डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. राशिफल से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 10 नवंबर दिन शुक्रवार (10 November Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि (Aaj Ka Rashifal) के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है इसके बारे में जानते हैं. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन (Today Horoscope) कैसा रहेगा.
🌹--मेष राशि --🌹
उपाय--"ॐ दूं दुर्गायै नमः
आज आपके पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए. अटके कामों के बाबजूद बहार घूमना फिरना आपके दिलों -दिमाग़ पर छाया रहेगा. आज का दिन उठा पटक वाला रहेगा खर्च अनियंत्रित होंगे. दिन व्यावसायिक दृष्टिकोण से आपके लिए लाभदायक रहेगा. आज के दिन आप अपनी वाकपटुता और मीठी वाणी से लाभप्रद व्यापारिक सम्बंध विकसित कर सकेंगे. जो भविष्य के लिए भी हितकर रहेंगे. आज आप में वैचारिक निखार आएगा. परिजनों से सम्बन्ध मधुर रहेंगे. शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे. सांसारिक सुख सुविधाओं की वस्तुएं संकलित करने पर धन खर्च होगा. विवाहोत्सुकों के लिए योग्य साथी की तलाश पूरी हो सकती है. भाग्योदयकारक समय रहेगा.
🌹-वृष राशि -🌹
उपाय--"ॐ हं हनुमते नमः
आज का दिन पारिवारिक उलझने परेशान करेंगी धन लाभ के लिए अधिक इन्तजार करना पड़ेगा सहकर्मीयो एवं परिजनों से नम्रता से व्यवहार करें अन्यथा सारा कार्य खुद ही करना पड़ सकता है. आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से लोग आश्चर्य करेंगे. सामाजिक क्षेत्र से आय के नवीन साधन बनेंगे उच्चवर्ग के लोगो से लाभदायक जान-पहचान होगी. पारिवारिक जीवन में विषमताओं का अहसास होगा खर्च करने पर भी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी स्वयजनो से वैर विरोध रहेगा फिरभी गंभीर परिणाम नही होंगे. संध्या बाद स्थिति पक्ष में आने लगेगी.
🌹-मिथुन राशि -🌹
उपाय-""ॐ कलीं गोविन्दाय नमः
आज का दिन भी शारीरिक रूप से प्रतिकूल रहेगा. आकस्मिक दुर्घटना अथवा अन्य कारणों से शारीरिक कष्ट पहुँच सकता है. हाथ पैरों में भी शिथिलता रहेगी जिससे दैनिक कार्य कुछ प्रभावित रहेंगे. व्यावसायिक कार्यो में दौड़ धूप अधिक रहेगी इसका उचित लाभ विलंब से ही मिल सकेगा. पारिवारिक वातावरण अधिक भावुक रहेगा. घर के सदस्य आपसी परेशानी को समझेंगे फिर भी अधिक बोलने एवं क्रोध की आदत से बचें. आर्थिक रूप से दिन आकस्मिक खर्च वाला रहेगा संध्या बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी. स्त्री सुख मिलेगा.
🌹--कर्क राशि --🌹
उपाय-""ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः
आज का दिन लाभदायक रहेगा अकारण क्रोध से बचे अन्यथा लाभ के अवसर का फायदा कम मिलेगा. आपको पुराने परिश्रम का लाभ किसी न किसी रूप में अवश्य मिलेगा. आज व्यवहारिकता से बनाये सम्बन्धों से निकट भविष्य में लाभ की संभावनाएं बनेगी. व्यवसाय से भी मध्यान तक प्रचुर मात्रा में लाभ अर्जित कर पाएंगे. परन्तु आज नए कार्यो में निवेश ना करें अन्यथा रुकावट आ सकती है. घरेलु कार्यो में व्यस्तता रहेगी सुखोपभोग की वस्तुओ पर खर्च करना पड़ेगा. सामाजिक क्षेत्र पर पारिवारिक स्थिति और ज्यादा बेहतर बनेगी. वाणी एवं व्यवहार की मधुरता किसी को भी आसानी से प्रभावित करेगी. धार्मिक क्षेत्र की यात्रा होगी. सेहत सामान्य रहेगी.
🌹--सिंह राशि -🌹
उपाय-""ॐ सूर्य नारायणाय नमः
आज के दिन आप ना चाहकर भी व्यर्थ के झगड़ो में पड़ेंगे मन मे अहम की भावना गलती करने पर भी झुकने नही देगी. सेहत में भी उतार-चढ़ाव लगा रहेने से कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था फैलेगी. छाती में संक्रमण अथवा मासपेशियो में खिंचाव आने से पीड़ा होगी. जिम्मेदारी ठीक से नही संभालने पर बड़े लोग नाराज होंगे. धन लाभ की उम्मीद नही होने पर भी अचानक होने से आश्चर्यचकित होंगे. फिर भी खर्च आय की तुलना में अधिक ही रहेंगे. घर अथवा रिश्तेदारी मे पूजा पाठ के आयोजन में भाग ले सकते है. महिलाये जल्दबाजी में गलत निर्णय लेने से परेशान हो सकती है. लंबी यात्रा आज ना करें ठंडे प्रदार्थो से परहेज रखें.
🌹-कन्या राशि -🌹
उपाय-""ॐ कलीं केशवाय नमः
आप आज के दिन किसी बहुप्रतीक्षित कार्य को लेकर बेचैन रहेंगे अधूरे कार्य पूर्ण करने की जल्दी रहेगी जल्दबाजी में कुछ कार्य बिगड़ भी सकते है इसका ध्यान रखें. कार्य क्षेत्र पर अपनी गलती का गुस्सा अन्य व्यक्ति के ऊपर निकालने से गर्मा गर्मी बढ़ेगी फिर भी अधिकांश कार्य समय से थोड़ा आगे पीछे पूर्ण हो ही जायेंगे. धन लाभ की कामना संध्या के समय पूर्ण हो जायेगी लेकिन आशा से कुछ कम ही. नौकरी पेशा जातक आवश्यक कार्य से लंबे अवकाश का मन बना सकते है. धार्मिक कार्यो में भी विशेष रूचि लेंगे टोने टोटको पर प्रयोग कर सकते है. पारिवारिक वातावरण मध्यम रहेगा. अविवाहितो के लिए रिश्ते आएंगे.
🌹-तुला राशि -🌹
उपाय-""ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्"
आज भी मध्यान तक का समय गरमा गरमी वाला रहेगा आपके द्वारा किये कार्य सही दिशा में नही जाएंगे. लेकिन धैर्य धारण करने पर संध्या बाद उम्मीद से अधिक लाभ कमा सकते है. आपकी दिनचर्या धीमी ही रहेगी प्रत्येक कार्य धीमी गति से करेंगे जिस कारण लोगो से आलोचना सुननी पड़ेगी. आज आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा घरेलू सुख के साधन एवं मौज शौक पर केवल दिखावे के लिए खर्च करेंगे जिससे बाद में आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. घर मे किसी ना किसी से रूठना मनना चलता रहेगा फिर भी स्थिति किसी बुजुर्ग के दखल से गंभीर नही बनेगी. महिलाओ में आत्मबल अधिक रहेगा लेकिन ईर्ष्या के कारण कार्य मे गड़बड़ करेंगी.
🌹--वृश्चिक राशि -🌹
उपाय-""ॐ श्री गणेशाय नमः
आज मध्यान तक स्थिति आपके पकड़ में रहेगी इसके बाद पुरानी बात को लेकर किसी से झगड़ा होने पर मानसिक अशांति बनेगी. आप सभी कार्यो को देख परख कर ही करेंगे फिर भी कार्य सफलता में विलंब अथवा कार्य हानि होगी. मन के नकारात्मक भाव शारीरिक एवं मानसिक रूप से विचलित करेंगे. आपके अंदर विवेकि भरा रहेगा भले-बुरे का पूर्व ज्ञान भी कर सकेंगे इसके बावजूद मन अनैतिक कार्यो में भटक सकता है. सामाजिक क्षेत्र एवं घर मे धैर्य का परिचय दें किसी की बातों पर शीघ्र प्रतिक्रिया माहौल खराब करेगी. महिला वर्ग अतिआत्मविश्वास की भावना से ग्रस्त रहेंगी जिससे मान भंग के प्रसंग बन सकते है.
🌹-धनु राशि -🌹
-उपाय--ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
आज के दिन का पूर्वार्ध कुछ ख़ास नहीं रहेगा दैनिक कार्य सामान्य गति से चलते रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर विलम्ब के कारण व्यवसाय की गति धीमी रहेगी. अधूरे कार्य आज भी लटके रहने की संभावना है. मध्यान के बाद का समय कार्यो से मन भटकायेंगा. आज आप स्वयं को छोड़ इधर-उधर की बातों में ज्यादा रूचि लेंगे लेकिन किसी को बिना मांगे सलाह ना दे अन्यथा सम्मान में कमी आ सकती है दो पक्षो में सुलह कराने में भी आपकी महत्त्वपूर्ण भागीदारी रह सकती है. विरोधी शांत रहेंगे. धन लाभ आज चाह कर भी आशा के अनुकूल नहीं रहेगा. मन बहलाने के लिये अनैतिक कर्म भी कर सकते है.
🌹-मकर राशि -🌹
उपाय-"ॐ कलीं कृष्णाय नमः
आज के दिन आप स्वयं को अन्य लोगो से श्रेष्ठ आंकेंगे मनमाना व्यवहार करने से आस पास रहने वालों को असुविधा होगी व्यर्थ की बहस भी होगी. घर एवं बाहर आज संतुलित व्यवहार रखें लोग आपकी सही बातों को भी गलत बना कर विवाद खड़ा करेंगे. सेहत आज ठीक रहेगी लेकिन कलह-क्लेश के कारण मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे. जिस भी कार्य का मन बनाएंगे उसमे कोई ना कोई व्यवधान आने से मन खिन्न होगा. धन संबंधित लेन-देन में स्पष्टता रखें लिख कर ही करें भूल होने की आशंका है. आकस्मिक यात्रा हो सकती है. जोड़ तोड़ की नीति से धन लाभ होगा.
🌹-कुंभ राशि -🌹
उपाय-"ॐ श्री जानकी पतये नमः
आज भी मध्यान तक व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन नतीजा निराशाजनक ही रहेगा जिस भी कार्य को करने का प्रयास करेंगे उसमे ही विलंब के साथ कुछ ना कुछ कमी रहेगी. सहकर्मी भी आपके ऊपर छींटाकशी करेंगे जिससे माहौल गरम रहेगा. आपकी विचारधारा किसी से भी मेल नही खायेगी जिस कारण अन्य लोगो से तालमेल बैठाने में असुविधा रहेगी. घर मे भी भाई बंधुओ से वैचारिक मतभेद के चलते कलह होगी. किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य मे निवेश ना करें हानि की संभावना अधिक है लेकिन मेहनत में कमी ना करे संध्या से स्थिति सुधरने लगेगी रुके कार्य मे गति आने पर लाभ की संभावना भी बनेगी.
🌹--मीन राशि-🌹
उपाय-"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय जय श्री राधे राधे राधे"
आज का दिन आपको राज समाज से लाभ के साथ-सातः मान-सम्मान भी दिलाएगा. कारोबारी लोग रुके हुए कार्य सहायता मिलने से पूर्ण कर सकेंगे. प्रतिस्पर्धा भी कम रहने से लाभ के आसार बढ़ेंगे. लेन-देन के व्यवहारों से भी निश्चित समय पर धन लाभ हो सकेगा. दाम्पत्य जीवन मे खुशियां बढ़ेंगी. सुख के साधनों की वृद्धि पर खर्च करेंगे. सामाजिक जीवन मे आज आप धनी व्यक्तियों जैसी पहचान बनाएंगे. किसी मांगलिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थिति देंगे. महिला वर्ग भी आज महात्त्वकांक्षाओ की पूर्ति होने पर उत्साहित रहेंगी. जननेंद्रित संबंधित समस्या रह सकती है पानी अधिक पियें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
शुक्रवार को इन राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, यहां पढ़ें आज का राशिफल