Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 1 अप्रैल 2025 मंगलवार का दिन (1 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा. 

मेष राशि
आज के दिन अचानक धन प्राप्ति के प्रबल आसार बन रहे हैं .मित्रों परिजनों के साथ मिलकर यात्रा कर सकते है .आपके विचार उच्चकोटी के रहेंगे .कुछ समस्याओं के चलते हैं मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के चलते थकावट महसूस होगी. व्यवसाय में कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचें. 

वृषभ राशि
आज के दिन अच्छा रहेगा. घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी .घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा. कार्य की अधिकता के कारण भागदौड़ अत्यधिक करनी पड़ेगी, लेकिन दिन अच्छा रहने वाला है. किसी मित्र के द्वारा आर्थिक मदद मिल सकती है. घर में मांगलिक कार्य का योग बन रहा है.वाणी पर नियंत्रण रखें .

मिथुन राशि
आज का दिन बहुत ज्यादा अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे और कहीं घूमने जाने का प्लान बनेगा .आपके द्वारा सोचे हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे. आप अपनी लाइफ का महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं.  इस निर्णय का फल निश्चित ही आपको मिलेगा. व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा.

कर्क राशि 
आज के दिन शुभ फलदायक रहेगा. आज व्यवसाय में आशानुकूल लाभ होगा. स्वस्थ का नजरअंदाज न करें. कोई बड़ी धन लाभ की संभावना है. किसी भी प्रकार का लेनदेन सोच समझ कर करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है, नहीं तो मौसमी बीमारियों की चपेट में आप और आपका परिवार आ सकता है.

सिंह राशि
आज के दिन आपके मन और मस्तिष्क में विचारों का भरमार रहेगा और स्वभाव में परिवर्तन आएगा. संतानों के तरफ़ कुछ अच्छा शुभ समाचार आ सकते हैं. व्यवसाय में आज किसी भी प्रकार का बड़ा परिवर्तन न करें. अपने पार्टनर के साथ व्यवहार अच्छा रखें, नहीं तो आपका बनता काम बिगड़ सकता है. परिवार में कुछ बातों को लेकर जीवनसाथी और माता-पिता के बीच झगड़ा हो सकता है.

कन्या राशि
आज के दिन घर परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष सावधानी रखें . लेन देन में सावधानी बरतें. कोई नया कार्य शुरू करने का मन में विचार बना सकते हैं. नए कार्य को अपने मित्रों और परिवार के लोगों के साथ साझा करने से आपको बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है. 

तुला राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. अनैतिक कार्यों अथवा व्यसनों से दूर रहें सामाजिक क्षेत्र पर बदनामी हो सकते हैं. अपने परिवार के किसी फैसले से बहुत परेशान रह सकते हैं.  नौकरी करने वाले जातकों का अपने बड़े अधिकारियों से विवाद हो सकता है. वाणी पर संयम बनाए रखें, वाद-विवाद से दूर रहें.

वृश्चिक राशि
आज के दिन अनुकूल रहेंगे. कला के क्षेत्र से संबंधित जातकों को नए अवसर प्राप्त होंगे. किसी बड़ी यात्रा पर जा सकते हैं. लेकिन यात्रा में अपने सामान का ध्यान रखें, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है. अच्छा होगा जातक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपनी वाणी पर संयम रखें. परिवार का माहौल बेहतर रहेगा.

धनु राशि
आज आपको लाभ मिलेगा लेकिन आप किसी से बात करने से परहेज करें. मानसिक रूप से आप अशांत महसूस कर सकते हैं. किसी महिला के कारण मान भंग हो सकते हैं. कुछ सामाजिक विवाद के कारण अपने ऊपर दबाव महसूस करेंगे. आपकी गलती न होने पर भी आपके ऊपर आरोप लगाया जा सकता है, इसलिए सावधान रहें. 

मकर राशि
आज के दिन व्यवसाय में कोई भी बड़ा उलटफेर करना आज आपके लिए परेशानी बन सकती हैं. आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. कोई पुराना रुका हुआ काम आज पूरा होने की संभावना है. किसी नए कार्य की बड़ी योजना आप अपने परिवार के साथ मिलकर बना सकते हैं. अगर नया वाहन या मकान का सौदा करना चाह रहे हैं तो आज का दिन अच्छा है.

कुंभ राशि
आज रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. रक्त संबंधी समस्या हो सकती हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों को भी कोई बड़ा लाभ होगा. घर परिवार में सुखद समाचार प्राप्त होगा. जीवनसाथी और बच्चों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

मीन राशि
आज के दिन आप के लिए सफलता दायक रहेगी. अपने  स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है. मौसम के हिसाब से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. व्यवसाय में कोई बड़ी डील आपके हाथ से निकल सकती है, जिस कारण मन उदास रहेगा. घर परिवार में शांति रहेगी. पुश्तैनी जमीन से जुड़े मामले में कोर्ट का फैसला आपके पक्ष में रहेगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aaj ka rashifal 1april 2025 navratri 2025 3 day today horoscope tuesday rashifal zodiac Aries to pisces sign day prediction
Short Title
आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा धन लाभ.. पढ़ें अपना राशिफल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

Rashifal 1 April 2025: आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा धन लाभ.. पढ़ें अपना राशिफल

Word Count
841
Author Type
Author