Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 12 अगस्त 2024, सोमवार का दिन (12 August 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज का दिन मिश्रित रहेगा. सेहत नरम गरम रहेगा. आज सामाजिक क्षेत्र पर व्यवहार बनाये रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. नौकरी पेशा जातक तय सीमा से भी अधिक कार्य करेंगे फिर भी आपके कार्यो की आलोचना ही होगी. कार्य क्षेत्र का गुस्सा घर पर निकालने के कारण आपसी तालमेल बिगाड़ेगा. धन लाभ मुश्किल से ही और अल्प मात्रा में होगा. धार्मिक स्थल पर किसी आयोजन में सम्मिलित हो सकते है. सरकारी कार्य लंबित रहेंगे. अधिक परिश्रम के कारण थकान रहेगी.
🌹-वृष राशि
उपाय- ॐ उमा पतायें नमः
आज का दिन मिश्रित रहेगा. घर और व्यवसाय के कार्यों में तालमेल बैठाने के चक्कर में असहजता रहेगी. परन्तु फिर भी धन लाभ निश्चित समय पर होने से कार्यो में अड़चन नहीं आएगी. परिवार की महिलाओं से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. सरकारी कार्य थोड़ी शिफारिश के बाद आगे बढ़ेंगे. शेयर सट्टे में आज निवेश से बचे हानि हो सकती है. अन्य दैनिक उपभोग के व्यावसायिक कार्यो में निवेश उत्तम रहेगा. गृहस्थ जीवन में कोई चमत्कार होने से आश्चर्य में पड़ेंगे.
🌹-मिथुन राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन आपके असंयमित व्यवहार के कारण आस-पास रहने वाले लोग नाराज हो सकते है. न चाहकर भी कटु वचन बोलने पड़ेंगे जिसके कारण बाद में आत्मग्लानि रहेगी. कार्य क्षेत्र पर उधार वाले परेशांन कर सकते है आज किसी से भी उधार के व्यवहार न करें अन्यथा हानि में रहेंगे. असंयमित दिनचर्या के कारण शारीरिक स्वास्थ्य भी कार्यो में बाधक बनेगा रक्त-पित्त सम्बंधित समस्या रहेगी. विरोधी आपकी बातों को बढ़ा चढ़ा कर पेश करेंगे जिस वजह से मान हानि होगी. भाई-बंधुओ से वैर-विरोध रहने के कारण पारिवारिक वातावरण अशान्त रहेगा.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन आप धन प्राप्ति के लिए ठीक रहेगा. पारिवारिक भविष्य को लेकर चिंता रहेगी. किसी की उधार चुकाने में भी असमर्थ रहने से बहस हो सकती है. सेहत भी असामान्य रहेगी परंतु कार्यो में व्यस्तता के कारण अनदेखी करेंगे जिसका परिणाम आगे ख़राब रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी नीरसता से भरा रहेगा. स्त्री वर्ग से विचारो में मेल न रहने के कारण अनबन रहेगी. संतान का व्यवहार भी आपके विपरीत रहेगा. दूर रहने वाले रिश्तेदारो से शुभ समाचार थोड़ी शान्ति देंगे.
🌹-सिंह राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन अनुकूल रहेगा. आज का दिन सुख शांति से व्यतीत करेंगे फिर भी छोटी-मोटी घटनाएं मन को दुखी कर सकती है. किसी व्यक्ति के गलत व्यवहार के कारण क्रोध आएगा इससे सावधान रहें अन्यथा अपना ही नुक्सान कर लेंगे. व्यवसाय में आमदनी तो होगी परन्तु उगाही करने में परेशानी रहेगी. सहकर्मियो से किसी बात पर वैमनस्य रह सकता है फिर भी कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगे. सामाजिक जीवन आज पहले से भी बेहतर बनेगा. मित्र रिश्तेदारो के साथ आनंद के पल बिताने के अवसर मिलेंगे. दाम्पत्य जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी लेकिन कोई आपके व्यवहार से नाराज भी हो सकता है.
🌹-कन्या राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन अनुकूल रहेगा. अपनी गलती मान लेने से लोगो का वैर-विरोध दूर होगा. शारीरिक रूप से चुस्त रहेंगे परन्तु धन सम्बंधित मामलो को लेकर परेशानी रहेगी. धन की कमी के कारण किसी महत्त्वपूर्ण कार्य में विघ्न आएंगे. आज आपको कोई भी उधार देने में असमर्थता दिखाएगा. सामाजिक एवं पारिवारिक वातावरण में पहले से सुधार आएगा लेकिन वर्तमान स्थिति के लिए सहायक नहीं बनेगा. घर के बुजुर्गो के साथ कुछ समय अवश्य बिताएं उचित मार्गदर्शन मिलेगा.
🌹-तुला राशि
उपाय- ॐनमः शिवाय नमः
आज के दिन मिला जुला रहेगा. निवेश के लिए आज के दिन अनुकूल नहीं रहेगा. अधिक कंजूसी करने पर भी खर्चो पर नियंत्रण नहीं रख सकेंगे. धन को लेकर आज किसी से विवाद भी हो सकता है परन्तु संबंधो से ज्यादा धन को महत्त्व ना दे अन्यथा अकेले पड़ सकते है. परिवार अथवा कार्य क्षेत्र पर भी विरोध का सामना करना पड़ेगा. कार्यो में थोड़े प्रयत्न के बाद सफलता मिल जाएगी. पारिवारिक वातावरण आवश्यकताओ की पूर्ति ना होने पर अशान्त बनेगा. आज आप धार्मिक कार्यो में भी स्वार्थ से भाग लेंगे. संतान के कारण परेशानी हो सकती है.
🌹-वृश्चिक राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज का दिन आपको व्यवसाय से लाभ दिलाएगा एक से अधिक कार्यो में निवेश करने से लाभ की संभावना अधिक रहेगी परन्तु जल्दबाजी न करें अन्यथा हानि भी हो सकती है. नए कार्य की रूप रेखा अवश्य बनाएं पर आरम्भ करने के लिए थोड़ा और इन्तजार करें. धार्मिक कार्यो में रूचि लेंगे तंत्र-मंत्र के प्रयोग, ज्योतिष अथवा अन्य गूढ़ विषयो को जानने की लालसा बढ़ेगी. आज परिजनो से मन की कोई बात न छुपाएं अन्यथा आने वाले समय में इसकी ग्लानि होगी. संताने आपके अनुसार व्यवहार करेंगी. मानसिक शांति मिलेगी.
🌹-धनु राशि
उपाय- ॐ क्लीम रामाय नमः
आज के दिन आप अपनी योजनाओं को साकार रूप दे पाएंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभदायक रहेगा फिर भी आज किसी को उधार देने से बचे वापसी में परेशानी होगी. व्यवसाय में आकस्मिक लाभ रोमांचित करेगा. आलस्य भी रहने के कारण कार्य विलम्ब से शुरू और पूर्ण होंगे. सामाजिक कार्यो के पीछे धन खर्च होगा पारिवारिक आयवश्यक वस्तुओ पर भी खर्च रहेगा. स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा केवल आंखों सम्बंधित शिकायत रह सकती है. घर में अविवाहितो के रिश्ते की बात चलेगी परन्तु पक्की होने में संदेह रहेगा. घरेलु शांति बनी रहेगी.
🌹-मकर राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन आपको आश्चर्यजनक फल प्राप्त होंगे जहां से उम्मीद नहीं होगी वहां से भी धन लाभ होगा. परन्तु लोभी प्रवृति के कारण घर एवं बाहर के लोग आंतरिक रूप से आपसे परेशान रह सकते हैं, व्यवहारिक रूप से इसका प्रदर्शन नहीं करेंगे. आज पारिवारिक आवश्यकताओ को ध्यान में रख कर दिनचर्या सुनिश्चित करें. नौकरी पेशा जातक दिन के आरम्भ में कार्य बोझ कम रहने से थोड़ा राहत महसूस करेंगे परन्तु दोपहर के बाद आकस्मिक कार्य आने से व्यस्तता बढ़ेगी. धन सम्बंधित कार्य अंत समय में टालने पड़ सकते है. घर के बुजुर्गो की दया दृष्टि आज भी बनी रहेगी लेकिन इनकी मनमानी से परेशानी भी होगी.
🌹-कुंभ राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज का दिन मिश्रित रहेगा. चिड़चिड़ा रहने से मामूली बातो पर अकारण ही झगड़ा करेंगे. कार्य क्षेत्र पर आज अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है व्यवहार में रूखापन रहने से लोग आपसे कटने लगेंगे. व्यापारी वर्ग व्यवसाय की बिक्री को लेकर चिंतित रहेंगे. पुराने अनुबंध समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे. पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा बीच-बीच में मतभेद उभरने से सदस्यों में बोल-चाल बंद हो सकती है. धैर्य से समय व्यतीत करें धन की आमद न्यून रहेगी.
🌹-मीन राशि
ॐ नमः शिवाय नमः
आपका दिन आज भी लाभदायक रहेगा .आज वाणी पर नियंत्रण रखें. लोग आपको किसी ना किसी कारण क्रोध दिलाएंगे परन्तु अपने काम से काम रखें. समय धन के साथ साथ मान सम्मान में भी वृद्धि करने वाला है. विदेशी व्यापार अथवा जमीन सम्बंधित कार्यो में अधिक लाभ की संभावना है. आकस्मिक यात्रा आने से जरूरी कार्य निरस्त करने पड़ सकते है. रिश्तेदारो के द्वारा लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मिथुन, तुला समेत इन राशियों के लिए मुश्किल भरा रहेगा आज का दिन, जानें मेष से मीन तक का भाग्यफल