डीएनए हिंदीः ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों और नक्षत्रों की चाल की मदद से व्यक्ति के नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष की नजर से आज का दिन सभी राशि के जातकों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है. आज कुछ राशि के (Aaj Ka Rashifal) जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में आज यानि 2 नवंबर बृहस्पतिवार का दिन सभी राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण है. आइए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन (Today Horoscope) कैसा रहेगा...
🌹मेष राशि 🌹
उपाय- ॐ कलीं गोविन्दाय नमः
आज नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी. निवेश लाभदायक रहेगा. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. विवाद से बचें. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है.
🌹वृषभ राशि 🌹
उपाय- ॐ सों सोमाय नम:
आज व्यापार ठीक चलेगा. आय होगी. विवेक का प्रयोग करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा.
🌹मिथुन राशि 🌹
उपाय- ॐ सूर्या नारायणाय नमः
आज नए अनुबंध हो सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा। प्रशंसा मिलेगी. घरबाहर पूछपरख रहेगी. प्रमाद न करें.
🌹कर्क राशि 🌹
उपाय- ॐ रां राहवे नम:
आज व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जोखिम न लें. भाइयों का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे.
🌹सिंह राशि 🌹
उपाय- ॐ ह्रीं सूर्याय नम:
आज राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. शेयर मार्केट में जोखिम न लें. नौकरी में चैन रहेगा. घरबाहर प्रसन्नता बनी रहेगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. ध्यान रखें. तीर्थदर्शन हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा.
🌹कन्या राशि 🌹
उपाय- ॐ चं चन्द्रमसे नम:
आज नए सौदे बनेंगे. अच्छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. कार्यों में गति आएगी. विवेक का प्रयोग करें. लाभ में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा. व्यापार ठीक चलेगा. घरबाहर सुखशांति रहेगी. पुराने संगीसाथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी.
🌹तुला राशि 🌹
उपाय- ॐ शुं शुक्राय नम:
आज राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है. कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. शत्रुओं का पराभव होगा.
🌹वृश्चिक राशि 🌹
उपाय- ॐ अं अंगारकाय नम :
आज प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आय में वृद्धि होगी. व्यस्तता रहेगी. अपनों की सहायता कर पाएंगे. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.
🌹धनु राशि 🌹
उपाय- ॐ बृं बृहस्पतये नम.
आज बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
🌹मकर राशि
उपाय- ॐ सों सोमाय नम:
आज आय में निश्चितता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. लेनदेन में सावधानी रखें. किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करेंय. शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें. किसी के उकसाने में न आएं. व्यस्तता रहेगी. थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा.
🌹कुंभ राशि 🌹
उपाय- ॐ शं शनैश्चराय नम:
आज कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. आय में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे. मेहनत सफल रहेगी. बिगड़े काम बनेंगे. घरबाहर पूछपरख रहेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें. धनार्जन होगा.
🌹मीन राशि 🌹
उपाय- ॐ बृं बृहस्पतये नम:
व्यापार ठीक चलेगा. जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें. वाहन मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा. फालतू की बातों पर ध्यान न दें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आज का दिन कन्या, तुला समेत इन राशि वालों के लिए रहेगा लाभकारी, यहां पढ़ें राशिफल