वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है और ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशियों के जातक के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जाना जा सकता है. आज 13 फरवरी 2024, मंगलवार का दिन (13 February) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानते हैं कि आपका आज का (Today Horoscope) का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि-उपाय- "ॐ हनुमते रामदूताएं नमः"
आज के दिन आप योगा प्रणायाम से कीजिए .किसी शादी में जा सकते है आप.शराब का सेवन करना आपके लिए धातक हो सकता है.कोर्ट व कचहरी के मामले से दूर रहें. खास लोगों से मुलाकात होगी. क्रोध पर संयम रखें. परिवार से सहयोग मिलेगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मसम्मान बढ़ेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश शुभ रहेगा. प्रतिद्वंद्वी परास्त होंगे. व्यग्रता रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लाभ होगा.
🌹- वृषभ राशि-"ॐ हनुमते रामदूताएं नमः"
आज पदोन्नति के योग हैं. पुराने अटके काम पूरे होंगे. मान-सम्मान मिलेगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. शत्रु भय रहेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. संतान की चिंता रहेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. धन प्राप्ति होगी.
🌹-मिथुन राशि-उपाय- "ॐ कलीं रामाय नमः""
आज अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. अपनों के साथ संयम से व्यवहार करें. पुराना रोग उभर सकता है. बनते कामों में बाधा संभव है. गुस्से पर काबू रखें. धन तथा कीर्ति की हानि हो सकती है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. व्यवसाय ठीक चलेगा. विवेक का प्रयोग करें.
🌹-कर्क राशि-उपाय-"ॐ कलीं गोविन्दाय नमः""
आज थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी. कार्य की प्रशंसा होगी. रुके कार्य बनने लगेंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. जोखिम-जमानत के कार्य टालें. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कार्य का बोझ अधिक रहेगा. दुष्टजन अनुकूल रहकर शांत रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा.
🌹-सिंह राशि-उपाय- "ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः""
आज घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. मान बढ़ेगा. प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी.
🌹-कन्या राशि-उपाय-"" ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः""
आज भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. थकान महसूस होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. स्वयं का कार्य खुद करें. दूसरों पर भरोसा न करें. प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें.
🌹- तुला राशि-उपाय-"ॐ कलीं केशवाय नमः""
आज योजना फलीभूत होगी जिसका लाभ तत्काल नहीं मिलेगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. कार्यसिद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. आलस्य का अनुभव होगा. मित्र व संबंधी सहयोग करेंगे. धन प्राप्ति सहज ही होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है. जल्दबाजी न करें.
🌹- वृश्चिक राशि-उपाय-"ॐ अं अंगारकाय नमः"
आज कोर्ट व कचहरी के मामले सुलझ सकते हैं. तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी. क्रोध न करें. आय में वृद्धि होगी. उच्चाधिकारी संतुष्ट नहीं होंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. व्यवसाय ठीक चलेगा. किसी बड़ी समस्या का समाधान होगा. प्रसन्नता रहेगी.
🌹- धनु राशि -- उपाय -"ॐ श्री हनुमते रामदूताएं नमः"
आज परेशानी बढ़ने का समय है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. दूसरों के भरोसे कार्य न करें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. कुसंगति से बचें. वरिष्ठजनों की सलाह मानें, लाभ होगा. घर-बाहर तनाव रह सकता है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.
🌹- मकर राशि -उपाय-"ॐ सों सोमाय नमः""
आज कोर्ट-कचहरी के मामले से दूर रहें.तीर्थदर्शन की योजना बनेगी. सत्संग का लाभ मिलेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे. थकान रहेगी. व्यवसाय ठीक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. यात्रा सफल रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. अपेक्षित कार्य पूर्ण होंगे.
🌹- कुंभ राशि-उपाय-"ॐ कलीं कृष्णाय नमः""
आज वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-बाहर तनाव रह सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. सावधानी आवश्यक है.
🌹- मीन राशि -- उपाय-"ॐ सों सोमाय नमः""
आज सुख साधनों पर खर्च होगा.शुभ समाचार प्राप्त होगा .यात्रा लाभदायक रहेगी. आय में वृद्धि होगी. राजकीय बाधा दूर होगी. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. आलस्य हावी रहेगा. सभी ओर से सुख और सहयोग प्राप्त होगा. संतान पक्ष से खुशियां प्राप्त होंगी. जोखिम न लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मंगलवार को इन राशियों पर होगी हनुमान जी की कृपा, जानें मेष से मीन तक वालों का भाग्यफल