानी पड़ सकती है बेहतर रहेगा इस लफडो से बचे अन्यथा व्यर्थ की मानसिक उलझन होगी. काम-धंधा आज सामान्य रहेगा खर्च निकालने लायक धन आसानी से मिल जाएगा. आज घर के सदस्यों की फरमाइशें खत्म नहीं होंगी. इन्हें पूरा करने में धन खर्च होगा, फिर भी शांति नहीं मिलेगी. महिलाये आज धनवानों जैसी जीवनशैली जीने की सोच के कारण मानसिक दुख सहेंगी. 

🌹-मिथुन राशि-उपाय-"ॐ आदित्याय नमः"
आज दिन के आरंभ में कई दिनों से लटके कार्य पूरे करने की योजना बनाएंगे परन्तु आस-पास का वातावरण में कलह-क्लेश रहने से कोई भी कार्य ठीक से नहीं कर सकेंगे. घर के सदस्य आपसे किसी ना किसी कारण असंतुष्ट रहेंगे. भाई बंधुओ अथवा आस-पड़ोसी से मामूली बात बड़े झगड़े का रूप ले सकती है. वाणी एवं व्यवहार में नरमी रखे अन्यथा परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी. महिलाये भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में असफल रहेंगी. नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे. आज पैतृक संबंधित अथवा अन्य सामूहिक घरेलू कार्य से बचकर रहें अवश्य झगड़ा होगा. धन लाभ कम खर्च अधिक रहेगा संताने उद्दंड व्यवहार करेंगी. 

🌹-कर्क राशि- उपाय-"ॐ कलीम वासुदेवाय नमः"
आज सेहत में भी उतार चढ़ाव लगा रहेगा अपनी अथवा परिजनों की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. मध्यान तक काम करने की सोच में डूबे रहेंगे परन्तु आलस्य में समय व्यर्थ होगा. कार्य व्यवसाय आज संभावनाओं पर टिका रहेगा आर्थिक मामलों में केवल आश्वासन से काम चलाना पड़ेगा. घरेलू खरीददारी पर खर्च होगा. मनोरंजन की कामना आज मन मे ही रह जायेगी. घरेलू वातावरण शांत रहेगा परन्तु बीच मे कोई गलतफहमी होने से पारिवारिक सदस्य आपस मे भीड़ सकते है धैर्य का परिचय दें. संध्या का समय अपेक्षाकृत शांति से बिताएंगे.

🌹-सिंह राशि- उपाय-"ॐ कलीम मधुसूदनाय नमः"
आज कार्य करते समय भी ध्यान मनोरंजन एवं आराम की ओर भटकेगा फिर भी आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ रहेगा. कार्य व्यवसाय से आशाजनक धन की आमद होने से मनचाही वस्तु पर खर्च कर सकेंगे व्यवसाइयों की पुरानी योजना पूर्ण होगी नई पर कार्य आरंभ आज ना करें. पारिवारिक उत्तरदायित्व को आज बखूबी निभाएंगे इसके विपरीत महिलाये धन संचय करने पर ज्यादा जोर देंगे लेकिन अपनी बात आने पर इसे अमल नही करेंगी घरेलू आवश्यकता के साथ सुख के साधनों पर खर्च करेंगी. मध्यान बाद विपरीत लिंगीय आकर्षण बढेगा प्रेम प्रसंगों के लिए समय देंगे खर्च भी करेंगे. असंयमित खान-पान से पेट खराब होगा.

🌹-कन्या राशि-उपाय-"ॐ कलीम केशावाय नमः"
आज दिन के आरंभ से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनाएंगे लेकिन घर मे मेहमानों के अकस्मात आने से थोड़ी असुविधा होगी. काम-धंदे को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे मध्यान तक दौड़धूप भी करेंगे इसके बाद अधिकांश कार्य अधीनस्थ सहकर्मियों का भरोसे चलेंगे फिर भी संतोषजनक लाभ हो ही जायेगा. घरेलू कार्य आज अधिक रहने से महिलाये को थकान शारीरिक शिथिलता की शिकायत रहेगी. मित्रो को छोड़ शेष सभी से आज उदासीन व्यवहार करेंगे. धर्म कर्म में आस्था रहने पर भी ज्यादा समय नही देंगे इसकी जगह आज बाहर घूमना मनोरंजन ज्यादा भायेगा. परिवार के बुजुर्ग एवं संतानों के ऊपर अकस्मात खर्च होगा.

🌹-तुला राशि-उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आज प्रत्येक कार्य को देखभाल कर ही करें. जिस कार्य को करने में  असमंजस की स्थिति बने उसमे अहम को त्याग किसी अनुभवी की सलाह ले अन्यथा आज छोड़ ही दे फायदे ने रहेंगे. सेहत भी आज नरम गरम रहने से बनी बनाई योजनाए लटकी रहेंगी. स्वभाव में झुंझलाहट रहने के कारण लोग आपसे मन की बात सांझा करने से संकोच करेंगे. काम-धंधे की गति भी मंद ही रहेगी धन लाभ के लिये आज किसी की खुशामद करनी पड़ेगी फिर भी आशाजनक नही होगा. धन संबंधित कार्यो में ज्यादा सावधानी बरतें धोखा होने की संभावना है. उधार आज किसी को भूल से भी ना दें. सेहत की समय पर जांच कराए.

🌹- वृश्चिक राशि-उपाय-"ॐ कलीम वासुदेवाय नमः"
आज का दिन आपके लिये सम्मान जनक परिस्थितियां बनाएगा. दिन की शुरुआत आज धीमी रहेगी दैनिक कार्य विलंब से पूर्ण होंगे शरीर मे प्रमाद छाया रहेगा इसके विपरीत महिलाये दैनिक कार्य जल्दी पूर्ण कर पूजा पाठ में मग्न रहेंगी. कार्य व्यवसाय को लेकर भी आज आप अधिक गंभीर रहेंगे आरंभिक मंदी के बाद बिक्री में बढ़त होगी धन की आमद भी आशाजनक रहेगी. मध्यान के आस-पास किसी से आर्थिक मामलों को लेकर नोकझोंक हो सकती है गुस्से से बचे अन्यथा हानि होगी. संध्या का समय आज पूर्व नियोजित रहेगा मनपसन्द भोजन वस्त्र अलंकार वाहन सुख मिलने से रोमांचित होंगे.

🌹-धनु राशि- उपाय-"ॐ कलीम वासुदेवाय नमः"
आज कार्य सफलता के साथ ही मनोरंजन के लिए भी समय निकाल लेंगे. कार्य व्यवसाय में आज अचानक वृद्धि होगी धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे आलस्य भी आज हद से ज्यादा रहेगा जल्द से किसी कार्य को करने के लिये तैयार नही होंगे परन्तु मध्यान के समय तक अधूरे कार्यो को जल्दी पूर्ण कर लेंगे. तुरंत फल देने वाले कार्यो में निवेश शुभ रहेगा इसके अतिरिक्त कार्यो में धन फंस सकता है. नौकरी वाले लोग आज एकांत में आराम की जिंदगी बिताना पसंद करेंगे लेकिन घरेलू कार्य आने से इच्छा पूर्ण नही हो सकेगी. महिलाये आज मनोकामना पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगी. सेहत आलस्य को छोड़ सामान्य ही रहेगी.

🌹-मकर राशि- उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आज धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे धार्मिक स्थानों की यात्रा दान पुण्य के अवसर मिलेंगे. महिलाये आज भावनाओ में जल्दी भी जाएंगी किसी की भी बातों का जल्दी से विश्वास कर लेंगी इनसे काम निकालना आज बहुत आसान रहेगा. नौकरी वाले लोग अकस्मात कार्य आने से परेशान होंगे लेकिन इसका लाभ भी मिलने से संतुष्ट रहेंगे. व्यवसायी वर्ग आवश्यक कार्यो में भी लापरवाही दिखाएंगे, जिसके परिणाम स्वरूप आज धन की आमद सीमित रहेगी. दूर रहने वाले रिश्तेदारों की चिंता होगी. बुजुर्ग आपके मन की कुछ बाते कहना चाहेंगे परन्तु संकोच वश कह नहीं सकेंगे इसका ध्यान रखें.

🌹-कुंभ राशि-उपाय-"ॐ श्री गणेशाय नमः"
आज का दिन आप मानसिक उलझनों में फंसे रहेंगे.घरेलू कार्य के साथ ही रिश्तेदारी के व्यवहार निभाने में समय के साथ धन भी खर्च करना पड़ेगा. सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आपको पैतृक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. आज आपकी जीवन शैली धनवानों जैसी रहेगी. दिखावे के ऊपर अधिक खर्च करेंगे इस कारण बाद में पछतावा भी होगा. कार्य व्यवसाय में पिछले दिन की अपेक्षा आज थोड़ी सुस्ती रहेगी फिर भी निर्वाह योग्य आय के साधन सहज सुलभ होंगे. सहयोगी आज कार्यो में सहयोग करने में आनाकानी करेंगे. संध्या का समय अधिक खर्चीला फिर भी आनंद दायक रहेगा. निवेश में लाभ होगा. व्यसन से बचें. घर में आज रिश्तेदार आने के योग हैं.

🌹-मीन राशि- उपाय-"ॐ के केतवे नमः"
आज मन की चंचलता अधिक रहने से कारोबारी कार्य मे अनिर्णय की स्थिति किसी भी कार्य को सिरे नही चढ़ने देगी. आपके है-परिहास के व्यवहार के कारण लोग आपकी आवश्यक बातों को भी गंभीर नही लेंगे जिससे कार्यो में रुकावट आ सकती है. लाभ पाने के लिये आज गंभीर होना अतिआवश्यक है. धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार लेकिन अकस्मात ही होगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा परिजनों को आवश्यकता पूर्ति हेतु खर्च एव थोड़ी दौड़ धूप करनी पड़ेगी परन्तु इससे आपको संतोष ही होगा. संध्या का समय आनंद मनोरंजन में व्यतीत होगा. किसी से बहस ना करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aaj ka rashifal 20 june 2024 today horoscope thursday rashifal Sagittarius and Aquarius sign day prediction
Short Title
धनु और कुंभ वालों को निवेश में होगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

धनु और कुंभ वालों को निवेश में होगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
1430
Author Type
Author