Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 16 नवंबर 2024 शनिवार का दिन (16 November 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा

🌹-मेष राशि
आज के दिन जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.प्रसन्नता रहेगी.राजकीय सहयोग मिलेगा.माता पिता के स्वस्थ के चिंता रहेगी.आपके दोस्त आज आपको इंग्नोर कर सकते हैं.जिससे आपका मन दुखी हो सकते हैं.लंबे समय से अटका हुआ धन मिलेगा.किसी ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें.आज शाम को अतिथि आपके घर आ सकते हैं.अगर आप कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो चिंता न करें,आपकी ग़ैरहाज़िरी में भी सभी काम ठीक से चलते रहेंगे.अगर कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए,तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे.

🌹-वृषभ राशि
आज नई आर्थिक नीति बनेगी.आज बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.किसी के व्यवहार से अपमान महसूस होगा.कोई बड़ा कार्य हो सकते हैं.तीर्थ यात्रा की योजना बनेगी.नौकरी मैं अनुकूलता रहेगी.शेयर बाजार में पैसा सोच समझकर लगाएं वरना आपका पैसा डूब सकता है.ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त ने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से परहेज करें.जो लोग आपके दिल के क़रीब हैं, वे ही आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं.

🌹-मिथुन राशि
आज का दिन जीवनसाथी के साथ अच्छा गुज़रने वाला है.स्वस्थ का नज़रअंदाज़ न करें.परिवार मैं सुख-शांति बने रहेंगे.झंझटों मैं न पड़ें.आज आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है.कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं.इसलिए जहां जरूरत ना हो वहाँ ना बोलें.कल आपके परिवार के किसी सदस्य का खराब स्वास्थ्य आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकता है.

🌹-कर्क राशि
आज के दिन क्रोध और वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है.दूसरों के मामलों मैं दखल न दें.आय मैं निश्चियता रहेगी.व्यक्तिगत समस्याए आजआपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं.मानसिक दबाव से बचने के लिए रचनात्मक कार्यों में खुद को व्यस्त रखें.अगर आप सूझ-बूझ से काम लें,तो कल आप अतिरिक्त धन कमा सकते हैं.आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा.कल कुछ लोगों को व्यापार में लाभ मिलेगा.कल आपको अपने किसी पुराने रिश्तेदार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा इससे आपको खुशी मिलेगी.

🌹-सिंह राशि

आज वाहन व मशीनरी के प्रयोग मैं सावधानी रखें.लेन देन मैं सावधानी रखें.माता जी के स्वस्थ की चिंता रहेगी.अपनी सेहत को लेकर सचेत रहें .आज आपका भाई आपकी उम्मीद से ज़्यादा मददगार साबित होगा.अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो कल उनके सामने अपनी बातों को स्पष्टता के साथ रखें.जीवन की आपाधापी के बीच कल आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकाल पाएंगे.

🌹-कन्या राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा.आज भूमि व भवन की ख़रीद -फ़ोरोख की योजना बनेगी.अपनी सेहत को सुधारने का प्रयास करेंगे.आपके घर के लोगों की सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार साबित होगी.किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है.अपनी वाणी पर संयम रखें.कल आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी.

🌹-तुला राशि
आज के दिन शारीरिक कष्टों से बधा संभव है.किसी की ब्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती हैं.आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं.काम मैं मन नहीं लगेगा.धनहानि हो सकती हैं.आज आकस्मिक दुर्घटना के योग भी बन रहे है यात्रा अधिक आवश्यक होने पर ही करें.घर में उदासीनता का वातावरण रहेगा.परिजनों को किसी न किसी रूप में कष्ट होने की संभावना है.

🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा.आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा.कल किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है.जिसकी वजह से आपका अच्छा खासा धन खर्च होगा.यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें.व्यापारिक जीवन के लिए विशेष दिन है.अपने परिवार को बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.

🌹-धनु राशि
आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहेगा.आज रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे.भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है.किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए.नौकरी पेशा भी आज मध्यान तक अधिक व्यस्त रहेंगे जल्दबाजी में कार्य करने पर गलती होने की संभावना अधिक है.

🌹-मकर राशि
आपको अपनी एक-सी दिनचर्या से थोड़ी छुट्टी लेकर दोस्तों के साथ सैर-सपाटा करने की ज़रूरत है.व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी.आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है.कार्य क्षेत्र पर आकस्मिक लाभ के योग बनेंगे नियमित बिक्री की जगह जनसंपर्कों के द्वारा अधिक लाभ की संभावना है.

🌹-कुम्भ राशि
आज अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें.आधुरे पड़े कामों को निपटाने के लिए आज के दिन ठीक हैं.आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है, जिसे सुलझाने के लिए आप बुजुर्ग इंसान से सलाह ले सकते हैं.अपने जीवनसाथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी.आपको अपने परिवार को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी.

🌹-मीन राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा.आपका धन कहां खर्च हो रहा है, इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत हैं.आज का दिन अस्त व्यस्त रहेगा दिन को व्यवस्थित करने का प्रयास भी करेंगे लेकिन सफल नही हो सकेंगे.कल का दिन अस्त व्यस्त रहेगा.आर्थिक लाभ की कामना दिन भर लगी रहेगी, लेकिन लाभ रुक रुक कर होने से मन संतुष्ट नहीं होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
aaj ka rashifal 16 november 2024 today horoscope saturday rashifal Libra zodiac signs predictions
Short Title
आज तुला राशि वाले संभलकर चलें, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

आज तुला राशि वाले संभलकर चलें, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
981
Author Type
Author