वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है और ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशियों के जातक के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जाना जा सकता है. आज 10 फरवरी 2024, शनिवार का दिन (10 February) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का (Today Horoscope) का दिन कैसा रहेगा.
🌹-मेष राशि - उपाय-"ॐ सों सोमाय नमः"
आज परिवार में अनुकूल वातावरण बनेगा.यात्रा मनोरंजक रहेगी. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. मनपसंद भोजन की प्राप्ति संभव है. पारिवारिक सदस्यों के साथ आनंदायक समय व्यतीत होगा. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.
🌹-वृषभ राशि-- उपाय-"ॐ सों सोमाय नम:"
आज स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. कार्य करते समय लापरवाही न करें. बनते कामों में बाधा हो सकती है. विवाद से बचें. काम में मन नहीं लगेगा. किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं. विवेक का प्रयोग करें. आय बनी रहेगी. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. व्यापार ठीक चलेगा.
🌹-मिथुन राशि-उपाय-" ॐ बुं बुधाय नम:"
आज घर-परिवार की चिंता रहेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी. बाहर जाने का मन बनेगा. भाईयों से मतभेद दूर होंगे. व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. संतान पक्ष से खुशियां प्राप्त होंगी.
🌹-कर्क राशि -उपाय-"ॐ कें केतवे नम:"
आज उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. कोई नया बड़ा काम करने की योजना बनेगी. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा. भ्रम की स्थिति बन सकती है. बुद्धि का प्रयोग करें. लाभ में वृद्धि होगी. समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा.
🌹-सिंह राशि -उपाय-" ॐ ह्रीं सूर्याय नम:"
आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा. पूजा-पाठ में मन लगेगा. तीर्थदर्शन हो सकते हैं. विवेक का प्रयोग करें, लाभ होगा. अपनों के साथ अच्छा समय बीतेगा. विरोध होगा. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. झंझटों में न पड़ें. जल्दबाजी से हानि होगी. आलस्य हावी रहेगा.
🌹कन्या राशि- उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नम:'
आज घर-परिवार के साथ आराम तथा मनोरंजन के साथ समय व्यतीत होगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यापार मनोनुकूल चलेगा. योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. विरोध होगा. काम करते समय लापरवाही न करें. चोट लग सकती है. थकान तथा कमजोरी महसूस होगी. का सहयोग प्राप्त होगा.
🌹-तुला राशि -उपाय-"ॐ शुं शुक्राय नम:'
आज सामाजिक कार्यों में मन लगेगा. दूसरों की सहायता कर पाएंगे. मान-सम्मान मिलेगा. रुके कार्यों में गति आएगी. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. व्यापार ठीक चलेगा. मनोरंजक यात्रा हो सकती है. अपनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. घर-बाहर सुख-शांति रहेगी. झंझटों में न पड़ें. ईर्ष्यालु सक्रिय रहेंगे.
🌹-वृश्चिक राशि --उपाय-"ॐ अं अंगारकाय नम:"
आज रोजगार में वृद्धि होगी .लेन-देन में जल्दबाजी न करें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा. भूमि व भवन संबंधी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा. बड़ा काम करने का मन बनेगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. आय में वृद्धि होगी.
🌹-धनु राशि - उपाय-"ॐ बृं बृहस्पतये नम:"
आज आप यात्रा कर सकता है. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा.यात्रा मनोरंजक रहेगी. किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा. व्यावसायिक साझेदार पूर्ण सहयोग करेंगे. कोई नया उपक्रम प्रारंभ करने का मन बनेगा. सेहत का ध्यान रखें. वरिष्ठजनों की सलाह काम आएगी . आय बनी रहेगी. हर कार्य बेहतर होगा. प्रमाद न करें.
🌹-मकर राशि -उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नम:'
आज अनावश्यक जोखिम न लें. किसी भी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. फालतू खर्च होगा. पुराना रोग उभर सकता है. सेहत को प्राथमिकता दें. लेन-देन में जल्दबाजी से हानि होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. महत्वपूर्ण निर्णय लेने का समय नहीं है. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यापार मनोनुकूल चलेगा.
🌹-कुंभ राशि- उपाय-"ॐ शं शनैश्चराय नम:'
आज निवेश में जल्द बाजी न करें .यात्रा की योजना बनेगी. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. आय में वृद्धि होगी. बिगड़े काम बनेंगे. प्रसन्नता रहेगी. अपनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, ध्यान रखें. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. प्रमाद न करें.
🌹-मीन राशि - उपाय-"ॐ सों सोमाय नमः""
आज का दिन आपके लिए अनुकूल नहीं रहेगी .वाणी पर नियंत्रण रखें.बुरी सूचना मिल सकती है. मेहनत अधिक होगी. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. आय में कमी रहेगी. नकारात्मकता बढ़ेगी. विवाद से क्लेश होगा. जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. अनावश्यक परेशानी खड़ी हो सकती है. दूसरों की बातों में न आएं. धैर्य रखें, समय सुधरेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मिथुन और सिंह राशि वालों को व्यापार में होगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल