Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 15 दिसंबर 2024, रविवार का दिन (15 December 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज के दिन आपके लिए शुभ रहेगा.परिवारिक लोगों से मधुर संबंध रहेगा.मां लक्ष्मी जी की उपासना करें लाभ मिलेगा .संतान के स्वास्थ्य के कारण आज तनाव रहेगा .नकारात्मक विचारों से बचें .घर में दोस्त और रिश्तेदारों के आने की संभावना है .नौकरीपेशा जातक को शुभ समाचार मिल सकता है.मांगलिक अवसर प्राप्त होंगे.रोजगार में वृद्धि होगी.नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी.
वृषभ राशि
आज के दिन आपके लिए टेंशनभरा रहेगा.धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा .ज्योतिष शास्त्र अथवा आध्यात्म के गुड़ रहस्य को जानने की उत्सुकता रहेगी .पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.काम में मन नहीं लगेगा.नौकरी की तलाश करने वालों का मन प्रसन्न होगा.कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होंगे.भाग्योदय संभव है.शुभता के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मिथुन राशि
आज के दिन आपके लिए शुभ रहेगा.उदार शूल या आस्तमा संबंधित समस्या हो सकती है .मित्रों-परिजनों के साथ हास्य परिहास के वातावरण मिलने से मानसिक प्रसन्नता मिलेगी .सेहत का ध्यान रखें .राजनीति से जुड़े लोग भी मनचाही सफकता पा सकते हैं.मेडिटेशन या भक्ति भाव से लाभ होगा.
कर्क राशि
आज के दिन आपके लिए सुखद रहेगा.प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी .कर्क राशि वाले जातकों के लिए समय बदलाव वाला चल रहा है.वित्तीय मामले आसानी से आगे बढ़ेंगे .रुचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.मेडिटेशन करें लाभ मिलेगा.संतान से सुख मिलेगा .सेहत अच्छी रहेगी .
सिंह राशि
आज के दिन दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में ज्यादा व्यतीत होगा.महिलाएं अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताएँगे .आपने वाणी पर नियंत्रण रखें .कल खर्चें भी बढ़ जाएंगे, लेकिन आप इसकी ज्यादा चिंता नही करेंगे.अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें.कार्य स्थल पर बाल विवाद हो सकता है.लेकिन राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए समय बेहतर है रुके हुए काम बनेंगे.
कन्या राशि
आज के दिन आपकी व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी.जीवन साथी से हल्का फुलका नोक झोंक रहेगा .घरेलू सुख सुविधा में वृद्धि होगी .बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.नौकरी में बदलाव सम्भव है निरर्थक भाग दौड़ बनी रहेगी.मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें.सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे.
तुला राशि
आज के दिन आपके लिए खास रहेगा.आज किसी के उकसावे न आए .संध्या के बाद आप आपना सेहत का ध्यान रखें .राजनीति से जुड़े लोगों के लिए अच्छा समय चल रहा है.सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी.लेन-देन में सावधानी रखें.किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें.विवाद को बढ़ावा न दें.व्यस्तता रहेगी.
वृश्चिक राशि
आज आपका भाग्योदय संभव है.आज छोटी मोटी बातों को नज़रअंदाज़ करें .गुप्त शत्रु पीठ पीछे हानि पहुँचा सकते हैं .आय के नए स्रोत खुलेंगे.आय की दृष्टि से समय उत्तम है.आप की सफलता से ईर्ष्या करेंगे.तीर्थ यात्रा या लंबी यात्राएं होगी.रोजगार में वृद्धि के योग हैं.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.
धनु राशि
आज के दिन आपके लिए परेशानीभरा रह सकता है.पारिवारिक लोगों का जीवन नीरस रहने की संभावना हैं.आपका अपने रिश्तेदारों के साथ मनमुटाव हो सकता हैं.ऐसे में उनसे खुलकर बात करें अन्यथा बात बढ़ जाएगी.वाद विवाद से बचे.भगवान शिव की पूजा करें.
मकर राशि
आज के दिन आपके पारिवारिक संबंधों के लिए अच्छा रहेगा.परिवार के साथ कुछ आनंद वाले पल व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा.वाहन चलाते समय सावधानी बरते.कल से ज्यादा खर्च होंगे, जिसके कारण मन विचलित रहेगा.अगर आप राजनीति से जुड़ी हैं तो समय उत्तम है .स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कुम्भ राशि
आज के दिन आपके लिए बेहद खास है.मांसपेशी संबंधित समस्याओं से परेशानी हो सकती है .सेहत का विशेष ध्यान रखें .लाख कोशिश करने के बाद भी विरोधी आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे.अनैतिक कार्यों से बचें .कारोबार में विस्तार के योग है.आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.मां लक्ष्मी की उपासना करें.
मीन राशि
आज काम करने की इच्छा नहीं होगी.दिन अनुकूल रहेगा .आपका अपने बॉस या सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की संभावना हैं.समाज में मान सम्मान के प्राप्ति होगी .घर-परिवार की चिंता रहेगी.स्वास्थ्य का ध्यान रखें.किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं.झंझटों में न पड़ें.दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तुला वालों के लिए खास होगा दिन, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल