Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 15 नवंबर 2024 शुक्रवार का दिन (15 November 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा
मेष राशि
आज का दिन अति लाभदायक रहेगा. ठंडी वस्तुओं से परहेज करें. सहकर्मी आपकी कार्यकुशलता के कायल हो जाएंगे. पहले से तय कार्यक्रम प्राथमिकता से पूरा करना हितकर रहेगा. वाहन चलाते हुए सावधानी बरतें. वाणी मधुर रखें तो अटके काम भी पूरे हो जाएंगे. आर्थिक लेनदेन में खास ध्यान की जरूरत है. सामाजिक कार्य मान सम्मान दिलाएंगे.
वृषभ राशि
आज का दिन अनुकूल रहेगा. पारिवारिक-धार्मिक कारणों से यात्रा के योग बनेंगे. धन की आमद होगी. घर बाहर संतुलित व्यवहार रखें. आज जिद में आकर कोई गलत कदम उठा सकते हैं. मानहानि की आशंका है. वाद-विवाद से दूर रहें. संतान के विवाह में आ रही अड़चन चिंतित कर सकती है. दाम्पत्य जीवन बढ़िया रहेगा.
मिथुन राशि
आज का दिन मिश्रित रहेगा. सरकारी कार्यों में सफलता निश्चित रहेगी परंतु इनमें आज देर न करें, वर्ना लंबित रह जाएंगे. स्टूडेंट्स को आज मेहनत के मुकाबले कम कामयाबी मिलेगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा. सुख सुविधा से जुड़ी किसी चीज पर बड़ा खर्च कर सकते हैं. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण आ सकता है. राजनीति से जुड़े जातकों के लिए दिन प्रभावी रहेगा.
कर्क राशि
आज जीवनसाथी से विवाद न करें. आज किसी भी प्रकार की लड़ाई से दूर रहने की कोशिश करें, अन्यथा बात लंबी खिंच सकती है. नौकरीपेशा लोगों का मन इधर उधर ज्यादा भटकेगा. मन में चल रही कामना के अतिशीघ्र पूर्ण होने के योग हैं. कार्य में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति को लेकर सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है.
सिंह राशि
आज का दिन भावनाओं से भरा हुआ रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. महिलाओं के जिद्दी स्वभाव की वजह से कुछ समय के लिए घर में अशांति हो सकती है. व्यावसायिक गतिविधियों पर बारीक नजर रहेगी. विद्यार्थी करियर को लेकर किसी से सलाह ले सकते हैं. पड़ोसी किसी काम में मदद कर सकता है. आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य रहेगा.
कन्या राशि
आज का दिन अधूरे पड़े कामों को निपटाने के लिए शुभ है. घर के बुजुर्ग के लिए आज कुछ गिफ्ट खरीद सकते हैं. किसी योजना को पूरा करने के लिए बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है. आपका दाम्पत्य जीवन प्रेमपूर्ण रहेगा. आज माता की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
तुला राशि
आज का दिन शुभ रहेगा. घर-परिवार में मांगलिक कार्य होगा. संतान की सेहत नजरअंदाज न करें. धार्मिक कार्य खुशी देंगे. साझेदारी में व्यापार कर रहे जातकों का सामना मतभेदों से हो सकता है. ऐसे में धैर्य से काम लेना होगा. आज कॉन्फिडेंस में कमी रहेगी.
वृश्चिक राशि
आज का दिन मिश्रित रहेगा. अचानक हो रही घटनाओं से सतर्क रहें. भूलकर भी किसी से आज उधार का व्यवहार न करें. जीवनसाथी से कोई विवाद हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. नौकरीपेशा जातकों का कार्यभार बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. आज किसी प्रकार का समझौता करना पड़ सकता है.
धनु राशि
आज का दिन लाभदायक रहेगा. साझेदारी में आज कोई काम न करें. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. सोचे हुए कार्य समय से पहले पूरा होंगे, भले इसके लिए किसी की मदद लेनी पड़े. लंबे समय बाद अपनी कार्यशैली आपको प्रसन्नता देगी. अपने राज किसी से शेयर न करें. संतान की गतिविधियों पर नजर रखें.
मकर राशि
आज आमदनी के मुकाबले अधिक खर्च करना पड़ सकता है. किसी से आज पैसा उधार ले सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन फलदायी साबित होगा. किसी आवश्यक कार्य के चलते यात्रा करनी पड़ सकती है. दाम्पत्य जीवन में मतभेद की आशंका है.
कुंभ राशि
आज का दिन ऊर्जा से भरा रहेगा. आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में लाभ होगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. कामकाज को लेकर मनचाहे नतीजे मिलेंगे, लेकिन स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है. परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ेगा. शाम का समय बड़ों की सेवा में बीतेगा. दाम्पत्य जीवन प्रेम से भरा रहेगा.
मीन राशि
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति वाला रहेगा. महिलाएं किसी कामना पूर्ति से उत्साहित होंगी. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आज किसी से राय ले सकते हैं. नौकरीपेशा जातक आज सीनियर्स से उल झने से बचें. शाम का समय परिवार के साथ जरूरी मुद्दे पर बातचीत में बीतेगा. दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज इन राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें मेष से मीन तक वालों का भाग्यफल