Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 18 नवंबर 2024 सोमवार का दिन (18 November 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज दिन बेचैनी भरा रहेगा, दिन का अंतिम भाग उतना ही राहत वाला रहेगा. परिजनों के व्यवहार आपको थोड़ा परेशान कर सकता है. धर्म कर्म में आस्था रहेगी. पूजा पाठ के समय मन में कुछ और चिंताएं रहने से शांति नहीं महसूस होगी. आज लेन देन में सावधानी रखें. व्यवसाय में आज प्रयास करने पर भी हानि को रोक नही पाएंगे. अधिकांश कार्यो में आज किसी अन्य के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा. लेकिन जिसके ऊपर आश्रित रहेंगे वह भी टालमटोल करेगा. उदासीनता मन पर हावी रहेगी. संध्या बाद से सभी मामलों में राहत मिलने लगेगी.
वृष राशि
आज का दिन लाभदायी रहेगा, बीते कल के अधूरे कार्य आज पूर्ण होने से धन की आमद होगी. सेहत में सुधार आएगी. आपके विचारों मैं आत्मविश्वास और दया और परोपकार के भावना रहने वाला है. आज वाणी पर नियंत्रण रखें. नौकरी पेशा लोग भी अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित होंगे. दूर के व्यवसायों अथवा शेयर आधी के कार्यो में उछाल आने से अन्य आय के साधन बनेंगे. धार्मिक कार्यो में रुचि होने पर भी उपयुक्त समय नही निकाल पाएंगे. संध्या के बाद समय प्रतिकूल हो जाएगा. आसपास का वातावरण क्रोध दिलाने वाला बनेगा ना चाहते हुए भी किसी से झगड़ा होने की संभावना है.
मिथुन राशि
आज का दिन सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्यवाही के लिए उत्तम है. आज सेहत का नजरअंदाज न करें. संतान के कारण चिंता रहेगी. आज कार्य व्यवसाय में भी आज प्रयास करने पर सरकार से सहयोग मिल सकता है. महिलाएं संतानो अथवा अन्य घरेलू उलझनों के कारण थोड़ी परेशान रहेंगी. इसका निराकरण संध्या बाद ही सम्भव होगा. नौकरीपेशा जातक अधिकारियों के कृपापात्र बनेंगे, काम निकालना आज आसान रहेगा. वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रशंशा होगी.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए ऊर्जा भरा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें, क्योंकि आरोग्य पेट और सर्दी संबंधित कारणों से प्रतिकूल रहेगा. नौकरी व्यवसाय में आज मध्यान तक किया परिश्रम का फल संध्या के समय सम्मान और धन लाभ के रूप में मिल जाएगा. आज आप घरवालों की मनोकामना पूर्ति करने में हिचकिचाएंगे नहीं. परिजनों से स्नेह की वर्षा होगी. संतानो का व्यवहार भी आपके अनुकूल ही रहेगा. महिलाएं घर की साज सज्जा पर खर्च करेंगी.
सिंह राशि
आज का दिन आपको शांति से बिताने की सलाह है. लोग आपसे स्वार्थ का संबंध रखेंगे काम निकलने के बाद मुह मोड़ लेंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन निराशाजनक रहेगा. आय ना के बराबर परन्तु खर्च रोकने पर भी बढ़ चढ़ कर रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर नए सौदे मिलेंगे लेकिन इनपर कार्य अतिशीघ्र आरम्भ करें लापरवाही करने पर हाथ से निकल सकते है. लंबी यात्रा की योजना अधर में रहेगी. आज आराम की चाह मन मे ही रह जाएगी.
कन्या राशि
आज के दिन आपकी किसी मनोकामना की पूर्ति होने से प्रसन्न रहेंगे. व्यवसायी वर्ग व्यापार में विस्तार करेंगे. जिसका लाभ भी शीघ्र ही मिलता दिखेगा. लेकिन आज पल पल पर राय देने वाले भी बहुत मिलेंगे जिससे थोड़ी असुविधा महसूस होगी. दिन के आरंभ में आलस्य ना करें अन्यथा सारी दिनचार्य अस्त व्यस्त हो जाएगी. दिन सभी कार्यो में फायदा दिलाने वाला है. इसका भरपूर लाभ उठाएं संध्या बाद परिस्थिति बदल जाएगी, जहां लाभ होना होगा वहां हानि होने से निराशा होगी. महिलाएं आज अधिक मेहनत के कारण बीमार पड़ेंगी. परिवार में किसी के हाथ बड़ा नुकसान होने की संभावना है.
तुला राशि
आज का दिन आप आपके लिए परिश्रम वाला रहेगा घरेलू एवं व्यावसायिक कार्य एक साथ आने पर थोड़े असहज भी रहेंगे, लेकिन महिलाओं का बराबर सहयोग मिलने से परेशानी से राहत मिलेगी. व्यावसायिक कार्य को लेकर मध्यान तक भाग दौड़ लगी रहेगी. धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार ही रहेगा. नौकरी पेशा जातक भी आज जल्दबाजी में कार्य करेंगे. मध्यान से पहले आवश्यक कार्य पूर्ण करलें इसके बाद शारीरिक रूप से कार्य करने मे सक्षम नही रहेंगे. विघ्न बाधाएं भी बढ़ने से कार्य अधूरे रह जाएंगे. परिवार का वातावरण भी शाम को जाकर खराब होगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन सामान्य ही रहेगा. आज आप के मन मे कुछ ना कुछ तिकड़म लगी रहेगी, परन्तु साधनों की कमी के कारण कल्पनाओं को साकार रूप नही दे पाएंगे. महिलाएं भी आज बाते बड़ी बड़ी करेंगी परन्तु अंदर से खोखलापन रहेगा. कार्य व्यवसाय बिना किसी की सहायता के चलाना मुश्किल होगा. व्यवसाय में आज किसी सौदे के अंतिम क्षण में पहुचने पर अचानक निरस्त होने से निराश होंगे. दोपहर के बाद आकस्मिक धन लाभ होने से राहत मिलेगी. घर मे भी संध्या बाद सुख शांति लौटेगी.
धनु राशि
आज दिन के मध्यान तक का समय व्यर्थ की बहसबाजी में खराब होगा. महिलाएं आज जानबूझ कर किसी काम को बिगाड़ेंगी बाद में इसका पश्चाताप भी होगा. हास परिहास भी मर्यादित ही करें आपकी मामूली बात भी किसी के दिल को चुभ सकती है. कार्य व्यवसाय दोपहर तक मंदा रहेगा. इसके बाद आकस्मिक उछाल आने से व्यवस्तता बढ़ेगी. संध्या से समय में सुधार आने लगेगा. कार्य क्षेत्र पर आज मनमानी करने से बचे अन्यथा किसी से संबंध विच्छेद हो सकता है. स्वास्थ्य में सुधार आएगा. पारिवारिक वातावरण में थोड़ी बहुत कहासुनी लगी रहेगी.
मकर राशि
आज के दिन व्यर्थ की भाग-दौड़ अधिक रहेगी व्यावसायिक कारणों से भी यात्रा के योग बनेंगे परन्तु अंत समय मे निरस्त भी हो सकते है. कार्य क्षेत्र पर जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें. कागजो को संभालकर रखें गुम हो सकते है. सरकारी कार्य आज ना करें, ना ही आज किसी से कोई वादा करें अन्यथा नई मुसीबत गले पड़ेगी. धन लाभ के लिए मानसिक एवं शारीरिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी केवल निर्वाह योग्य आय ही हो सकेगी. महिलाएं पूजा पाठ में दिखावा करेंगी. लेकिन घरेलू मामलों के लिए लाभदायी ही रहेंगी. परिवार में किसी के अस्वस्थ्य होने की सम्भवना है.
कुंभ राशि
आज के दिन आपको मिलाजुला फल देगा. महिलाओं में आज बुद्धि विवेक की कमी रहने से बात बात में शक करेंगी व्यर्थ की बयान बाजी भी आग में घी का काम करेंगी. कार्य क्षेत्र पर भी धन को लेकर किसी से उलझेंगे. कार्य समय पर पूर्ण ना होने पर आपकी आलोचना भी होगी. संध्या से स्थिति में बदलाव आने लगेगा. रुके कार्यो में गति आएगी थोड़ा बहुत धन लाभ भी होगा. परन्तु खर्च की अपेक्षा कम ही रहेगा. महिलाएं अपने किए आचरण को लेकर दुखी होंगी परन्तु गलती नहीं मानेंगी. संतानो से सुखदायक संबंध रहेंगे.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए खर्चीला साबित होगा. रिश्तेदारी के साथ ही घरवालों की जिद पूरी करने में धन खर्च होने पर बजट गड़बड़ायेगा. आज आपकी मनोरंजन की प्रवृति रहने के कारण भी मौज-शौक एवं सुख सुविधा जुटाने पर अनावश्यक खर्च करेंगे. कार्य क्षेत्र पर आज आप ज्यादा गंभीर नहीं रहेंगे. फिर भी व्यवसाय से रुक रुक कर धन लाभ होता रहेगा. दोपहर के बाद बनते कामो में अड़चनें आने लगेगी. कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी आपको हानि पहुचाने के प्रयास करेंगे. स्त्री का सहयोग घरेलू परिस्थिति को सामान्य बनाये रखेगा संध्या के बाद दिन भर की गतिविधियों से संतोष रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज सोमवार का दिन इन राशि के जातकों के लिए रहेगा शुभ, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल