Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों (12 Rashi) के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि (Zodiac Signs) के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 18 अप्रैल 2024, गुरुवार का दिन (18 April 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि (Aaj Ka Rashifal) के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा.
🌹- मेष राशि -उपाय -"ॐ कलीं रामाय नमः"
आज व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे.पारिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. भूमि-भवन के योजना बनेगी.परिश्रम का अनुकूल फल मिलेगा. परिजनों के स्वास्थ्य और सुविधाओं की ओर ध्यान दें. व्यवसाय ठीक चलेगा. पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. व्यय होगा. प्रसन्नता रहेगी.मन प्रफुल्लित रहेगा.
🌹-वृषभ राशि -उपाय -"ॐ नमःशिवाय नमः"
आज मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति जीवन में आनंद का संचार करेगी. विवाद व जल्दबाजी से बचें.स्वस्थ की ओर धयान रखें .कई दिनों से रुका पैसा मिल सकेगा. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. नाया कार्य से लाभ मिलेगा.रोजगार मिलेगा.अप्रत्याशित लाभ संभव है. जोखिम न लें. धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी.
🌹- मिथुन राशि -उपाय -"ॐ श्री राजीव लोचोनाय नमः"
आज विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के योग हैं. धन का संग्रह होगा. सावधानी व सतर्कता से व्यापारिक अनुबंध करें. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. विवाद से क्लेश होगा. फालतू खर्च होगा. पुराना रोग परेशान कर सकता है. जोखिम न लें. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.
🌹-कर्क राशि -उपाय -"ॐ श्री राजीव लोचोनाय नमः"
आज स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी.पारिवारिक स्टिति आनदादायक रहेगा. रोजगार के अवसर मिलेंगे. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. जोखिम न उठाएं. आज का दिन आपके लिए शुभ रहने की संभावना है.
🌹-सिंह राशि-उपाय-"ॐ शं शनैश्चराय नमः"
आज कानूनी विवादों का निपटारा आपके पक्ष में होने की संभावना है. प्रतिष्ठितजनों से मेल-जोल बढ़ेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मेहनत का फल मिलेगा. योजना फलीभूत होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी.यात्रा में सावधनि रखें .वाणी पर नियंत्रण रखें. कर्ज से दूर रहना चाहिए. खर्च में कमी होगी.
🌹-कन्या राशि-उपाय -"ॐ कलीं केशवाय नमः"
आज उच्च और बौद्धिक वर्ग में विशेष सम्मान प्राप्त होगा. भाइयों से अनबन हो सकती है. अपनी वस्तुएं संभालकर रखें. चोट व रोग से बचें. कानूनी अड़चन दूर होगी. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा. योजनाएं बनेंगी.
🌹- तुला राशि-उपाय -"ॐ कलीं केशवाय नमः"
आज कुसंगति से हानि होगी. वाहन मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें, जोखिम न लें. परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे. व्यापारिक लाभ होगा. संतान के प्रति झुकाव बढ़ेगा. शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी.
🌹- वृश्चिक राशि-"ॐ हनुमते रामदूताएं नमः"
आज अनुकूल समाचार मिलेंगे तथा दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा. नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें. जायदाद संबंधी समस्या सुलझने के आसार बनेंगे.
🌹-धनु राशि -उपाय-"ॐ सों सोमाय नमः"
आज संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. धैर्य एवं शांति से वाद-विवादों से निपट सकेंगे. दुस्साहस न करें. नए विचार, योजना पर चर्चा होगी. स्वयं की प्रतिष्ठा व सम्मान के अनुरूप कार्य हो सकेंगे.
🌹-मकर राशि- -उपाय-"ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः"
आज धन संचय की बात बनेगी. परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है. रुका कार्य होने से प्रसन्नाता होगी. आर्थिक सलाह उपयोगी रहेगी. कर्ज की चिंता कम होगी. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. लाभ होगा.
🌹-कुंभ राशि -उपाय-"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः"
आज अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है. खर्चों में कमी करने का प्रयास करें. अति व्यस्तता रहेगी. बुरी खबर मिल सकती है. दौड़धूप अधिक होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. थकान रहेगी. व्यापार-व्यवसाय संतोषप्रद रहेगा. आपसी संबंधों को महत्व दें.
🌹- मीन राशि-उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नमः"
आज मेहनत का फल कम मिलेगा.संतान के संबंध में सांतोष रहेगा. ध कार्य की प्रशंसा होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रसन्नता रहेगी. संतान की शिक्षा की चिंता समाप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. महत्व के कार्य को समय पर करें. व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
कर्क और सिंह वाले रखें स्वास्थ का ध्यान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल