डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. राशिफल से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 16 नवंबर दिन गुरुवार (16 November Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि (Aaj Ka Rashifal) के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है इसके बारे में जानते हैं. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन (Today Horoscope) कैसा रहेगा.
🌹--मेष राशि
उपाय-"ॐ कलीं रामाय नमः ""
आज पुराने किए गए प्रयासों का लाभ मिलना प्रारंभ होगा. आपनों की सहायता कर पाएंगे.आज आप कार्यो के प्रति बेपरवाह अधिक रहेंगे कार्य क्षेत्र पर बेमन से कार्य करते हुए भी लाभ कमा सकेंगे परन्तु अव्यवस्था में निरंतर वृद्धि होने से आगे का समय मंदी से भरा रहेगा. आज आप मध्यान तक आशा से अधिक धन कमा सकते है इसमें घर के सदस्य भी सहयोगी बनेंगे. व्यापार में विस्तार आज कर सकते है परन्तु नए कार्य का आरम्भ अभी टालना ही उचित रहेगा. पारिवारिक शान्ति के लिए मौन साधन उत्तम उपाय है छोटी छोटी बातों पर क्रोध करने से बचे लाभ के समय का फायदा उठाये. धार्मिक कृत्यों के द्वारा भी धन लाभ की संभावना है. घर में शान्ति रहेगी.
🌹--वृष राशि
उपाय--"ॐ कलीं गोविन्दाय नमः ""
आज के दिन धर्म-कर्म में आस्था रहने से मानसिक रूप से विचलित नहीं होंगे. कार्य क्षेत्र पर किसी महत्त्वपूर्ण अनुबंध के निरस्त होने से धन सम्बंधित समस्या खड़ी होगी परन्तु अन्य मार्गो से धन की आमद होने पर गंभीर स्थिति से बचाव होगा. आज आप किसी से राग द्वेष की भावना भी रखेंगे भाई-बंधुओ से बनावटी प्रीती रहेगी परन्तु स्त्री एवं सन्तानो से भावनात्मक सम्बन्ध रहेंगे प्रेम स्नेह मिलेगा. धन लाभ निश्चित समय पर ना होकर आकस्मिक रहेगा. महिलाओं के विचारों को भी आज अधिक महत्त्व दें मुश्किल से निकालने में अवश्य सहायक रहेंगी. लघु यात्रा हो सकती है.
🌹--मिथुन राशि
उपाय--"ॐ सूर्य नारायणाय नमः ""
आज का दिन घरेलु सुखों में वृद्धिकारक रहेगा परन्तु आज धन अधिक खर्च होने से आर्थिक स्थिति कमजोर होगी. दिन भर शारीरिक रूप से सक्षम रहेंगे कार्यो को भी आज ज्यादा मन लगा कर करेंगे. महिलाये घरेलु अथवा बाजार के कार्यो के कारण ज्यादा व्यस्त रहेंगी. व्यवसायी वर्ग आज कार्य क्षेत्र पर अधिक सक्रियता दिखाएंगे मध्यान से पहले तक का समय आर्थिक रूप से शुभ रहेगा. खुदरा व्यवसाय में आकस्मिक उछाल आने का पूरा लाभ उठाएंगे. संताने आज के दिन उपयोगी सिद्ध होंगी. धार्मिक स्थलों पर पर्यटन की योजना बनेगी. घरेलु कार्यो पर खर्च बढ़ेगा फिर भी अखरेगा नही.
🌹--कर्क राशि
उपाय--"ॐ कलीं रामाय नमः ""
आज का दिन भागमभाग में बीतेगा फिर भी सामान्य से उत्तम रहेगा. प्रातः काल से ही किसी कार्य को पूर्ण करने में व्यस्त हो जाएंगे घरेलु कार्य भी अधिक रहने के कारण संतुलन बैठाने में परेशानी होगी. कार्य व्यवसाय में जोखिम आज ना लें धन लाभ के मार्ग खुले रहेंगे नया प्रयोग नुक्सान करा सकता है. व्यापारी वर्ग प्रतिस्पर्धा रहने पर भी व्यवहार के बल पर काम निकाल लेंगे मित्र रिश्तेदार भी धनोपार्जन में सहायक बनेंगे. परिवारिक वातावरण में आज भाग-दौड़ अधिक रहेगी. महिलाये अधिक कार्य के कारण असहज महसूस करेंगी फिर भी सभी कार्य समय से पूर्ण कर लेंगी. शरीर स्वस्थ्य रहेगा.
🌹-सिंह राशि
उपाय--"ॐ कलीं कृष्णाय नमः ""
आज मन के विपरीत घटनाएं दुखी करेंगी. धार्मिक कार्यो की वजह से कार्य क्षेत्र से समय निकालना पड़ेगा अथवा विलम्ब से कार्य आरम्भ होंगे. परिजनो की इच्छा पूर्ती ना होने पर नाराजगी रह सकती है. दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहने से दैनिक कार्य भी विलम्ब से पूर्ण होंगे. मध्यान का समय व्यवसाय में थोड़ा लाभ कराएगा परन्तु संतोष नहीं होगा. एक साथ कई काम आने से असुविधा होगी लेकिन निकट भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा. कार्य क्षेत्र पर आज सहयोगियों की गैर हाजरी में अकेले ही कार्यो में लगना पड़ेगा. उधार सम्बंधित व्यवहार ना चाहकर भी करने पड़ेंगे. आज धैर्य का परिचय अधिक दें.
🌹-कन्या राशि
उपाय--"ॐ कलीं गोविन्दाय नमः ""
आज प्रातः काल में शारीरिक रूप से शिथिलता रहेगी जिससे कार्यो के प्रति गंभीरता नहीं आएगी परिश्रम करने में असमर्थ रहेंगे परन्तु परिस्थियों को देखते हुए कार्य में जुटना पड़ेगा. व्यवसाय में प्रारंभिक उदासीनता के बाद धीरे-धीरे गति आने से धन की आवक होगी एक साथ कई क्षेत्रों से लाभ होने से शारीरिक कष्ट भूल जाएंगे. संध्या तक व्यावसायिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी लेकिन पारिवारिक माहौल गलतफहमियों के कारण अशान्त रहेगा महिलाये इसका मुख्य कारण रह सकती है. लोभ में पड़ने से हानि की संभावना भी बन रही है सावधान रहें. लंबी यात्रा से बचें.
🌹-तुला राशि
उपाय-"ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः ""
आज शुभफलदायी रहने वाला है. स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा फिर भी इस कारण से दैनिक कार्यो में बाधा नहीं आएगी. कार्य क्षेत्र पर प्रातः काल से मध्यान तक आशा से अधिक लाभ कमा लेंगे. इसके बाद का समय भी लाभ वाला रहेगा लेकिन प्राप्ति के लिए इन्तजार करना पड़ेगा. धार्मिक भावनाएं बलवती रहेंगी घर एवं धार्मिक क्षेत्रो पर पूजा पाठ में भाग लेंगे. विरोधियो के प्रति उदासीन व्यवहार भविष्य के लिये हानिकारक रह सकता है इसका ध्यान रखें. कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था ना पनपने दें आगे परेशानी बन सकती है. महिलाये आज दैनिक कार्यो के अतिरिक्त कार्य रहने से अधिक व्यस्त रहेंगी.
🌹--वृश्चिक राशि
उपाय--"ॐ श्री हनुमते राम दूताय नमः"
आज आप अनर्गल प्रवृतियों में पड कर मूल उद्देश्य से भटक सकते है इससे मान हानि के साथ समय की बर्बादी भी निश्चित होगी. पहले अपने कार्यो पर ध्यान दें उसके बाद ही किसी अन्य के सहायक बने विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहने के कारण भी कार्यो में देरी की कोई ना कोई वजह बनेगी. धार्मिक क्षेत्र की यात्रा करेंगे परन्तु मन कही और ही भटकेगा आडंबर की प्रवृति अधिक रहेगी. कार्य व्यवसाय से खर्च निकाल लेंगे. महिलाये भी आज दिखावे के ऊपर बेवजह खर्च कर सकती है. लाभ के अवसर लापरवाही के चलते हाथ से निकलने की संभावना है. घर के बुजुर्गो को सम्मान दें उन्नति होगी.
🌹-धनु राशि
उपाय--"ॐ श्री गणपतये नमः ""
आज आपकी जमा पूंजी में कमी आने के संकेत है. व्यवसाय से भी आज कुछ विशेष लाभ नहीं उठा पाएंगे आवश्यक कार्य अधूरे रहेंगे. प्रातः काल से खर्च का सिलसिला आरंभ होकर संध्या तक लगा रहेगा धन लाभ खर्च के अनुपात मे कम रहने से आर्थिक संतुलन बिगड़ेगा. विरोधी गुप्त षड्यंत्र रचेंगे जिसका दुष्परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा अपनी तरफ से आज कोई भी गलती ना करें. सामाजिक छवि अवश्य निखरेगी. स्त्री संताने आज्ञा का पालन करेंगी पर बीच-बीच में क्रोध के प्रसंग भी बनाएंगी. परिवार के बुजुर्गो की सेहत नरम रहेगी. आज किसी की भी अमर्यादित हरकतों को अनदेखा करें.
🌹-मकर राशि
उपाय--"ॐ कलीं केशवाय नमः ""
आज आप शारीरिक रूप से चुस्त रहने के साथ-साथ अधिक व्यस्त भी रहेंगे. परन्तु अकारण क्रोध आने से आस-पास का वातावरण बीच-बीच में गरम होगा. नौकरी व्यवसाय में पहले थोड़ा आलस्य रहेगा बाद में कार्यो के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे. नौकरी पेशा जातको को आज अतिरिक्त कार्य करना पड़ेगा जिससे थकान अधिक रहेगी. व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर विस्तार की योजना बनाएंगे परंतु इसे साकार रूप देने में थोड़ा विलम्ब हो सकता है. आर्थिक स्थिति आज थोड़ी विचारणीय रहेगी. आकस्मिक खर्च लगे रहेंगे. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा.
🌹-कुंभ राशि
उपाय-"ॐ कलीं केशवाय नमः ""
आज पूर्वार्ध में आप कार्य क्षेत्र एवं परिचितों से काफी आशाएं रखेंगे मध्यान के पहले तक इनसे लाभ हो सकता है परंतु इसके बाद का समय प्रतिकूल होने से आशा निराशा में बदलेगी. घरेलु कार्यो एवं व्यवसाय के कारणों से दौड़-धुप करनी पड़ेगी. आवश्यकता के समय कोई सहायक नहीं मिलेगा जिससे मानसिक खिन्नता बढ़ेगी. परिवार में आकस्मिक बीमारियां होने के कारण दवाओं पर खर्च बढेगा. कार्य क्षेत्र पर लाभ पाने के लिए आज अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी आशानुकूल लाभ से वंचित ही रहेंगे. महिलाये आज अपने आपको लाचार अनुभव करेंगी. धार्मिक कृत्यों में रूचि रहेगी लेकिन उचित समय नहीं निकाल पाएंगे.
🌹--मीन राशि --
उपाय--""ॐ नमः सूर्य नारायणाय नमः ""
आज अधूरे कार्य पूर्ण होंगे धन की भी आमद होने से मानसिक रूप से संतोष रहेगा. नौकरी पेशा जातक बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे अधिकारियो का विशेष प्रोत्साहन मिलेगा. व्यवसायी वर्ग भी व्यापार में आकस्मिक वृद्धि होने के कारण अधिक व्यस्त रहेंगे परन्तु ध्यान रखे स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने से प्रेम व्यवहार में कड़वाहट आ सकती है. काम निकालने के लिए किसी की झूठी प्रशंसा करने से ना चुकें. सरकारी कार्य आज करने से उलझने बढ़ सकती है अतः आगे के लिये टालना बेहतर रहेगा. घर में मंगलमय वातावरण मिलने से शांति अनुभव करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आज गुरुवार का दिन मकर, मीन समेत इन राशियों के लिए होगा शुभ, यहां पढ़ें राशिफल