Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 12 जून 2024, बुधवार का दिन (12 June 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि-उपाय-ॐ सूर्य नारायणाये नमः
आज दिन शुभ रहेगा. दूर यात्रा की योजना बन सकती है. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा. पठन-पाठन में मन लगेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. बेचैनी रहेगी. धनार्जन सुगम होगा.
🌹-वृष राशि-उपाय-ॐ क्लीम वासुदेवाये नमः
आज दिन मिश्रित रहेगा. प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी. पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी. तनाव रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
🌹-मिथुन राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाये नमः
आज दिन अनुकूल रहेगा.प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व रोग से बाधा संभव है. फालतू खर्च होगा. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें. शत्रु नतमस्तक होंगे. विवाद को बढ़ावा न दें.
🌹-कर्क राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाये नमः
आज दिन मिला जुला रहेगा.शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें. लेन-देन में सावधानी रखें. शारीरिक कष्ट संभव है. परिवार में तनाव रह सकता है.
🌹-सिंह राशि-उपाय-ॐ क्लीम मधुसूधनाये नमः
आज दिन उत्तम रहेगा. आय में वृद्धि होगी. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. सट्टे व लॉटरी से दूर रहें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
🌹-कन्या राशि-उपाय-ॐ श्री गानाधिपतये नमः
आज दिन मिला जुला रहेगा.घर-बाहर सहयोग मिलेगा. अपेक्षाकृत कार्यों समय पर संपन्न होंगे. आय में वृद्धि हो सकती है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. किसी विवाद में उलझ सकते हैं. चिंता तथा तनाव रहेंगे. जोखिम न उठाएं.
🌹- तुला राशि-उपाय-ॐ श्री गणेशाये नमः
आज दिन मिश्रित रहेगा.वाणी पर नियंत्रण रखें.यात्रा के योग है.सेहत का ख्याल रखें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बेचैनी रहेगी. थकान महसूस होगी. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.
🌹-वृश्चिक राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाये नमः
आज दिन अनुकूल रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है. समय का लाभ लें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. नेत्र पीड़ा हो सकती है. कानूनी बाधा आ सकती है. विवाद न करें. नई आर्थिक नीति बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा.
🌹- धनु राशि-उपाय-ॐ क्लीम कृष्णाये नमः
आज दिन ख़ुशनुमा रहेगी.कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे. पूजा-पाठ में मन लगेगा. तीर्थयात्रा की योजना बनेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. प्रमाद न करें. बेचैनी रहेगी. चोट व रोग से बचें. काम का विरोध होगा. तनाव रहेगा.
🌹-मकर राशि-उपाय-ॐ श्री गानाधिपतये नमः
आज दिन प्रतिकूल रहेगा.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद से क्लेश संभव है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है. तनाव रहेगा.जल्दबाजी न करें.
🌹-कुंभ राशि-उपाय-ॐ क्लीम केशवाये नमः
आज दिन मिला जुला रहेगा.सेहत नरम गरम रहेगा.व्यवसाय ठीक चलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है. जल्दबाजी न करें. कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है. कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. मातहतों से संबंध सुधरेंगे.
🌹-मीन राशि-उपाय-ॐ नामो भागवते वासुदेवाये नमः
आज दिन आनुकूल रहेगा.भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें. प्रमाद न करें. कुबुद्धि हावी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
तुला राशि वाले सेहत का रखें ख्याल, पढ़ें मेष से मीन तक सभी राशियों का भाग्यफल