Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 16 फरवरी 2025 रविवार का दिन (16 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
🌹-मेष राशि
आज के दिन लाभदायक समाचार प्राप्त हो सकता है. जोखिम उठाने की कोशिश न करें. मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. आज आप अपने मतलब से ही व्यवहार करेंगे, जिस जगह से कोई लाभ नजर नहीं आएगा उसके प्रति लापरवाही करेंगे, लेकिन जहां से लाभ की संभावना दिखेगी वहां जल्दबाजी करने का प्रयास करेंगे, जिससे कुछ ना कुछ गड़बड़ होगी. कार्य क्षेत्र पर आप बदलाव लाने का प्रयास करेंगे परन्तु इससे आपकी पुरानी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है, जो की निकट भविष्य में आर्थिक कमी का कारण बनेगी.
🌹-वृष राशि
आज दिन मिश्रित रहेगा. वाणी पर संयम रखें. संतान का व्यवहार विपरीत रहेगा. कार्य क्षेत्र से लाभ दिला सकता है इसके लिए नौकरी एवं व्यवसाय को पूरा समय देना आवश्यक है. धन लाभ अकस्मात होने से अधूरे कार्य पूर्ण कर सकेंगे, लेकिन किसी की आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक सहायता ना कर पाने का दुख भी होगा. आज मित्रों अथवा अन्य कारणों से यात्रा की योजना बनेगी, लेकिन अभी दो दिन पर्यटन यथा संभव टालने का प्रयास करें दुर्घटना हो सकती है.
🌹-मिथुन राशि
आज क्रय-विक्रय के व्यवसाय अथवा शेयर सट्टे में निवेश से निश्चित धन लाभ होगा. अन्य व्यवसाय में भी नए अनुबंध मिलने की सम्भवना रहेगी परन्तु नए व्यवसाय का आरम्भ अभी ना करें. धार्मिक कृत्यों विशेषकर ज्योतिषीय उपायो में विश्वास करेंगे लेकिन खर्च नहीं करेंगे. दाम्पत्य जीवन में नोकझोंक के बाद खुशियां बढ़ेंगी, शुभसमाचार की प्राप्ति होगी. विरोधीयो सडयंत्र रचेंगे लेकिन असफल होंगे.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा. जिम्मेदारी ठीक से निभाएंगी धन सम्बंधित समस्याओं को सुलझाने में भी आर्थिक सहयोग करेंगी. आप लाभ-हानि के चक्कर में ज्यादा नहीं पड़ेंगे. लेकिन देखा देखी में सुखोपभोग की मानसिकता अवश्य रहेगी. पुराने स्नेहीजन से आनंददायक भेंट रहेगी. पड़ोसियों से किसी कारण बहस हो सकती है, जिसका परिणाम बाद में गंभीर हो सकता है. सरकारी कार्य करने के लिए किसी की सहायता आवश्यक रहेगी फिर भी अधूरे ही रह जाएंगे. धन लाभ प्रयास करने पर होगा लेकिन आशा से कम.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन आप अपने आप मे ही मस्त रहेंगे. दूसरे के जवाबदारी न लें. आज व्यापार में लाभ की संभावनाएं तो रहेंगी परन्तु आपकी व्यवहार शून्यता के चलते आर्थिक लाभ विलम्ब से होगा अथवा निरस्त भी हो सकता है. परिवार के बुजुर्ग लोग आपकी उदार वृति को समझ आज शांत ही रहेंगे. सामजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में आपका योगदान बढ़ने से सम्मान मिलेगा. संताने जिद्दी व्यवहार करेंगी इच्छा पूर्ति ना करने पर अशांति फैलाएंगी निकट भविष्य में खर्च कराकर ही मानेंगी.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन परिस्थितियां अनुकूल रहेगा. यात्रा के योग बनेंगे. सेहत में उतार चढ़ाव आने से कार्य प्रभावित हो सकते है. महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक सजग रहेंगी फिर भी अपने कार्यो में असंतोष ही होगा. सरकारी एवं जमीनी कार्य आगे के लिए टलेंगे जिससे समय एवं धन नष्ट होगा. लोग आपके नरम स्वभाव का फायदा उठायेंगे उधार के कारण मान भंग की स्थिति बन सकती है. गृहस्थ जीवन में थोड़ी बहस होगी परन्तु शांति बनी रहेगी.
🌹-तुला राशि
आज के दिन लाभ की संभावना है. कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी अतिरिक्त प्रलोभन देकर आपके बनते कार्य को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे फिर धन लाभ दैनिक खर्च लायक हो जाएगा. कुबुद्धि हाबी रहेगी. निवेश के लिए समय अनुकूल है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. लेन देन में सावधानी बरतें .वाणी व्यवहार पर नियंत्रण रखें.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा. विपरीत लिंगीय व्यक्ति के प्रति अधिक आकर्षण बेवजह परेशानी का कारण बनेगा. प्रेम प्रसंगों में किसी ग़लतफ़हमी के कारण अचानक दूरी आ सकती है. धन सम्बंधित व्यवहारों के कारण असहजता रहेगी. नौकरी पेशा जातक भी कार्य स्थल पर असुरक्षित अनुभव करेंगे. अधिकारी वर्ग अकारण भी क्रोध कर सकते है. आज पेट अथवा अन्य शरीर के अंग में लंबी बीमारी हो सकती है.
🌹-धनु राशि
आज का दिन मंगलदायक रहेगा. आज धर्म-कर्म में रूचि रहेगी धार्मिक यात्रा अथवा दान-पुण्य के अवसर मिलेंगेआलस्य एवं कार्य के प्रति उत्साह की कमी भी रहेगी. घरेलु कार्य की भरमार रहेगी भाग दौड़ के बाद भी इनमे से कुछ अधूरे रह सकते है. सामाजिक क्षेत्र पर उन्नति करेंगे नए लाभ के सम्बन्ध बनाने की कोशिश सफल रहेगी. वायु विकार के कारण जोड़ो अथवा सीने में दर्द हो सकता है.
🌹-मकर राशि
आज के दिन पूर्व में बरती स्वास्थ्य संबंधित लापरवाही के चलते दिन भर के कारण शारीरिक रूप से शिथिलता रहेगी. प्रातःकाल ध्यान का अभ्यास करना अत्यन्त लाभदायक रह सकता है. आर्थिक रूप से दिन उलझनों वाला रहेगा धन की आमद जरूर होगी पर आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहेंगे संतुलन बनाना मुश्किल रहेगा. महिलाओं की भी आज जमा पूंजी घरेलू एवं सामाजिक व्यवहारों के ऊपर खर्च हो सकती है. स्वयं एवं परिजनों की सेहत का विशेष ख्याल रखें. बुजुर्गो से सामाजिक व्यवहारों के चलते मतभेद उभरेंगे.
🌹-कुंभ राशि
आज का दिन नौकरी पेशाओ के लिए उत्तम रहेगा. पिता अथवा किसी निकटस्थ के सहयोग से दुविधा से मुक्ति मिलेगी धन लाभ कार्य मे विलम्ब के कारण आगे के लिए टलेगा आज भी आवश्यकता अनुसार हो ही जाएगा. पारिवारिक जन बेवजह जिद पर अड़ेंगे जिससे असुविधा महसूस करेंगे परन्तु निकट भविष्य में यही आनंद का कारण बनेगी. पड़ोसियों से मेलजोल बढेगा फिर भी घर के भेद ना दें बदनामी हो सकती है .
🌹-मीन राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा. कारण धन खर्च की परवाह नहीं करेंगे. धन लाभ स्वयं की लापरवाही के चलते आगे के लिए टलेगा. स्वयं अथवा परिजन की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं की अनदेखी आगे भारी पड़ सकती है. परिवार की अनदेखी करेंगे लेकिन अन्य लोगो की समस्या सुलझाने के लिए तत्परता दिखाएंगे आज. सेहत का ध्यान रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
मिथुन राशि के जातकों को निवेश में होगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों की भाग्यफल