Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 14 अगस्त 2024, बुधवार का दिन (14 August 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹- मेष राशि-उपाय-ॐ श्री गणेशाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगी.बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.निवेश शुभ रहेगा.बेकार बातों मैं समय नष्ट न करें.यात्रा मनानुकूल लाभ देगी.धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कुबुद्धि हावी रहेगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. मित्रों से संबंध सुधरेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है.
🌹- वृषभ राशि-उपाय-ॐ क्लीम रामाय नमः
आज कार्यप्रणाली मैं सुधार होगा.नई योजना बनेगी.कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. पुराना रोग परेशानी का कारण रह सकता है. दूसरों के कार्य में दखल न दें. बड़ों की सलाह मानें. लाभ होगा. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. मानसिक बेचैनी रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. धैर्य रखें.
🌹-मिथुन राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन अनुकूल रहेगी.जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.जल्दबाज़ी न करें.प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. बेवजह कहासुनी हो सकती है. कानूनी अड़चन दूर होगी. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. प्रसन्नता रहेगी. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.
🌹-कर्क राशि-उपाय-ॐ क्लीम कृष्णाये नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगी.आज ऐसा कोई कार्य न करें जिससे बाद में पछताना पड़े.किसी अपने के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. शारीरिक कष्ट संभव है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. शत्रु पस्त होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल होंगे. निवेश शुभ रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी.
🌹-सिंह राशि-उपाय-ॐ श्री सूर्य नारायणाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगी.जीवनसाथी के साथ घूमने जाने का प्लान बनेगी.घर के सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें. निवेश शुभ रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी में उच्चाधिकारी सहयोग करेंगे.
🌹-कन्या राशि-उपाय-ॐ क्लीम वासुदेवाये नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगी.बोलचाल मैं हल्के शब्दों का प्रयोग न करें.शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. बेवजह कहासुनी हो सकती है. पुराना रोग उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. व्यापार ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. धैर्य रखें.
🌹-तुला राशि-उपाय-ॐ क्लीम मधुसूदनाये नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.शत्रु पस्त होंगे. सुख के साधन जुटेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पराक्रम बढ़ेगा. लंब समय से रुके कार्य सहज रूप से पूर्ण होंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. शेयर मार्केट में सफलता मिलेगी. व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. शुभ समय.
🌹-वृश्चिक राशि-उपाय-ॐ श्री उमा पुत्रायें नमः
आज के दिन लाभदायक रहेगा.घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें.
🌹- धनु राशि-उपाय-ॐ क्लीम केशवाये नमः
आज के दिन प्रतिकूल रहेगी.जीवनसाथी के स्वस्थ्य की चिंता रहेगी.बोलचाल मैं हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें.जोखिम न लें.आंखों का ख्याल रखें. अज्ञात भय सताएगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. कानूनी अड़चन आ सकती है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. लॉटरी व सट्टे से दूर रहें. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी.
🌹-मकर राशि-उपाय-ॐ श्री गणेशाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगी.स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें. सेहत का ध्यान राखें.विवाद से क्लेश होगा. दूसरों के उकसाने में न आएं. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यवसाय की गति धीमी रहेगी. आय में निश्चितता रहेगी. कोई बड़ी समस्या आ सकती है. धैर्य रखें.
🌹-कुंभ राशि-उपाय-ॐ श्री गणेशाय नमः
आज के दिन मिला जुला रहेगी.सुख के साधन प्राप्त होंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी.
🌹-मीन राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.आज दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें.चोट व रोग से परेशानी संभव है. आराम तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे. यश बढ़ेगा. व्यापार वृद्धि होगी. नई योजना बनेगी जिसका तत्काल लाभ नहीं मिलेगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. विरोधी सक्रिय रहेंगे. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कन्या और वृश्चिक वालों को होगा धन लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल