Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 20 जनवरी 2025 सोमवार का दिन (20 January 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
मेष राशि
आज का दिन सभी कार्य मे सफलता दिलाएगा. घर परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी .सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे .दिमागी रूप से शांत रहने के कारण परिजनों के साथ संबंधों में निकटता आएगी. वृद्धजन का आशीर्वाद मिलेगा परोपकार की भावना आज कम ही रहेगी.
वृष राशि
आज के दिन जोखिम के कार्य टालें .मन की इच्छाओं की तुलना में आज कर्म कम ही करेंगे भागदौड़ से बच बैठकर लाभ कमाने के चक्कर मे रहना अभाव को जन्म देगा. व्यापार ठीक चलेगा .थकान महसूस होगी .शारीरिक रूप से भी थोड़ा कष्ट रहेगा.
मिथुन राशि
आज दिन प्रातः काल से ही स्वास्थ्य में नरमी आने लगेगी लेकिन इसके प्रति लापरवाही करेंगे परिणाम स्वरूप मध्यान बाद स्थिति खराब होने लगेगी लेकिन ज्यादा गंभीर भी नहीं .धन की आमद आज आशाजनक नही रहेगी. सरकारी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यो को आज टालना ही बेहतर रहेगा.परिजनों के साथ संबंधो में रुखापन आएगा मतलब से बात करेंगे.
कर्क राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .किसी अपरिचित व्यक्ति पर विश्वास न करें .आज किये परिश्रम का फल निकट भविष्य में कुछ ना कुछ आर्थिक अथवा अन्य प्रकार से वृद्धि कराएगा. घर मे सुखोपभोग के साधन की खरीद की योजना बनेगी परन्तु आज बजट की कमी के कारण टालना भी पड़ सकता है.
सिंह राशि
आज प्रातः काल सेहत में नरमी रहेगी लेकिन पहले की अपेक्षा सुधार भी आएगा आलस्य के कारण कार्य के प्रति टालमटोल करेंगे मध्यान बाद मानसिक रूप से स्थिरता आएगी कार्यो के प्रति गंभीरता बढ़ेगी लेकिन मजबूरी में ही करेंगे. धार्मिक कार्यो में आस्था मजबूत होगी. जोखिम उठाने की कोशिश न करें .
कन्या राशि
आज के दिन बुद्धि विवेक में विकास होगा .सेहत में उतार चढ़ाव रहेगा .किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें .कार्य क्षेत्र पर नए तरीके से काम करने का प्रयास करेंगे इससे अन्य लोगो मे आपकी बुद्धि कौशल का प्रचार होगा पर धन लाभ के लिये तरसना पड़ेगा परिश्रम करने पर भी अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा. लोग केवल मीठा बोलकर अपना हित साधेंगे सहयोग कोई नही करेगा.
तुला राशि
आज दिन मिश्रित रहेगा .चोट व दुर्घटना से बचें .दुष्टजन हानि पहुँचा सकते हैं .लेन देन में सावधानी रखें .लाभ की संभावनाए बनते बनते बिगड़ेंगी. सामाजिक एवं पारिवारिक व्यवहारों की जगह मौज-शौक पर खर्च करेंगे. सहयोगियों से आज कम ही बनेगी. मानसिक दबाव के कारण सर दर्द रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन बीते समय की तुलना में बेहतर बीतेगा.खासी जुकाम से परेशान रहेंगे .मित्रों के साथ समय बिताएँगे .धन लाभ की कामना पूर्ण होगी लेकिन कुछ कमी के साथ. वर्जित कार्यो में रुचि रहेगी जो सम्मान के साथ धन हानि का कारण बन सकती है इससे दूर रहें .
धनु राशि
आज के दिन शुभ समाचार की प्राप्ति होगी .नौकरी में परिवर्तन हो सकते हैं .वाणी पर संयम रखें .आज आप जिस लाभ के अधिकारी है उसमें किसी का गलत मार्गदर्शन कमी लाएगा फिर भी खर्चो की पूर्ति आसानी से हो जाएगी. नौकरी वाले लोग धन लाभ की आशा में रहेंगे पर आज निराश ही होना पड़ेगा.
मकर राशि
आज दिन का आरंभ शांति से व्यतीत होगा लेकिन इसके बाद व्यर्थ के प्रपंचो में पड़कर मानसिक शांति खो देंगे.धन की आमद सोच से थोड़ी कम रहेगी पुराने कार्यो से लाभ होगा.व्यापार विस्तार की योजना भी बनाएंगे जिसमे सफलता निश्चित रहेगी.सेहत सामान्य रहेगी.
कुंभ राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा.भागीदारी के कार्य मे स्पष्टता रखें गलतफहमी संबंद तोड़ सकती है.आज रमणीय स्थल के यात्रा पर जाने के योग हैं .धन लाभ की संभावनाए ही बनेगी लेकिन पूर्ण नही हो सकेगी. शारीरिक रूप से कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी. जोखिम वाले कार्यो से आज डोर रहना ही बेहतर रहेगा.
मीन राशि
आज के दिन भागदौड़ भरी रहेगी .सेहत का विशेष सावधानी रखें .शारीरिक कष्ट संभव है .कार्य व्यवसाय की जगह आज सार्वजनिक क्षेत्र से उम्मीद अधिक रहेगी. सरकारी कार्य धीमी गति से आगे बढ़ेंगे. मित्र परिचितों से संबंधो में मधुरता बढ़ेगी फिर भी छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
मीन राशि वालों के लिए भागदौड़ भरा रहेगा दिन, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल