Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 10 अक्टूबर 2024 गुरुवार का दिन (10 October 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज का दिन लाभदायक रहेगा. धर्म कर्म में रुचि जागृत होगी. दोपहर बाद जिस भी काम में हाथ लगाएंगे, वह थोड़ी-बहुत मेहनत के बाद सफल होगा. शैक्षणिक कार्य आसानी से पूरे होते रहेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. व्यापार और व्यवसाय में ध्यान देने से सफलता मिलेगी. बुरी संगति से बचें. नौकरी में सावधानीपूर्वक कार्य करें.
वृषभ राशि
आज का दिन शुभ रहेगा. धर्म-कर्म में आस्था रहेगी. महिलाएं शारीरिक रूप से कमजोरी का अनुभव करेंगी, फिर भी दैनिक कार्य बाधित नहीं होंगे. लाभ में आशातीत वृद्धि तय है, मगर नकारात्मक रुख न अपनाएं. किसी पुराने संकल्प को पूरा कर लेने का दिन है. निष्ठा से किया गया काम पराक्रम और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा. इच्छित कार्य सफल होंगे.
मिथुन राशि
आज का दिन लाभदायक़ रहेगा. पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा. व्यापार और नौकरी में स्थिति अच्छी रहेगी. आलस का त्याग करें. कार्यसिद्धि होने में देर नहीं लगेगी. स्वास्थ्य और आर्थिक लाभ उत्तम रहेगा. शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्य पर वार्ता होगी. लेन-देन में पारदर्शी रहें.
कर्क राशि
आज नौकरीपेशा लोग अधिकारी वर्ग से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे. कारोबारी काम में प्रगति बनती रहेगी. लेनदेन में आ रही बाधा दूर करने के प्रयास होंगे. धार्मिक कार्य में समय और धन व्यय होगा. अपना काम दूसरों के सहयोग से पूरा होगा. पुराने मित्र से मिलन होगा.
सिंह राशि
आज का दिन लाभदायक रहेगा. मेहमानों का आगमन होगा. राजकीय कार्यों से लाभ होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ होने के योग हैं. पुरानी गलती का पश्चाताप होगा. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. परिजनों का सहयोग और समन्वय काम आसान करेगा. कारोबारी काम में नया तालमेल और समन्वय बनने की उम्मीद है.
कन्या राशि
आज आर्थिक विषयों को लेकर किसी से बहस हो सकती है. जीवनसाथी या यार-दोस्तों के साथ साझे में किए जा रहे काम में लाभ मिलने की उम्मीद है. हित के काम में आ रही बाधा दोपहर बाद दूर हो जाएगी. काम आसानी से बनते चले जाएंगे. साथ ही आगे के लिए रास्ता भी बन जाएगा. कार्य सफल होंगे.
तुला राशि
आज की दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी. धन की आमद भी समय पर हो जाएगी. प्रसन्नता के साथ सभी जरूरी कार्य बनते नजर आएंगे. मनोरथ सिद्धि का योग है. सभा-गोष्ठियों में सम्मान मिलेगा. प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए कुछ सामाजिक कार्य संपन्न होंगे और व्यावसायिक प्रगति भी होगी. कई प्रकार के हर्ष उल्लास के बीच आनंददायक दिन रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य और जीवनस्तर में सुधार की उम्मीद है. सज्जनों का साथ रहेगा. कुछ कार्य भी सिद्ध होंगे. व्यर्थ की दौड़-भाग से यदि बचा जाए तो अच्छा है. प्रियजनों से समागम का अवसर मिलेगा. आय के अच्छे योग बनेंगे. संतान की उन्नति के योग हैं.
धनु राशि
आज का दिन बेहतर रहेगा. परोपकार की भावना रहेगी. आशा और उत्साह के कारण सक्रियता बढ़ेगी. आगे बढ़ने के अवसर लाभकारी सिद्ध होंगे. सभाओं में मान-सम्मान बढ़ेगा. धार्मिक आस्थाएं फलीभूत होंगी. माता पक्ष से विशेष लाभ होगा. आत्मचिंतन करें.
मकर राशि
आज के दिन सामाजिक आयोजनों में रुचि लेंगे. वाणी और व्यवहार में नरमी रखना बहुत जरूरी है. लेन-देन में आ रही बाधा दूर करने के प्रयास सफल होंगे. धार्मिक कार्य में समय और धन व्यय होगा. कारोबारी काम में बाधा बनी रहेगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. व्यापार में स्थिति नरम रहेगी. शुभ कार्यों की प्रवृत्ति बनेगी और शुभ समाचार भी मिलेंगे. संतोष रखने से सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि
आज का दिन मिलाजुला रहेगा. घर में मांगलिक आयोजन होंगे. वातावरण आत्मबल देनेवाला रहेगा. पूर्व नियोजित कार्यक्रम सरलता से संपन्न हो जाएंगे. जोखिम से दूर रहना ही बुद्धिमानी होगी. महत्त्वपूर्ण कार्य को समय पर बना लें तो अच्छा होगा. आशा और उत्साह के कारण सक्रियता बढ़ेगी. व्यापार से लाभ होगा.
मीन राशि
आज कुछ अतिरिक्त कार्य सौंपे जाएंगे. लापरवाह और आलसी स्वभाव के चलते शुरू में ये झंझट लगेंगे लेकिन कुछ समय बीतने पर इनमें आनंद आने लगेगा. अपने अधीनस्थ लोगों से कम सहयोग मिलेगा. बाहरी सहयोग की अपेक्षा रहेगी. विपरीत परिस्थितियों में भी हानि नहीं होगी. आवेश में आना आपके हित में नहीं होगा इसलिए व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज इन राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल