Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 19 नवंबर 2024 मंगलवार का दिन (19 November 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. निवेश शुभ रहेगा. आज मनोकामना पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगे. सेहत सामान्य रहेगी. अधूरे कार्य जल्द पूरे होंगे. आप अपने खास लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगे और उन्हें अपने दिल की सारी बातें बता देंगे. लेकिन भविष्य में यह आपके लिए नुकसानदेह होगा. सावधान रहने की जरूरत है.
वृष
वृष राशि के जातकों का दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है. घर में मांगलिक कार्यक्रम के योग हैं. यात्रा के विचार दुविधा में डालेंगे. जल्दबाजी में किया गया कार्य बिगड़ सकता है. किसी की लापरवाही के कारण कार्य क्षेत्र पर नोकझोंक हो सकती हैं. अच्छी सोच होने से किसी नए काम की शुरुआत का मौका मिलेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, वर्ना दुर्घटना की आशंका है. दोस्त से चल रहा विवाद सुलझ सकता है.
मिथुन
मिथुन राशि के जातक सरकारी योजना में धन लगाने से पहले उसके नीति-नियम ध्यान से पढ़ें. लोग स्वार्थसिद्धि के कारण आपकी गलतियां नजरअंदाज करेंगे. धन के अपव्यय से बाद में परेशानी उठानी पड़ेगी. किसी नए काम के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे. जीवनसाथी से किसी छोटी बात पर बहस हो सकती है.
कर्क
कर्क राशि के जातकों के प्रभाव और प्रताप में आज वृद्धि हो सकती है. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. किसी परिचित से लंबे समय बाद भेंट से हर्ष होगा और लाभ भी. स्त्री और संतान पर खर्च होगा. सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए आप नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम कार्य में भी हाथ आजमाने की सोच सकते हैं.
सिंह
सिंह राशि का दिन मिश्रित रहने वाला है. ननिहाल पक्ष से धनलाभ होगा. व्यापार में रुकी हुई योजनाएं फिर से शुरू होने से अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी से संबंधित मामले में किसी जूनियर से बात नहीं करनी है, नहीं तो वह सारी बातें लीक कर सकता है. परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा के योग हैं.
कन्या
कन्या राशि के जातकों का दिन उत्तम रहने वाला है. शेयर मार्केट में निवेश के लिए दिन बेहतर है. किसी नए काम की शुरुआत आज की जा सकती है. किसी यात्रा की योजना बना रहे हैं तो माता-पिता से सलाह लेकर जाना बेहतर रहेगा. किसी धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
तुला
तुला राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन आज तनावग्रस्त रह सकता है. जीवनसाथी की सेहत में गिरावट के चलते परेशान रहेंगे. व्यापार मजबूत करने की यदि कोई योजना बनाई है, तो उसके लिए धैर्य बनाए रखें, तभी वह पूरी होगी. आज सहज गति से आगे बढ़ें. शीघ्रता या भावुकता में आज कोई भी निर्णय लेने से बचें, वर्ना भविष्य में कोई समस्या आ सकती है.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि का दिन ठीक-ठाक रहेगा. व्यापारियों का दिन उत्तम रहने वाला है. अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे. मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं. घर पर यदि कोई विवाद चल रहा है तो समय रहते बातचीत के जरिए सुलझा लें. यह आपके लिए बेहतर रहेगा. आय व्यय में संतुलन नहीं रहने से आर्थिक समस्या बन सकती हैं.
धनु
धनु राशि के जातकों का दिन अच्छा रहने वाला है. आज शेयर-सट्टे में भारी हानि के योग हैं. अच्छे लाभ के चक्कर में छोटे लाभ के अवसरों को हाथ से न जानें दें. मेहनत और लगन से जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आज सफलता अवश्य मिलेगी. कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा. शिक्षा ग्रहण कर रहे जातक किसी नए कोर्स से संबंधित परीक्षा दे सकते हैं.
मकर
मकर राशि का दिन मिला जुला रहेगा. रचनात्मक कार्यों से जुड़े जातकों का दिन अच्छा रहने वाला है. विद्यार्थी परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल करके नाम और शोहरत कमाएंगे. दोस्तों से अनबन चल रही है, तो उसे बातचीत के जरिए सुलझा लें. कार्यक्षेत्र में पद और प्रतिष्ठा बढ़ने से घमंड में आ सकता है. अपने व्यवहार से चारों ओर के वातावरण को सुखमय बना पाएंगे.
कुंभ
कुंभ राशि के करियर में आज कुछ समस्याएं आ सकती हैं. दूसरी नौकरी की तलाश करते रहें, तो बेहतर रहेगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया है, तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा. पैतृक संपत्ति के बंटवारे में आज सही का साथ देना होगा. यदि किसी गलत व्यक्ति की हां में हां मिलाई, तो बाद में आप किसी मुसीबत में उलझ सकते हैं.
मीन
मीन राशि के व्यापारियों का दिन आज कुछ कमजोर रहने वाला है. आज आप किसी अच्छे पद की प्राप्ति कर सकते हैं. पारिवारिक मामलों में रुचि दिखानी होगी और उसमें लापरवाही न बरतें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. बातचीत करते समय वाणी की मधुरता बनाए रखें, तभी आप अपना काम आसानी से निकलवा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
कन्या राशि वालों को हो सकता है धनलाभ, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल