Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 13 दिसंबर 2024, शुक्रवार का दिन (13 December 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
🌹-मेष राशि
आज के दिन अनैतिक कार्यों से बच कर रहें मन भ्रमित रहने के कारण निषेधात्मक कार्य में भटकेगा .लंबी यात्रा के योग रहेगा .घर-परिवार में शुभ समाचार मिलने से आनंद छाया रहेगा.सेहत को नजरअंदाज न करें.धर्म कर्म में रुचि रहेगी.व्यवसाय ठीक चलेगा.पुराने मित्र और संबंधियों से मुलाकात होगी.व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे.परिश्रम का अनुकूल फल मिलेगा.परिजनों के स्वास्थ्य और सुविधाओं का ध्यान रखें.
🌹-वृषभ राशि
आज का दिन धनलाभ कराने वाला रहेगा.धन संबंधित समस्याएं काफ़ी हद तक सुलझने पर दिन भर प्रसन्नता रहेगी .महिलाएं पूजा पाठ में व्यस्त रहेंगी .घर में मित्रों और रिश्तेदारों के आने के योग हैं. यात्रा, नौकरी और निवेश मनमाफिक रहेंगे.अप्रत्याशित लाभ संभव है.धर्म के कार्यों में रुचि मनोबल ऊंचा करेगी.मित्र और संबंधियों का मिलनसार होना और धैर्यवान प्रवृत्ति जीवन में आनंद का संचार करेगी.
🌹-मिथुन राशि
आज किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.धन प्राप्ति सुगम होगी.आसानी से जीतना मिल जाए उसी से संतोष कर लेंगे.नौकरी वाले जातक खर्च से परेशान रहेंगे.व्यापार और व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे.महत्त्वपूर्ण काम समय पर करें.व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा.धन प्राप्ति सुगम होगी.संतान की शिक्षा की चिंता समाप्त होगी.
🌹-कर्क राशि
आज आपकी मुलाकात किसी प्रिय व्यक्ति से हो सकती है, उससे सहयोग भी मिल सकता है.यात्रा करने से बचें क्योंकि इससे आपको नुक़सान हो सकता है .बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.नौकरी और निवेश मनोनुकूल रहेंगे.जोखिम न उठाएं.स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी.रोजगार के अवसर मिलेंगे.परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
🌹-सिंह राशि
आज का दिन मिलाजुला होगा.धन लाभ के योग हैं.घर परिवार में शांति रहेगी.अपनों से मुलाकात का लाभ मिलेगा.मेहनत का फल मिलेगा.योजना फलीभूत होगी.धन प्राप्ति सुगम होगी.प्रतिष्ठा बढ़ेगी.कर्ज से दूर रहना चाहिए.कानूनी विवादों का निपटारा आपके पक्ष में होने की संभावना है.प्रतिष्ठित जनों से मेलजोल बढ़ेगा.स्वास्थ्य का ध्यान रखें.दांपत्य जीवन में मिलेगी खुशी.
🌹-कन्या राशि
आज प्रसन्नता बनी रहेगी.हर संबंधों के प्रति आज ईमानदार रहना अच्छा रहेगा. आप के लिए दोपहर बाद लाभ कमाने के अवसर हाथ आएंगे.धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. नई योजनाएं बनेंगी. उच्च और बौद्धिक वर्ग में विशेष सम्मान प्राप्त होगा.भाईयों से अनबन हो सकती है. अपनी वस्तुएं संभालकर रखें.कानूनी अड़चन दूर होगी.
🌹-तुला राशि
आज वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधानी बरतें.अचानक धन लाभ हो सकते हैं .सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी .वाणी पर नियंत्रण रखें. परेशानियों का मुकाबला करके लक्ष्य हासिल कर पाएंगे.यात्रा के दौरान आपना कोई ख़ास सामान गुम हो सकते है .व्यापारिक लाभ होगा.संतान के प्रति झुकाव बढ़ेगा.शिक्षा और ज्ञान में वृद्धि होगी.कुसंगति से हानि हो सकती है.
🌹-वृश्चिक राशि
आज का दिन अनुकूल रहेगा.सेहत पर मानसिक दबाव के कारण उतार चढ़ाव लगा रहेगा.घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है .राजकीय सहयोग प्राप्त होगा.रुके हुए काम बनेंगे .सामाजिक प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.व्यवसाय ठीक चलेगा.जायदाद संबंधी समस्या सुलझने के आसार बनेंगे.अनुकूल समाचार मिलेंगे और दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा.नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे.
🌹-धनु राशि
आज का दिन मिश्रित रहेगा.प्रसन्नता रहेगी.धन के पीछे भागने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण लगाकर रखें .दोपहर से पहले के भाग में पुराने कार्य पूर्ण होने से थोड़ा बहुत धन मिलने से दैनिक खर्च निकाल जाएँगे .धैर्य और शांति से वाद-विवादों से निबट सकेंगे.दुस्साहस न करें.नए विचार और योजना पर चर्चा होगी.स्वयं की प्रतिष्ठा और सम्मान के अनुरूप कार्य हो सकेंगे.संपत्ति के कार्य लाभ देंगे.उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.
🌹-मकर राशि
आज का दिन उत्तम रहेगा.किसी आनंदोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा.आज के दिन मैं जिस किसी के भी संपर्क में रहेंगे उससे कुछ न कुछ लाभ ज़रूर होगा .बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.लाभ होगा.घर परिवार में मांगलिक कार्य होगा.धन संचय की बात बनेगी.परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है.आर्थिक सलाह उपयोगी रहेगी.कर्ज की चिंता कम होगी.
🌹कुंभ राशि
आज अचानक धनलाभ हो सकता है.व्यापार और व्यवसाय संतोषप्रद रहेंगे.सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी .महिलाओं का सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी .प्रेम संबंधों में निकटता बढ़ेगी .पदोन्नति होगी .परिजनों से मिलाप होगा.आपसी संबंधों को महत्त्व दें.अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है.खर्च में कमी करने का प्रयास करें.व्यस्तता बहुत अधित रहेगी.थकान रहेगी.घर में किसी से मामूली नोकझोंक हो सकती है.गुस्से पर नियंत्रण रखें.
🌹-मीन राशि
आज किसी न किसी कारण से कार्य अधूरे रह सकते हैं.अधिकाशं कार्य थोड़े से परिश्रम से पूर्ण हो जाएँगे .सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी .मित्रों से मुलाक़ात होगी .आज वाणी पर नियंत्रण रखें.परिवार की सेहत को लेकर आज चिंता बनी रह सकती है.पुराना रोग परेशान कर सकता है .परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए सफलता के योग हैं.सावधानी और सतर्कता से व्यापारिक अनुबंध करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कर्क और कन्या वालों को मिलेगा धन लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल